/mayapuri/media/media_files/2024/12/11/hEIzVUPf4Dm0v0Mkt9nL.jpg)
एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन पहले दिन से ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. वहीं इस सीजन में आलिया भट्ट, करण जौहर, गोविंदा, शक्ति कपूर, चंकी पांडे, फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के कलाकार, रेखा, विद्या बालन, कार्तिक आर्यन, नवजोत सिंह सिद्धू, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान समेत कई मशहूर सितारे शामिल हैं. शो में जूनियर एनटीआर, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, शत्रुघ्न सिन्हा, क्रिकेटर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बतौर मेहमान शामिल हुए. इस बीच आज, नेटफ्लिक्स इंडिया ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के आखिरी एपिसोड का प्रोमो शेयर किया. प्रोमो में वरुण धवन के साथ बेबी जॉन की स्टारकास्ट मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
शाहरुख खान की नकल करते दिखे सुनील ग्रोवर
आपको बता दें नेटफ्लिक्स इंडिया ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के आखिरी एपिसोड का प्रोमो शेयर किया. प्रोमो में दिखाया गया कि शो हाईजैक हो गया है और कपिल और अर्चना पूरन सिंह बंदूकधारियों के बीच नजर आ रहे हैं. इसके बाद डुप्लीकेट शाहरुख खान जवान के रोल में नजर आए और कहते है कि आज ये शो तुम्हारे हिसाब से नहीं बल्कि मेरे हिसाब से चलेगा. फिर धमाकेदार फिनाले का खुलासा होता है और इसके बाद 'बेबी जॉन' एक्टर वरुण धवन नजर आते हैं. प्रोमो में कपिल शर्मा कहते हैं कि ''आपने पहली बार लुंगी पहनकर एक्शन किया है, कोई दिक्कत आई क्या?'' इस पर वरुण कहते हैं, ''कोई दिक्कत आई क्या, हमें अंदर सब कुछ बहुत संभालना पड़ता है.''
वरुण धवन ने किया पूल डांस
/mayapuri/media/post_attachments/df71216b-e56.png)
/mayapuri/media/post_attachments/bd7db0c4-78c.png)
इसके बाद सुनील ग्रोवर डुप्लीकेट युवक की ड्रेस पहनकर आते हैं और कहते हैं कि वे असली बेबी जॉन जैसे दिखते हैं. कपिल कहते हैं कि यहां हर कोई ओरिजनल है, तुम तो बस डुप्लीकेट हो. वरुण धवन कपिल और सुनील को खरी-खोटी सुनाते हैं और कहते हैं कि एक बात मुझे समझ नहीं आती कि तुम लोग एयरपोर्ट पर क्यों लड़ते हो. इसके बाद दोनों शरमा जाते हैं और पीछे देखते हैं. वहीं कपिल शर्मा भी मस्ती का माहौल बनाते नजर आ रहे हैं और एटली के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान वामिका गब्बी की आंखों की तारीफ करते हुए कपिल कहते हैं कि यह बेहद खूबसूरत है. वरुण धवन भी पूल डांस करते नजर आ रहे हैं. शो का मजेदार प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "सावधान: एक्शन से भरपूर मनोरंजन आपके लिए आ रहा हैफवरुण धवन, कीर्ति सुरेश, एटली, कलीस और वामिका गब्बी को #TheGreatIndianKapilShow के नए एपिसोड में देखें, इस फनीवार, रात 8 बजे, नेटफ्लिक्स पर".
25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी बेबी जॉन
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/varun-dhawan-baby-john-special-things.jpg)
बता दें कि बेबी जॉन 2016 में रिलीज हुई एटली की फिल्म थेरी की रीमेक है, जिसमें थलपति विजय और सामंथा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बेबी जॉन को कलिश ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे.विशाल मिश्रा और रिया सीपना द्वारा गाया गया, इरशाद कामिल के बोल और एस थमन द्वारा संगीत के साथ, ट्रैक वरुण के चरित्र और उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी के बीच के दिल को छू लेने वाले रिश्ते को दर्शाता है. फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
अपने करियर की मुश्किलों को याद कर इमोशनल हुए Bobby Deol
Dilip Kumar की 102वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Saira Banu
आर्यन और अबराम के साथ काम करने पर Shah Rukh Khan पर दी प्रतिक्रिया
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)