/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/tabu-birthday-2025-11-04-11-58-16.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड की सदाबहार और दमदार अदाकारा तब्बू (Tabu) आज 54 साल की हो गई हैं.4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में जन्मी तबस्सुम फातिमा हाशमी, जिन्हें पूरी दुनिया ‘तब्बू’ के नाम से जानती है, भारतीय सिनेमा की उन अदाकाराओं में से हैं जिन्होंने ग्लैमर से ज्यादा अपनी कला से नाम कमाया.तब्बू ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए — चाहे ‘माचिस’ की तीखी सच्चाई हो या ‘चांदनी बार’ की कड़वी हकीकत, ‘हैदर’ की भावनात्मक गहराई हो या ‘अंधाधुन’ का सस्पेंस.लेकिन इसके साथ ही तब्बू का निजी जीवन, उनके रिश्ते और अफेयर्स भी अक्सर सुर्खियों में रहे.
Read More: ‘फेमिनिची फातिमा’ में शमला हमज़ा का कमाल — जनिए कब और कहाँ देख पाएंगे यह अवॉर्ड-विनिंग फिल्म
14 साल की उम्र में किया था डेब्यू (tabu debut film)
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2023/11/03/tabu-and-dev-anand-3_1699014983-183160.jpg)
तब्बू ने सिर्फ 14 साल की उम्र में फिल्म ‘हम नौजवान’ (1985) से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था.फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था — एक ऐसा रोल जिसमें उन्होंने एक रेप पीड़िता का दर्द बखूबी दिखाया.इतनी कम उम्र में इतना परिपक्व अभिनय किसी के लिए भी आसान नहीं था, लेकिन तब्बू ने उस उम्र में भी अपनी गहराई भरी सोच और अभिनय क्षमता का परिचय दिया.इससे पहले वे फिल्म ‘बाज़ार’ में भी एक छोटे रोल में नजर आई थीं.उनकी पहली लीड फिल्म ‘कुली नंबर वन’ (तेलुगु) रही, जिसने उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दी.
‘विजयपथ’ से मिली बड़ी पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/vi/JCLNygArhVQ/hq720-988448.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCjZ3QLR1pU-ltpyndrzTsnHdMujA)
हालांकि, तब्बू को बॉलीवुड में असली पहचान मिली 1994 की सुपरहिट फिल्म ‘विजयपथ’ से, जिसमें उनके साथ अजय देवगन थे.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसके लिए तब्बू को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला.इसके बाद उन्होंने ‘माचिस’, ‘विरासत’, ‘चांदनी बार’, ‘चुपके-चुपके’, ‘अस्तित्व’, ‘हैदर’, और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों से साबित किया कि वह सिर्फ खूबसूरती नहीं, बल्कि गहराई से अभिनय करने वाली कलाकार हैं.
Read More: ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में आएगा 7 साल का लीप, अब पुष्पा बनेगी वकील — नई शुरुआत, नई कहानी!
तब्बू का बचपन और परिवार (Tabu family)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/Tabu-family-952211.jpg)
तब्बू का बचपन बहुत संघर्षों में गुज़रा.जब वह सिर्फ तीन साल की थीं, उनके माता-पिता अलग हो गए.मां रिजवाना हाशमी ने तब्बू और उनकी बहन फराह नाज़ को अकेले पाला.
तब्बू ने एक इंटरव्यू में कहा था —“मेरी मां ही मेरी पूरी दुनिया हैं. मैं अपने पिता का चेहरा तक नहीं देखना चाहती.”पढ़ाई के दौरान तब्बू ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से शिक्षा ली और फिर फिल्मों में कदम रखा.उनकी बहन फराह नाज़ भी 80 और 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं.
निजी जीवन में विवाद और अफेयर्स

तब्बू जितनी शांत और संयमी हैं, उतना ही तूफ़ानी रहा उनका निजी जीवन.उनका नाम कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के साथ जुड़ा —लेकिन किसी भी रिश्ता ने शादी तक का सफर तय नहीं किया.
