Advertisment

The B***ds of Bollywood Review :आर्यन खान की वेब सीरीज़ पर अक्षय कुमार और सुजॉय घोष का रिएक्शन – कहा "शानदार!"

ताजा खबर: The B***ds of Bollywood Review :बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखते हुए अपनी डेब्यू वेब सीरीज़ .....

author-image
By Preeti Shukla
New Update
The bads of bollywood
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The B***ds of Bollywood Review :बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखते हुए अपनी डेब्यू वेब सीरीज़ ‘The B**ds of Bollywood’* को 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया. रिलीज़ के साथ ही यह सीरीज़ चर्चा का विषय बन गई है. न सिर्फ दर्शक बल्कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे भी आर्यन की इस शानदार शुरुआत पर खुशी और गर्व जता रहे हैं.

Advertisment

सुजॉय घोष का रिव्यू (The B***ds of Bollywood Review)

फिल्ममेकर सुजॉय घोष ने सोशल मीडिया पर सीरीज़ की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा – “काफी समय बाद इतना मज़ा आया. हंसी से लोटपोट हो गया. हमें इस तरह की खुशी की बहुत ज़रूरत थी. आर्यन और उनकी टीम का आभार.” उन्होंने शाहरुख और गौरी को भी बधाई दी और मजाकिया अंदाज में कहा कि “नाम में पांच सितारे होने चाहिए थे.”

अक्षय कुमार का संदेश

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन को शुभकामनाएं देते हुए लिखा – “ऑल द बेस्ट आर्यन बेटा, उम्मीद है यह शुरुआत कुछ बेहद खास साबित होगी. शाहरुख और गौरी, आप दोनों को इस अद्भुत सफर की बधाई.”

ट्विंकल खन्ना और अन्य सितारे भी जुड़े

अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा – “आर्यन, उठो और चमको, हम सब तुम्हारे साथ हैं. शाहरुख और गौरी, आपको हम सबकी ओर से ढेर सारी बधाई.”


वहीं, प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर ने सीरीज़ को “बॉलीवुड की शानदार पेशकश” करार दिया.


प्रोड्यूसर गuneet मोंगा ने इसे “इन्क्रेडिबल रायट ऑफ अ डेब्यू” बताते हुए आर्यन को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

सीरीज़ की कहानी

SRK, Aamir Khan, Disha Patani: Celeb Cameos

‘The B**ds of Bollywood’* की कहानी आसमान सिंह (लक्ष्य) नामक एक स्ट्रगलिंग एक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाना चाहता है. उसके साथ उसके दोस्त परवेज़ (राघव जुयाल), मैनेजर सान्या (अन्या सिंह) और परिवार खड़ा है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आसमान को सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) की बेटी करिश्मा (साहेर बंबा) के साथ फिल्म में कास्ट किया जाता है.सीरीज़ में मनो‍ज पाहवा, मोना सिंह, विजयंत कोहली जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

स्टार स्टडेड कैमियो

SRK, Aamir Khan, Disha Patani

इस सीरीज़ की सबसे खास बात इसके कैमियो हैं. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, आमिर खान, एसएस राजामौली, दिशा पाटनी, बादशाह समेत कई बड़े सितारे नज़र आए हैं. हाल ही में रिलीज़ हुए तमन्ना भाटिया के म्यूजिक वीडियो ने भी खूब चर्चा बटोरी.

करण जौहर का इमोशनल पोस्ट

डायरेक्टर करण जौहर ने भी आर्यन के डेब्यू पर इमोशनल पोस्ट लिखा और कहा कि उनकी स्टोरीटेलिंग की “इंडिविजुअल स्टाइल” वाकई कमाल की है.

FAQs:

Q1. ‘The Bds of Bollywood’* कब रिलीज़ हुई?**
यह वेब सीरीज़ 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई.

Q2. यह सीरीज़ किसने डायरेक्ट की है?
यह आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ है, जिसे उन्होंने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा है.

Q3. शो की कहानी किसके इर्द-गिर्द घूमती है?
कहानी एक स्ट्रगलिंग एक्टर आसमान सिंह (लक्ष्य) और उसके सपनों की जर्नी पर आधारित है.

Q4. इस सीरीज़ में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे?
बॉबी देओल, लक्ष्य, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मोना सिंह, साहेर बंबा मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा कैमियो में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, आमिर खान, एसएस राजामौली, दिशा पाटनी और बादशाह नजर आएंगे.

Q5. किन सेलिब्रिटीज़ ने शो की तारीफ की है?
अक्षय कुमार, सुजॉय घोष, ट्विंकल खन्ना, सुनीता गोवारिकर, गuneet मोंगा और करण जौहर समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर आर्यन को शुभकामनाएं दी हैं.

Q6. क्या यह सीरीज़ शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है?
जी हां, इसे Red Chillies Entertainment ने प्रोड्यूस किया है.

THE BA*DS OF BOLLYWOOD | Aryan Khan Netflix Series The Bads of Bollywood poster | the bads of bollywood review | the bads of bollywood starcast | the bads of bollywood release time | akshay kumar | Twinkle Khanna

Read More

Bigg Boss 19 Amaal Mallik : अमाल मलिक ने किया खुलासा ,अनु मालिक ने सिंगर के पिता और मां इस दौरान दिया था धोखा

Deepika Padukone Kalki 2898 AD sequel Exit: कल्कि 2898 एडी’ सीक्वल से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने चौंकाने वाली वजह बताई

Jimmy Kimmel Charlie Kirk :चार्ली किर्क की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद जिमी किमेल लाइव सस्पेंड?

Vishnuvardhan Birthday : साउथ सिनेमा का अमिताभ और साहस का शेर

Advertisment
Latest Stories