Advertisment

Rupali Ganguly संग अनबन पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी 'हम इस बात पर झगड़ रहे थे...’

ताजा खबर: sudhanshu pandey ने पॉपुलर डेली सोप अनुपमा (Anupama) में वनराज शाह का किरदार निभाया था. चार साल तक निगेटिव किरदार निभाने के बाद उन्होंने पिछले साल शो छोड़ दिया था.

New Update
rupali-ganguly
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: सुधांशु पांडे (sudhanshu pandey) ने पॉपुलर डेली सोप अनुपमा (Anupama) में वनराज शाह का किरदार निभाया था. चार साल तक निगेटिव किरदार निभाने के बाद उन्होंने पिछले साल शो छोड़ दिया था. सुधांशु पांडे के शो से अचानक बाहर होने की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया था. उस वक्त चर्चा थी कि शायद सुधांशु ने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से झगड़े की वजह से अचानक शो छोड़ दिया है.पिछले कुछ समय में रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा से कई मशहूर एक्टर बाहर हो चुके हैं.अफवाहों की मानें तो सेट पर उनकी रुपाली से बनती नहीं थी. जब सुधांशु पांडे ने शो छोड़ा था, तब भी ऐसी ही खबरें आई थीं. कहा जा रहा था कि सेट पर उनकी और रुपाली की बनती नहीं थी. हालांकि अब सुधांशु ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

रुपाली से लड़ाई पर बोले 'वनराज शाह'

Sudhandhu Pandey

सुधांशु पांडे ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रुपाली गांगुली से लड़ाई और बॉन्डिंग की खबरों पर बात की है. मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा, "भले ही कई कहानियां घूम रही हों, लेकिन मैंने जो भी कहा वो मेरी कहानी का हिस्सा था और वो 100 प्रतिशत सच था. कहानियों का वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता, इसलिए उन पर यकीन न करें. सब ठीक है."

अब रूपाली के साथ कैसा रिश्ता है?

Sudhanshu Pandey

सुधांशु पांडे ने बताया कि अनुपमा (Show Anupama) में उनके चार साल कैसे बीते और क्या वो रूपाली के संपर्क में हैं या नहीं. एक्टर के मुताबिक, "चार साल शानदार रहे. मैं पूरी जिंदगी अनुपमा का हिस्सा बनकर खुश रहूंगा. रूपाली के साथ समीकरण ठीक है. मैं हाल ही में उनसे चैट कर रहा था. उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर किसी बात को लेकर मैसेज किया और हम इस बात को लेकर झगड़ रहे थे. तो सब ठीक है."पिछले साल अगस्त में सुधांशु पांडे ने अनुपमा से बाहर होने की घोषणा की थी. उन्होंने इस बारे में कहा था कि वो नहीं चाहते थे कि उनके जाने की खबर फैंस को सोर्स से मिले. वो खुद अपने फैंस को अनुपमा से बाहर होने की जानकारी देना चाहते थे.

सीरियल के बारे में

Sudhanshu Pandey

"अनुपमा" स्टार प्लस का एक लोकप्रिय टीवी शो है, जो एक साधारण गृहिणी अनुपमा की जिंदगी के संघर्ष और आत्मनिर्भर बनने की कहानी को दर्शाता है. इस शो में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली निभा रही हैं, जो अपने परिवार के लिए हमेशा त्याग करती है, लेकिन उसे कभी उसका सम्मान नहीं मिलता. उसकी शादी वनराज शाह (सुधांशु पांडे) से होती है, जो उसे कभी महत्व नहीं देता और काव्या (मदालसा शर्मा) के साथ अफेयर में रहता है. जब अनुपमा को इस सच्चाई का पता चलता है, तो वह अपने आत्मसम्मान के लिए खड़ी होती है और अपनी नई जिंदगी शुरू करती है.

Anupamaa actor Sudhanshu Pandey

इसी दौरान उसकी जिंदगी में अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) आता है, जो न सिर्फ उसे आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि उसकी हर मुश्किल में उसका साथ भी देता है. यह शो महिलाओं के सशक्तिकरण, पारिवारिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा देता है. अनुपमा का किरदार हर महिला के संघर्ष और सफलता की कहानी को दर्शाता है, जिससे दर्शक खुद को जोड़कर देखते हैं. वर्तमान में शो की कहानी अनुपमा के अमेरिका जाने और उसके जीवन में आने वाले नए बदलावों पर केंद्रित है, जिससे दर्शकों की रुचि और भी बढ़ गई है.

Read More

14 साल बाद Hrithik Roshan ने Farhan Akhtar से लिया किस बात का बदला, जाने यहां

Sanam Teri Kasam 2: फिल्म के सीक्वल के लिए Mawra Hocane को किया गया अप्रोच? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

फोन वॉलपेपर में दिखा Shraddha Kapoor और Rahul Mody का रोमांटिक अंदाज़, फैंस बोले- 'जल्द होगी शादी'

Alia Bhatt ने Alpha में अपने किरदार को क्यों बताया बेस्ट, जाने यहां

Advertisment
Latest Stories