Read More: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने खूबसूरती से दिखाया हाउस वाइफ का संघर्ष और सम्मान
संजय कपूर संग अफेयर
/mayapuri/media/post_attachments/cloud/2025/01/16/Tabu-Sanjay-Kapoor-491637.jpg)
तब्बू का पहला चर्चित रिश्ता था संजय कपूर के साथ.दोनों ने 1995 में फिल्म ‘प्रेम’ में साथ काम किया था.फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए, लेकिन फिल्म के रिलीज़ में हुई देरी और करियर की प्राथमिकताओं के कारण यह रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया.इसके बाद तब्बू का नाम प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ जुड़ा.दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें आईं कि बात शादी तक पहुंची थी,लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
नागार्जुन के साथ अधूरी मोहब्बत (tabu affair)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202235917121761937000-919780.jpg)
तब्बू का सबसे चर्चित रिश्ता रहा तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के साथ.दोनों के बीच की नज़दीकियां 90 के दशक की सबसे चर्चित गॉसिप में थीं.कहा जाता है कि तब्बू नागार्जुन से बेहद प्यार करती थीं,लेकिन नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे और अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे.तब्बू और नागार्जुन लगभग 10 साल तक एक-दूसरे के करीब रहे.आखिरकार, जब यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका, तो तब्बू ने खुद दूरी बना ली.नागार्जुन ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था —“तब्बू मेरी बहुत अच्छी और प्यारी दोस्त हैं, और मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं.”आज 54 की उम्र में भी तब्बू ने शादी नहीं की है.वह अक्सर कहती हैं —“लोग मुझसे और सलमान खान से शादी के सवाल पूछना बंद करें!”
काले हिरण विवाद में नाम घसीटा गया (tabu controversy)
/mayapuri/media/post_attachments/Prod/times-special/Bombaytimes/posts/1762198034664/assets/images/1762201894415-tabu%20(2)-176301.jpg)
1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान तब्बू का नाम ब्लैक बक केस (काला हिरण मामला) में भी आया था.इस केस में सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी आरोपी थे.हालांकि बाद में तब्बू को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया.उन्होंने कहा था कि उन्हें “बेकार में इस केस में फंसाया गया था.”
तब्बू का अभिनय और उपलब्धियाँ
/mayapuri/media/post_attachments/vi/w9IlsUu0nWE/hq720-516320.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLDgPOCGEQdOk4kgNuvE906JUqxB-g)
तब्बू ने हमेशा ऐसे किरदार चुने जो चुनौतीपूर्ण थे.‘माचिस’ में उन्होंने राजनीतिक हिंसा से जूझती स्त्री का किरदार निभाया,तो ‘चांदनी बार’ में एक मजबूर महिला की कहानी कही.
हैदर’ में उन्होंने शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया,और ‘चीनी कम’ में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका बनकर उम्र के फ़ासले को चुनौती दी.उनकी हर फिल्म में एक गहराई और संवेदनशीलता झलकती है.इसी अभिनय के लिए उन्हें पद्मश्री (2011) से सम्मानित किया गया.इसके अलावा उन्होंने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और छह फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते हैं.
फिल्म (tabu films)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/tabu-movies-2025-11-04-11-07-50.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/tabbu-movies-2025-11-04-11-09-15.png)
गाना (Tabu Songs)
FAQ
Q1. तब्बू का असली नाम क्या है?
Ans: तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी (Tabassum Fatima Hashmi) है.
Q2. तब्बू का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans: तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद (तेलंगाना) में हुआ था.
Q3. तब्बू की उम्र कितनी है?
Ans: 2025 के अनुसार, तब्बू 54 साल की हो चुकी हैं.
Q4. तब्बू के माता-पिता कौन हैं?
Ans: तब्बू की मां का नाम रिजवाना हाशमी और पिता का नाम जमाल हाशमी है.
हालांकि तब्बू ने अपने पिता से बचपन के बाद कभी मुलाकात नहीं की.
Q5. तब्बू की बहन कौन हैं?
Ans: तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज़ हैं, जो 80 और 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं.
Read More: SSMB29 पर जब महेश बाबू ने राजमौली से मांगा अपडेट, प्रियंका और पृथ्वीराज ने बढ़ाई मस्ती
tabu age | tabu and Farah Naaz
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)