Advertisment

Sunil Pal के किडनैपर्स पर यूपी पुलिस ने रखा 25-25 हजार का इनाम

ताजा खबर: सुनील पाल अपहरण मामले में फरार पांच आरोपियों में से प्रत्येक पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है. बता दें 2 दिसंबर को सुनील पाल का अपहरण किया गया था. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
sunill pal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने मशहूर कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल के अपहरण मामले में सख्त कार्रवाई की है. वहीं अब उत्तर प्रदेश के मेरठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी शेयर कि है कि सुनील पाल अपहरण मामले में फरार पांच आरोपियों में से प्रत्येक पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है. बता दें 2 दिसंबर को सुनील पाल का अपहरण किया गया था. 

सुनील पाल के अपहरण पर मेरठ पुलिस

कहां हैं कॉमेडियन सुनील पाल? पत्नी पहुंचीं थाने... गुमशुदगी, अपहरण या  पब्लिसिटी स्टंट? | Actor comedian Sunil pal Wife Santa Cruze Police station  missing complaint

आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने पीटीआई को बताया कि फरार लोगों में लवी पाल उर्फ ​​सुशांत उर्फ ​​हिमांशु, आकाश उर्फ ​​गोला उर्फ ​​दीपेंद्र, शिवा, अंकित उर्फ ​​पहाड़ी और शुभम शामिल हैं. वहीं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा, "पांचों को वांछित घोषित किया गया है और उन्हें पकड़ने और गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में मुठभेड़ के बाद मेरठ पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था".

सुनील पाल ने सीएम योगी का किया आभार व्यक्त

Sunil Pal berterima kasih kepada UP CM Yogi Adityanath atas bantuannya  setelah insiden penculikan Meerut dan memuji Polisi UP yang telah  menyelesaikan kasus ini (Tonton Video) | Kabargayo

आपको बता दें सुनील पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि नेता राज्य के मुख्यमंत्री बने रहें. “नमस्कार दोस्तों, मैं सुनील पाल हूं. जैसा कि पूरा देश जानता है कि 2 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास एक अपहरण की घटना में मैं शामिल था, जैसा कि आपने सुना होगा. हालांकि, मैं हमारे योगी और यूपी सरकार का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके मार्गदर्शन में मेरठ पुलिस और यूपी पुलिस ने बहादुरी से इस मामले को संभाला और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की."

अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल रही है- सुनील पाल

गायब नहीं किडनैप हुए थे कॉमेडियन Sunil Pal? पत्नी ने की थी शिकायत, प्रेस  कॉन्फ्रेंस में करेंगे खुलासा was comedian sunil pal kidnapped he will  reveal matter in a press conference ...

इसके बाद सुनील पाल ने शेयर किया कि “मुठभेड़ में से एक को टकराव के दौरान पैर में गोली लगी थी और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि अपहरण में कौन-कौन शामिल थे. भगवान न करे कि ऐसी स्थिति किसी के सामने आए और ऐसा कैसे हो सकता है जब यूपी में योगी सरकार है? योगी जी, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सीएम बने रहें और ऐसे ही काम करते रहें. सत्यमेव जयते".

सुनील पाल का अपहरण का मामला

फेक ऑडियो क्लिप और धमकियां, सुनील पाल ने दी सफाई

सुनील पाल को कथित तौर पर 2 दिसंबर को एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बहाने बुलाया गया था और उसका अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने उसे करीब 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा और 8 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद ही उसे छोड़ा. इसके बाद सुनील की पत्नी सरिता ने मुंबई में जीरो एफआईआर दर्ज कराई, जिसे बाद में मेरठ के लाल कुर्ती पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया और स्थानीय पुलिस ने दावों की जांच शुरू कर दी.

 

Advertisment
Latest Stories