प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है. एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि सोनाली ने बुधवार शाम, 27 नवंबर 2024 को सांताक्रूज के सूर्या अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं. वहीं फैंस कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
आशीष सजनानी ने शेयर की थी वीडियो
इस बीच सोनाली के पति आशीष सजनानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डिलीवरी रूम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बच्चे के जन्म के बाद वहीं डांस कर रहे हैं.बैकग्राउंड में बच्चे की आवाज भी आ रही है.इस वीडियो को शेयर करते हुए आशीष ने लिखा, 'हमारा बेबी आ गया है'.
अगस्त में सोनाली सहगल ने की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
आपको बता दें इस साल की शुरुआत में अगस्त में सोनाली सहगल ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. पिछले साल जून में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अशेष एल सजनानी से शादी करने वाली सोनाली ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर करके बताया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. पहली तस्वीर में सोनाली चिप्स और चॉकलेट खाते हुए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ, आशीष एक हाथ में बीयर की बोतल और दूसरे हाथ में बच्चे के दूध का सिपर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता भी नजर आ रहा है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बीयर की बोतलों से लेकर बच्चों की बोतलों तक. आशीष की जिंदगी बदलने वाली है! जहां तक मेरी बात है, कुछ चीजें वैसी ही रहती हैं. पहले एक के लिए खाती थी. अब दो के लिए खा रही हूं."
जून 2023 में सोनाली ने की थी आशीष से शादी
बता दें कि सोनाली सहगल और आशीष ने पिछले साल 7 जून 2023 को मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट में एक गुरुद्वारे में शादी की थी. सोनाली की शादी में कई टीवी और फिल्मी सितारे शामिल हुए थे जिनमें कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, निर्देशक लव रंजन, शमा सिकंदर, मंदिरा बेदी और राय लक्ष्मी शामिल थीं. मंदिरा के अलावा टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए
सोनाली सहगल का करियर
सोनाली सहगल ने साल 2011 में लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा में अपनी भूमिका से प्रसिद्धि पाई. फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले, वह एक रैंप मॉडल थीं और मिस इंडिया वर्ल्डवाइड कंटेस्टेंट में भाग ले चुकी थीं. प्यार का पंचनामा में दिखाई देने के बाद सोनाली हाई जैक, ईशा दा रोग और जय मम्मी दी जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.
Read More
Shilpa Shetty और Raj Kundra के घर और दफ्तरों में ED ने मारा छापा
दिलजीत से फैन ने मांगी कॉन्सर्ट की टिकट, सिंगर ने पूरी की ख्वाहिश
Abhishek Bachchan ने अपने माता-पिता से तुलना करने पर दिया रिएक्शन
रश्मिका मंदाना ने दिया 'Pushpa 3' का हिंट, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट