![denimore](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/01/09/WMJDGgS2MQ8lKWRrNtiZ.jpg)
एक कलाकार के जीवन में सबसे बड़ा दिन वह होता है जब उसके काम का लोहा पूरी दुनिया मान ले. हॉलीवुड की एक्ट्रेस डेमी मूर के लिए यह दिन आखिर 45 सालों के बाद आ ही गया.
हॉलीवुड की एक्ट्रेस डेमी मूर ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 में सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेता-मोशन पिक्चर्स-म्यूजिकल/कॉमेडी का खिताब अपने नाम किया है. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘द सब्सटेंस’ के लिए मिला है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया मगर इतने सालों के स्ट्रगल के बाद अपना पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है.
कभी कहा था पॉपकॉर्न अभिनेत्री
इस अवार्ड को लेते हुए मूर रोने लगी. उन्होंने अपने आंसू रोकते हुए कहा, “मुझसे एक बार किसी निर्माता ने कहा था कि मैं एक पॉपकॉर्न अभिनेत्री हूँ. उन्होंने कहा कि उस समय वह इस बात का असली मतलब नहीं समझ पाई थीं.” दरअसल इस बात का मतलब था कि वो कमर्शियल सिनेमा में काम तो कर पाएंगी लेकिन उनके काम को कभी याद नहीं किया जाएगा.
‘द सब्सटेंस’ की स्क्रिप्ट ने बदल दी दुनिया
इस दौरान मूर ने यह भी माना कि उनकी ज़िन्दगी में कई बार ऐसे पल आए थे जब उन्हें लगा कि अब उनका करियर अपने चरम पर पहुंच गया है, लेकिन जब उन्हें ‘द सब्सटेंस’ की स्क्रिप्ट मिली तो सब कुछ बदल गया. उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला कि कैसे इस भूमिका ने अभिनय के प्रति उनके जुनून को फिर से जगा दिया था.
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह जादुई, बोल्ड, साहसी और बिल्कुल पागलपन भरा था. ऐसा लगा जैसे ब्रह्मांड मुझे बता रहा था कि मेरा काम अभी खत्म नहीं हुआ है.”
मूर ने शेयर की फोटो
अपनी जीत का जश्न मनाते हुए मूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट में मूर अपने गोल्डन गोल्ब अवार्ड को पकड़े हुए मुस्कुराते हुए नज़र आ रही है.
मूर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ आज सुबह मैं सदमे में थी, लेकिन इस सम्मान और पहचान के लिए बहुत ख़ुशी, प्यार और आभार से भरी हुई. मैं बहुत विन्रम हूँ, मेरी अन्दर एक छोटी लड़की कह रही है हाँ!
डेमी काफी साहसी हैं- करीना
डेमी मूर के इस अवार्ड को जीतने के बाद इंडियन एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “डेमी काफी साहसी हैं और वो इस खिताब को वैल डिजर्व करती हैं.” अपनी इस पोस्ट में करीना ने दिल और ताज जैसे इमोजीज भी इस्तेमाल की है. डेमी मूर पिछले 45 सालों से फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है. लेकिन फिर भी उनके हाथ यह सफलता कई सालों के लम्बे अंतराल के बाद लगी है.
By-Priyanka Yadav
Read More
Kangana Ranaut को लेकर बोले Sonu Sood, कहा-'ये उनकी मुर्खता है'
ऋतिक रोशन की वॉर 2, लाहौर 1947 और रजनीकांत की कुली से होगी भिड़ंत
निर्माता Pritish Nandy के निधन पर करीना समेत कई स्टार्स ने जताया शोक
बेटे जुनैद की लवयापा के हिट होने पर स्मोकिंग करना छोड़ देंगे आमिर खान