Advertisment

बाहुबली की सफलता के बाद की चुनौती पर Tamannaah Bhatia ने कही ये बात

ताजा खबर: तमन्ना भाटिया नेफिल्म चांद सा रोशन चेहरा से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस बीच तमन्ना भाटिया ने बताया कि फिल्म की बड़ी सफलता के बाद उनका जीवन कैसा था.

New Update
Tamannaah Bhatia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

तमन्ना भाटिया ने 2005 में हिंदी फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उसी साल एक्ट्रेस ने फिल्म श्री से तेलुगु इंडस्ट्री में भी कदम रखा और उसके अगले साल केडी से तमिल में डेब्यू किया. तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह घर-घर में मशहूर हैं. लेकिन ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बाहुबली, भाग 1 और 2, उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. इस बीच तमन्ना भाटिया ने बताया कि फिल्म की बड़ी सफलता के बाद उनका जीवन कैसा था.

इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर बोली तमन्ना भाटिया 

रूटेड हैं उनकी कहानियां', साउथ फिल्मों की तारीफ करते हुए बॉलीवुड के लिए ये  क्या कह गईं तमन्ना भाटिया - India TV Hindi

दरअसल, अपनी हालिया बातचीत में  तमन्ना भाटिया ने नए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के शुरुआती संघर्ष से मिली सीख और बाहुबली के कई मायनों में गेम चेंजर होने के बारे में बात करते हुए कहा, “अपने से बहुत बड़े लोगों के साथ काम करना और ऐसी जगह पर काम करना जहां मुझे भाषा नहीं आती थी, मेरी सबसे बड़ी सीखों में से एक थी. मैंने एक पूरी तरह से अलग संस्कृति को समझा और अब मैं तमिल और तेलुगु दोनों में बोल सकती हूं”.

'मैं अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना चाहती थी'- तमन्ना भाटिया 

मुश्किलों में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, HPZ ऐप मामले में ED ने की  पूछताछ | Bollywood Actress Tamannnah Bhatia Enforcement Directorate Mahadev  Betting App IPL Interrogation

वहीं तमन्ना भाटिया ने आगे  कहा कि असली संघर्ष तब शुरू हुआ जब उन्होंने तमिल और तेलुगु दोनों में बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर के माध्यम से एक कमर्शियल हीरोइन के रूप में सफलता के चरम स्तर को प्राप्त किया. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, “मुझे कमर्शियल सफलता तो मिली, लेकिन एक एक्टर के रूप में मैं अभी भी भूखी थी. मैं अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना चाहती थी. बात यह है कि जब कोई एक्टर कमर्शियल रूप से अच्छा कर रहा होता है, तो यह धारणा होती है कि इससे दूर जाना और भूमिकाओं के साथ प्रयोग करना अनावश्यक है. लेकिन मेरा फंडा हटके था. मैं अलग-अलग भूमिकाएं करना चाहती थी”.

बाहुबली फिल्म को लेकर बोली एक्ट्रेस

तमन्ना भाटिया ने कहा, दर्शक अच्छी फिल्में चाहते हैं, भाषा कोई बाधा नहीं -  बॉलीवुड बबल

इसके साथ- साथ एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि उनके करियर के इसी मोड़ पर बाहुबली आई और फिल्म ने सबकुछ बदल दिया. तमन्ना भाटिया ने कहा, "यह हर किसी के लिए एक बड़ा बदलाव था और इसने पैन-इंडियन फिल्म शब्द की शुरुआत की जिसे हम सभी अब पसंद करते हैं. लेकिन इसने वास्तव में मेरे दृष्टिकोण को व्यापक बनाया".

तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आएंगी. वहीं  नीरज पांडे निर्देशित सिकंदर का मुकद्दर में जिमी शेरगिल जसविंदर सिंह की भूमिका में हैं, जबकि तमन्ना भाटिया कामिनी सिंह, राजीव मेहता मंगेश देसाई और अविनाश तिवारी सिकंदर शर्मा की भूमिका में हैं. लगभग दो दशकों तक चली एक गहन बिल्ली और चूहे की लड़ाई पर आधारित यह फिल्म 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी हैं.

Read More

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट

सोनाली सहगल ने पति Ashesh Sajnani के साथ किया पहले बच्चे का स्वागत

Shilpa Shetty और Raj Kundra के घर और दफ्तरों में ED ने मारा छापा

दिलजीत से फैन ने मांगी कॉन्सर्ट की टिकट, सिंगर ने पूरी की ख्वाहिश

Advertisment
Latest Stories