/mayapuri/media/media_files/2025/01/17/5HGHw35PWE4MM4wOtr9x.jpg)
ताजा खबर:मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उसे पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले आई.
गिरफ्तार हुआ दोषी
बता दे ब्रहस्पतिवार के दिन सैफ अली खान पर घुसपैठ की गई थी, जहाँ पर दोषी ने एक्टर पर हमला कर दिया था हालाँकि व्यक्ति की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है, जिसने अभिनेता के घर पर डकैती की कोशिश को लेकर हुई हाथापाई के दौरान खान पर हमला किया था. तब से वह फरार है, ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह वसई-नालासोपारा इलाके की ओर भाग गया है.बता दें कि सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में छह बार चाकू से हमला किया गया था, यह घटना चोरी के प्रयास के दौरान हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ के अलावा, एक स्टाफ सदस्य भी घायल हुआ था. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया.वहीँ अब यह खबर सामने आ रही है कि दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के लिए दोषी को बांद्र पुलिस स्टेशन लाया गया है.
कैमरे में कैद हुआ था दोषी
भले ही दोषी गिरफ्तार हो गया हो लेकिन सबके मनमें अभी तक यही सवाल बना हुआ है कि इमारत में उसका प्रवेश कैसे हुआ है, लेकिन दोषी सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसका बाहर निकलना कैद हो गया. उसे आखिरी बार बांद्रा स्टेशन के पुल पर सीसीटीवी में देखा गया था. चूंकि उसे किसी अन्य फुटेज में नहीं देखा गया था, इसलिए पुलिस का मानना है कि वह ट्रेन में सवार होकर वसई इलाके की ओर चला गया होगा.बता दे पुलिस ने करीब 20 टीमें गठित की थीं, जिन्हें फरार हमलावर को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था.
कैसी है एक्टर की हालत
सैफ अली खान का ऑपरेशन करने वाले न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में मीडिया को अपडेट देते हुए कहा, "उनकी वक्षीय रीढ़ के पास खतरनाक तरीके से फंसा चाकू न्यूरोसर्जरी के दौरान सफलतापूर्वक निकाल दिया गया."इसके बाद घुसपैठिए ने सैफ़ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह कई बार घायल हो गया. घटना के दौरान घर का नौकर भी घायल हो गया. एक फोरेंसिक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से फिंगरप्रिंट एकत्र किए गए हैं और आगे की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा साझा की जाएगी.
Read More
सैफ अली खान पर मीम्स और मजाक से नाराज फैंस
कार्तिक आर्यन बोले, करण जौहर संग है 'लव-हेट रिलेशनशिप'
श्वेता तिवारी का ब्राउन ड्रेस में ग्लैमरस लुक
कंगना की फिल्म इमरजेंसी पंजाब में नहीं होगी रिलीज? जानिए वजह