/mayapuri/media/media_files/2025/03/27/HrToOzgSK9poouyM4Ezu.jpg)
The Bhootnii: संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी हॉरर-एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म टीजर के बाद ‘द भूतनी’ के ट्रेलर (The Bhootnii Trailer) की रिलीज डेट जारी हैं. रिलीज डेट के साथ- साथ मेकर्स ने फिल्म की स्टारकास्ट के पोस्टर भी शेयर किए हैं.
‘बाबा’ की भूमिका में दिखे संजय दत्त
आपको बता दें मेकर्स ने अब ‘द भूतनी’ के ट्रेलर (The Bhootnii Trailer) की रिलीज की तारीख की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, साथ ही फिल्म से संजय दत्त और मौनी रॉय के दिलचस्प किरदारों के पोस्टर भी जारी किए हैं. गुरुवार को निर्माताओं ने फिल्म से संजय दत्त का पहला लुक पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें ‘बाबा’ के रूप में पेश किया गया. पोस्टर में उन्हें एक पेड़ की शाखाओं से बंधा हुआ दिखाया गया है, जबकि उनके हाथ में आग की लपटों में घिरी दो तलवारें हैं. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "जिनसे भूत, प्रेत, जिन और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट".
'मोहब्बत' का परिचय कराने आ रही हैं मौनी रॉय
वहीं मेकर्स ने मौनी रॉय का पोस्टर भी शेयर किया. पोस्टर में मौनी रॉय के चरित्र 'मोहब्बत' का परिचय दिया गया है, साथ ही उसके आगे 'प्यार या प्रलय' लिखा हुआ है. एक्ट्रेस हरे सम्मोहित कर देने वाली आंखों के साथ दिखाई दे रही है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "उसकी आंखों में मोहब्बत भी है, तबाही भी... ये प्यार है या प्रलय ट्रेलर 29 मार्च को रिलीज होगा! भूतनी- 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में".
मोहब्बत के मारे दिखे सनी सिंह
इस बीच, मेकर्स ने सनी सिंह (Sunny Singh) का कैरेक्टर पोस्टर भी जारी किया और उन्हें 'शांतनु- मोहब्बत का मारा' के रूप में पेश किया. निर्माताओं ने लिखा, "इश्क में ऐसा उलझा कि सीधा उसके जाल में जा फसा... ये मोहब्बत का मारा". इन पोस्टर्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक फैन ने लिखा, "ब्लॉकबस्टर बाबा वापस आ गए हैं". शिल्पा शिरोडकर ने कमेंट किया कि, "मेरे प्यारे संजय दत्त और पूरी टीम को शुभकामनाएं". मौनी के लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिशा पटानी ने लिखा, "हे भगवान, इंतजार नहीं कर सकती".
18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii Release Dste)
'द भूतनी' के कलाकारों (The Bhootnii Star Cast)में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह (Sunny Singh), पलक तिवारी, (Palak Tiwari) आसिफ खान, निक और अन्य शामिल हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसे दीपक मुकुट और संजय दत्त ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया है. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को गुड फ्राइडे के दिन सिनेमाघरों में आने वाली है. फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 से होगी.
Tags : Mouni Roy film | Mouni Roy films | Sanjay Dutt film
Read More
Salman Khan ने की Sanjay Dutt संग फिल्म करने की पुष्टि, बोले- 'फिल्म देहाती और अगले लेवल की होगी'