कैंसर फाइटर्स के लिए ताहिरा,सोनाली और हिना आएंगी साथ

ताजा खबर:हाल ही में एक बेहद खास और प्रेरणादायक फैशन शो का आयोजन किया जाना है , जिसमें मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कैंसर सर्वाइवर्स के सम्मान

New Update
Tahira, Sonali and Hina will come together for cancer fighters
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर:हाल ही में एक बेहद खास और प्रेरणादायक फैशन शो का आयोजन किया जाना है , जिसमें मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कैंसर सर्वाइवर्स के सम्मान में एक विशेष कलेक्शन पेश किया जाएगा  इस इवेंट में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ताहिरा कश्यप, सोनाली बेंद्रे, और हिना खान ने रैंप पर चलकर इस पहल को समर्थन देंगी  यह इवेंट उन लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि होगा , जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी और आज समाज के लिए एक प्रेरणा हैं

Tahira Kashyap, Sonali Bendre, and Hina Khan To Walk For Manish Malhotra In A Special Tribute To Cancer Survivors

मनीष मल्होत्रा का कलेक्शन

Manish Malhotra Birthday This actresses shown her bold look wearing outfits  see Photos | Manish Malhotra Birthday: फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के  आउटफिट पहन ये एक्ट्रेस दिखा चुकी है ...

मनीष मल्होत्रा ने इस फैशन शो में एक विशेष कलेक्शन पेश करने वाले हैं , जो कैंसर सर्वाइवर्स की ताकत और जज्बे को दर्शाने के लिए होगा, उनके इस कलेक्शन में ग्रेस, एलीगेंस और स्ट्रेंथ की झलक देखने को मिलेगी , जो उन महिलाओं के साहस को सलाम करती है जिन्होंने कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी है इस इवेंट की खास बात यह थी कि रैंप पर सिर्फ फिल्मी सितारे ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी के कैंसर सर्वाइवर्स भी नजर आयेंगे , जिन्होंने अपनी ताकत और जज्बे से सभी को प्रेरित किया

ताहिरा कश्यप की भागीदारी

Masala Exclusive: Tahira Kashyap Khurrana says, “My film celebrates women  of all ages” - Masala.com

ताहिरा कश्यप, जो खुद एक कैंसर सर्वाइवर हैं, इस इवेंट में रैंप पर चलकर अपनी कहानी के साथ सभी को प्रेरित किया ताहिरा ने कैंसर से जंग लड़ते हुए अपने अनुभवों को किताबों और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ साझा किया है, और वह इस फैशन शो का हिस्सा बनकर यह संदेश देना चाहती हैं कि मुश्किल हालातों में भी हमें हार नहीं माननी चाहिए ताहिरा का यह कदम उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी एक भावुक होगा , क्योंकि उन्होंने कैंसर सर्वाइवर्स के हौसले और उनकी कहानियों को समर्थन देने का मौका मिलेगा 

सोनाली बेंद्रे की प्रेरक कहानी

घुंघराले बाल, जुदा अंदाज, सोनाली बेंद्रे का दिखा डेजलिंग लुक – TV9  Bharatvarsh

सोनाली बेंद्रे, जिन्होंने कैंसर से अपनी जंग लड़ी और उसे हराया, इस शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी  सोनाली बेंद्रे ने कैंसर के दौरान की अपनी मुश्किल यात्रा को खुलकर साझा करेंगी  और वह उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा बनेगी  जो इस बीमारी से लड़ रहे हैं 

हिना खान की मौजूदगी

Hina Khan Hena Khan in yellow saree Fans said Masha Allah htzs | Hina Khan:  पीली साड़ी में हिना खान ने ढ़ाया कहर; फैंस बोले-माशा अल्लाह नज़र न लगे |  Hindi News,

टीवी और फिल्म अभिनेत्री हिना खान भी इस इवेंट में शामिल होंगी हिना, मनीष मल्होत्रा के इस कलेक्शन को रैंप पर शोकेस करते हुए कैंसर सर्वाइवर्स के साहस को सलाम करेंगी  हिना ने कहा कि यह उनके लिए एक गर्व का क्षण होगा , बता दे एक्ट्रेस ने इन् हालातों में भी अपने हौसले को टूटने नहीं दिया

कैंसर सर्वाइवर्स के लिए सम्मान

मैं आज भी उसी उत्साह और प्यार के साथ सुबह उठता हूं: मनीष मल्होत्रा

यह फैशन शो सिर्फ एक फैशन इवेंट होगा, बल्कि एक तरह का ट्रिब्यूट होगा  उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी से संघर्ष किया और आज स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं इस इवेंट के माध्यम से मनीष मल्होत्रा और बॉलीवुड हस्तियों ने यह संदेश देंगे  कि मुश्किल परिस्थितियों में भी हमें अपने जीवन को जीने और सपनों को पूरा करने से पीछे नहीं हटना चाहिए

Read More

क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस

रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन

अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म

Latest Stories