Advertisment

AR Rahman को लेकर बोले Sonu Nigam, कहा- ‘वो किसी संग घुलते-मिलते नहीं’

ताजा खबर: सोनू निगम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में संगीतकार ए.आर.रहमान के बारे में बात की. बातचीत के दौरान सोनू ने कहा कि उन्हें लोगों से ज्यादा मिलना-जुलना पसंद नहीं है.

New Update
Sonu Nigam AR Rahman
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम न केवल अपने गानों के लिए बल्कि अपनी बेबाक राय के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने संगीतकार ए.आर.रहमान के साथ भी काम किया है. इस बीच सोनू निगम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में संगीतकार ए.आर.रहमान के बारे में बात की. बातचीत के दौरान सोनू ने कहा कि उन्हें लोगों से ज्यादा मिलना-जुलना पसंद नहीं है.

एआर रहमान को लेकर बोले सोनू निगम 

फ्रेंडली नहीं ए आर रहमान, बस अपने काम पर रखते हैं फोकस', बोले सोनू निगम - sonu  nigam says AR Rahman is not a friendly person does not let anyone come close

दरअसल, सोनू निगम ने एआर रहमान और उनके सहकर्मियों के साथ व्यवहार के तरीके के बारे में खुलकर बात की. सोनू निगम ने कहा, "रहमान बहुत कम ही किसी से मिलते-जुलते हैं. वह रिश्ते बनाने में यकीन नहीं रखते. मैंने उन्हें हमेशा अपने काम में ही व्यस्त देखा है. उन्होंने किसी से ज़्यादा दोस्ती नहीं की है. हो सकता है कि वह अपने पुराने दोस्तों से थोड़ा दोस्ताना व्यवहार करते हों, लेकिन वह दूसरों से ऐसा नहीं करते, वह कम बोलते हैं".

सोनू निगम ने शेयर की ये बात

AR Rahman ने जब 'गुजारिश' के लिए Sonu Nigam से मांगी थी माफी, दिलचस्प है ये  किस्सा - AR Rahman apologized to Sonu Nigam for ghajini movie song Guzaarish

अपनी बात को जारी रखते हुए सोनू निगम ने आगे कहा, "शायद, वह अपने पुराने दोस्तों के सामने खुल जाता है, जो उन्हें दिलीप के नाम से जानते हैं. लेकिन मैंने उन्हें किसी के साथ खुलते या किसी से कोई रिश्ता रखते नहीं देखे. वह मिलनसार व्यक्ति नहीं है. वह बस अपने काम में लगे रहते है".

सोनू निगम ने कही ये बात

जानिए स‍िंगर 'सोनू निगम' पर क्यों भड़के लोग? आखिर सोशल मीड‍िया पर क्यों मचा  हंगामा!

वहीं अपने यूएस टूर के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने खुलासा किया कि एआर रहमान हमेशा गपशप से दूर रहते हैं और उन्हें नहीं पता कि इसमें कैसे शामिल होना है. उन्होंने कहा, "वह अपना काम और अपनी प्रार्थना करते हैं. वह किसी के साथ बुरा व्यवहार नहीं करते. वह किसी का दिल नहीं दुखाते. वह किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते. वह इन सब से अलग है. वह अपने परिवार से जुड़ा हुआ होगा, लेकिन मैंने उसे दूसरों के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार करते नहीं देखा. वह किसी को भी अपने करीब नहीं आने देते. ऐसा ही होना चाहिए".

ए.आर. रहमान और सायरा बानो ने जारी किया था बयान

आपको बता दें ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने मंगलवार,19 नवंबर 2024  को अलग होने की घोषणा की. वहीं सायरा की वकील वंदना शाह ने ए.आर. रहमान और सायरा बानो के अलग होने के निर्णय पर एक बयान जारी किया. वहीं जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, "श्रीमती सायरा और उनके पति प्रसिद्ध संगीतकार अल्लाहरक्का रहमान (ए.आर. रहमान) की ओर से और उनके निर्देश पर, वंदना शाह और एसोसिएट्स जोड़े के अलग होने के निर्णय के संबंध में निम्नलिखित बयान जारी करते हैं. शादी के कई सालों बाद, श्रीमती सायरा और उनके पति श्री ए.आर. रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है. यह निर्णय उनके रिश्ते में आए भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है. एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे कोई भी पक्ष इस समय पाटने में सक्षम नहीं है. श्रीमती सायरा और उनके पति श्री ए.आर. रहमान ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने यह निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है. श्रीमती सायरा और उनके पति श्री ए.आर. रहमान इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जनता से गोपनीयता और समझदारी का अनुरोध करते हैं, क्योंकि वे अपने जीवन के इस कठिन अध्याय से गुजर रहे हैं.”

Read More

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द

Kangana Ranaut को लेकर बोले Sonu Sood, कहा-'ये उनकी मुर्खता है'

ऋतिक रोशन की वॉर 2, लाहौर 1947 और रजनीकांत की कुली से होगी भिड़ंत

निर्माता Pritish Nandy के निधन पर करीना समेत कई स्टार्स ने जताया शोक

Advertisment
Latest Stories