9 जनवरी को मुंबई में ऋतिक रोशन और उनके परिवार की डॉक्यू सीरीज "द रोशन्स" के ट्रेलर लॉन्च इवेंट किया गया. इस इवेंट में एक्टर ऋतिक रोशन, उनके पिता व फिल्म निर्माता- निर्देशक राकेश रोशन, चाचा एंड म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन और शशि रंजन मौजूद रहें. "द रोशन्स" को शशि रंजन ने को-प्रोड्यूस-डायरेक्टेड किया है, वहीं राकेश रोशन भी इसके प्रोड्यूसर हैं. दिखा रोशन परिवार इस इवेंट में ऋतिक ने डार्क ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने लाइट ग्रे कलर शर्ट और पैंट के साथ कंप्लीट किया. वहीँ राकेश रोशन ने ब्लू कलर की हाई- कॉलर्ड टी-शर्ट पहनी, जबकि उनके भाई राजेश रोशन ने रेड कलर की टी-शर्ट में उनका साथ दिया. इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रोशन परिवार ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं. ऋतिक रोशन ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ऋतिक रोशन ने कहा कि, “मैं नेटफ्लिक्स और मोनिका का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया. मैं जब इस डॉक्यूमेंट्री को देखता हूँ तो समझता हूँ कि ये कितनी बेहतरीन बन गई है. इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ डायरेक्ट किया गया है. मैंने कभी अपने दादाजी को नहीं देखा. लेकिन अगर मौका मिलता तो मैं उनसे बात करता.” डॉक्यूमेंट्री की सुरुआत के बारे में बताते हुए ऋतिक ने कहा, “मेरे पिता ने मुझसे कहा कि वह एक डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते है तो मैंने कहा मैं कोई अटेंशन नहीं चाहता. फिर मैंने समझा कि ये डॉक्यूमेंट्री सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, बल्कि यह मेरे पूरे परिवार के बारे में है. मैंने समझा कि ये प्रेरणा देने वाला है. जो सिनेमा जगत से जुड़े छात्रों को प्रेरणा देने का काम करेगा.” ऋतिक ने इवेंट में यह भी कहा कि उनके अंदर सिनेमा को लेकर जो जुनून है, वह परिवार के कारण ही है. म्यूजिक कंपोजिशन बनाता है बेटा ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ऋतिक रोशन ने बताया कि उनके परिवार की नई पीढ़ी यानी उनके बेटों को भी सिनेमा, संगीत में रुचि है. उनका एक बेटा, म्यूजिक कंपोजिशन बनाता है. ऋतिक ने इस इवेंट में अपनी एक ख्वाहिश का जिक्र भी किया. वह कहते हैं कि अगर मौका मिलता तो वह अपने बेटे की बनाई म्यूजिक कंपोजिशन को अपने दादा जी (संगीतकार रोशन लाल नागरथ) के साथ साझा करते. ऋतिक रोशन ने अपने चाचा राजेश रोशन के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैं 12 साल का था तब चाचा मुझे अपने पास बैठा लिया करते थे और कहते थे इनमें से कोई धुन सेलेक्ट कर लो. राकेश रोशन ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन ने यह भी कहा कि वे और भाई राजेश रोशन अपने पिता की विरासत से इंस्पायर रहे हैं और उसे ही आगे लेकर जाने का प्रयास करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने डॉक्यूमेंट्री का पहला सीजन देखा तो उन्होंने समझा कि सच में उनकी फैमिली ने सिनेमा के लिए इतना कुछ किया है. मैं नहीं चाहता था कि एक डॉक्यूमेंट्री बने म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन ने इस दौरान कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री के लिए राकेश मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि हम रोशन फैमिली पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं. लेकिन मैंने इसके लिए साफ़ मना कर दिया. मैं नहीं चाहता था कि डॉक्यूमेंट्री बने, क्योंकि मैं प्राइवेट रहने वाला पर्सन हूँ. मैं नहीं चाहता था कि लोग मेरे बारे में जाने, लेकिन उन्होंने मेरा कॉलर पकड़कर मुझे नीचे बैठा दिया. तब मैंने समझा कि जब इससे इतने सारे