/mayapuri/media/media_files/efnoFfH8BGKUw4MglZQv.jpg)
ताजा खबर:बॉलीवुड से हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कलेक्शन के मामले में भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है विशेष रूप से, 'स्त्री 2' ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ 2' के हिंदी कलेक्शन को पछाड़ते हुए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है श्रद्धा कपूर की यह फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आई है, इसका अंदाजा इसके शानदार कलेक्शन से लगाया जा सकता है आइए जानें कि 'स्त्री 2' ने कैसे यह उपलब्धि हासिल की और आगे इस फिल्म से क्या उम्मीदें की जा सकती हैं
'स्त्री 2' का धुआंधार कलेक्शन
'स्त्री 2' की कहानी ने दर्शकों को पहले ही हफ्ते से बांध कर रखा फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो एक शानदार शुरुआत थी इसके बाद वीकेंड के दौरान फिल्म का कलेक्शन और भी तेज़ी से बढ़ा, और पहले हफ्ते के अंत तक यह आंकड़ा 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया 'स्त्री 2' का हिंदी वर्जन अकेले ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है,केजीएफ 2' के हिंदी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया बता दे केजीएफ 2' ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताह में हिंदी भाषा में शानदार कलेक्शन किया था फिल्म ने पहले वीकेंड में ही लगभग ₹200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था, और पहले सप्ताह के अंत तक कुल मिलाकर करीब ₹250-275 करोड़ के आसपास की कमाई की थी जिससे यह साबित हो गया कि फिल्म का कंटेंट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है इससे पहले, 'केजीएफ 2' का हिंदी वर्जन भी बड़े पैमाने पर सफल रहा था और उसने 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था लेकिन 'स्त्री 2' ने अपने खास कंसेप्ट और बेहतरीन कहानी के साथ 'केजीएफ 2' के इस रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है साथ ही 'स्त्री 2' की यूनिक कहानी और हॉरर के साथ कॉमेडी का नया अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया इसके विपरीत, 'केजीएफ 2' एक्शन और ड्रामा पर केंद्रित थी। 'स्त्री 2' का यह नया कॉन्सेप्ट दर्शकों के लिए ताजगीभरा साबित हुआ
श्रद्धा कपूर और फिल्म की स्टार कास्ट का जादू
फिल्म में श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका ने दर्शकों को खासा आकर्षित किया है श्रद्धा ने अपने किरदार को जिस तरह से निभाया है, वह प्रशंसा का पात्र है फिल्म में उनके अभिनय की सादगी और भूतिया कहानी में उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को अपनी सीटों पर बांधे रखा,फिल्म की स्टार कास्ट में पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट अभिनय से फिल्म को सक्सेस तक पहुंचाया खासकर पंकज त्रिपाठी के कॉमेडी और सीरियस किरदार के बीच तालमेल ने फिल्म में जान डाल दी है
ReadMore
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म