Advertisment

‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद बढ़ी Sunny Deol की डिमांड, 'Jaat' फिल्म के लिए वसूली मोटी फीस!

ताजा खबर: अगर वापसी होनी है तो सनी देओल जैसी होनी चाहिए, वरना नहीं होनी चाहिए, ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. 90 के दशक के मशहूर एक्टर की साल 2023 में गदर 2

New Update
Sunny Deol's demand increased after the success of 'Gadar 2', charged huge fees for the film 'Jaat'!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: अगर वापसी होनी है तो सनी देओल जैसी होनी चाहिए, वरना नहीं होनी चाहिए, ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. 90 के दशक के मशहूर एक्टर की साल 2023 में गदर 2 के साथ वापसी ने कहीं न कहीं बॉलीवुड के तीनों खानों के सिंहासन को हिला दिया है. देर से ही सही, लेकिन सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने दर्शकों की नब्ज पकड़ ली है और अब वो एक और धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम है 'जाट'.अप्रैल में रिलीज हो रही 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन गदर 2 के बाद सनी देओल ने अपनी डिमांड जरूर बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जाट' के लिए सनी देओल ने मेकर्स की जेब ढीली कर दी है और अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए अच्छी फीस ली है.

 जाट मूवी का ट्रेलर

'जाट' के लिए सनी देओल ने कितनी फीस ली?

sunny deol in jaat

सनी देओल की फिल्म 'जाट' को पुष्पा 2 के मेकर्स ने ही प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सनी देओल (Jaat Cast Fees) के अलावा रणदीप हुड्डा विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा छावा में कवि कलश का किरदार निभाने वाले विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल (Jaat | Sunny Deol ) ने फिल्म गदर 2 के लिए करीब 20 करोड़ रुपए चार्ज किए थे, लेकिन फिल्म जाट के लिए उन्होंने अपनी फीस (Sunny Deol fees Jaat ) दोगुनी कर दी है.एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल ने गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.

सिनेमाघरों में कब आएगी 'जाट'? ( "JAAT" TRAILER)

सनी देओल (suuny deol film jaat) और रणदीप हुड्डा अभिनीत यह फिल्म 'सिकंदर' के 11 दिन बाद यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जाट का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज हुआ था, जिसे महज पांच दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस को यकीन हो गया था कि जाट सनी देओल के करियर की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. इस फिल्म को साउथ की एक बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बना रही है और फिल्म में कई साउथ स्टार्स हैं, इसलिए 'जाट' को हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया जा सकता है. जाट के बाद सनी देओल बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.

Read More

Bigg Boss से लेकर बॉलीवुड तक: Shefali Bagga और Sohail Khan की कथित लव स्टोरी चर्चा में

Vijay Varma से ब्रेकअप के बाद Tamannaah Bhatia का छलका दर्द? कहा "कोई सहारा मिल.... "

रेड ड्रेस में Sonali Raut ने बिखेरा हुस्न का जादू, फैंस बोले- आग लगा दी!

'The Raja Saab' की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट, डायरेक्टर Maruthi ने किया खुलासा

Advertisment
Latest Stories