लोग जुड़ गए है तो फिर मैं किस खेत की मूली हूँ. रोशन के गाने आज भी पसंद किए जाते हैं इस मौके पर उन्होंने अपने पापा रोशन के गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके गाने आज भी पसन्द किए जाते हैं. मुझे खुद भी अपने गाने नहीं बल्कि उनके गाने सुनने का मन करता है. चाहे फिर उनका कोई भी गाना हो, जैसे जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा और मनरे तू काहे ना बीते. साभार- Venus Classic साभार- mastkalandr डायरेक्टर शशि रंजन ने क्या कहा "द रोशन्स" सीरीज के निर्देशक शशि रंजन ने इस इवेंट में बताया कि राकेश सर मुझे अक्सर अपने फार्महाउस ले जाते हैं. ऐसे ही एक दिन मैं इनके पिता के गाने गा रहा था तब इन्होंने मुझे कहा की तुम मेरे पिता के गाने बहुत गाते हो. तब मैंने कहा कि मुझे पता नहीं था कि एक दिन मैं आपसे मिलूँगा और मैं इन गानों को बचपन से गा रहा हूँ. तब मैंने कहा कि हमें उनके लिए कुछ करना चाहिए. बस तब ही ख्याल आया की डॉक्यू सीरीज बनानी चाहिए. इसके बाद राकेश ने कहा कि हमें भी इसमें बोलना चाहिए. मैंने कहा कि हाँ आप उनके परिवार है, आप लोगों को तो बोलना ही चाहिए. बस धीरे-धीरे इससे लोग जुड़ते गए. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सीरीज सिर्फ कुछ लोगों की कहानी नहीं है, यह हमारे 75 सालों के सिनेमा की कहानी है. इस सीरीज (द रोशन्स) को बनाकर मैं काफी खुश हैं. फोटो सेशन रहा मजेदार इवेंट में तस्वीरों का एक सेशन भी खेला गया. जिसमें राकेश रोशन ने एक तस्वीर को पहचानते हुए कहा कि यह तस्वीर तब की है जब मैं और राजेश छोटे थे और पिता जी को "जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा" के लिए अवार्ड मिला था. इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर को पहचानते हुए कहा कि ये फिल्म "कोयला" के दौरान की है. जहाँ ऋतिक मुझे असिस्ट कर रहे थे. ऋतिक ने फोटो सेशन में अपनी पहली तस्वीर को पहचानते हुए कहा कि यह "खून भरी मांग" फिल्म की तस्वीर है. इसके बाद ऋतिक ने रजनीकांत के साथ अपनी दूसरी फोटो के बारे में बताते हुए कहा कि ये उस मुर्ख लड़के की तस्वीर है जिसे यह नहीं पता था कि उसके सामने कितना बड़ा कलाकार है. यह तस्वीर फिल्म "भगवान दादा" के समय की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब भी मैं कोई गलती करता था या मैं कोई शॉट गड़बड़ करता था, तो मेरे दादाजी शॉट काट देते थे. तब रजनी सर सारा दोष अपने ऊपर ले लेते थे, ताकि बच्चा होश में न आ सके. वह कहते थे, सॉरी, सॉरी, सॉरी! मेरी गलती है.” अगली तस्वीर को पहचानते हुए ऋतिक ने कहा कि यह "कहो न प्यार है" फिल्म के गाने "प्यार की कश्ती में" के दौरान की है. मुझे याद है मुझे ये गिटार शूटिंग से एक दिन पहले दिया गया था. यहाँ मैं गाना गाने की कोशिश कर रहा था. उस वक़्त मैं अपनी उँगलियों से गाने को अच्छे से प्ले करने की कोशिश कर रहा था, ताकि मैं गाने को अच्छे से मैच कर सकूँ. पहले तो मेरी सभी उंगलिया गलत नोट पर जा रही थी, लेकिन बाद में मैंने बहुत अच्छे से इसे कर लिया. इस फिल्म को 25 साल हो गए है और अब ये दुबारा रिलीज हो रही है. आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की यह फिल्म 25 सालों बाद आज यानि 10 जनवरी को ऋतिक के जन्मदिन के अवसर पर री- रिलीज की जा रही है. वहीँ रोशन परिवार की डॉक्यूमेंट्री सीरीज "द रोशन्स" का 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा. By Priyanka Yadav Read More कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द Kangana Ranaut को लेकर बोले Sonu Sood, कहा-'ये उनकी मुर्खता है' ऋतिक रोशन की वॉर 2, लाहौर 1947 और रजनीकांत की कुली से होगी भिड़ंत निर्माता Pritish Nandy के निधन पर करीना समेत कई स्टार्स ने जताया शोक