Advertisment

शाहरुख संग दिल तो पागल है में इस वजह से माधुरी दीक्षित ने किया था काम

ताजा खबर: माधुरी दीक्षित ने उस पल को याद किया जब उन्होंने शाहरुख से कहा था कि अंजाम और कोयला में उनकी गहन भूमिकाओं के बाद उन्हें एक रोमांटिक फिल्म के लिए साथ आना चाहिए.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
srk madhuri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

माधुरी दीक्षित अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता का आनंद ले रही हैं. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी मुख्य भूमिकाओं में थे. वहीं हाल ही में माधुरी दीक्षित ने उस पल को याद किया जब उन्होंने शाहरुख से कहा था कि अंजाम और कोयला में उनकी गहन भूमिकाओं के बाद उन्हें एक रोमांटिक फिल्म के लिए साथ आना चाहिए. यह तब था जब दोनों ने यश चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर दिल तो पागल है.

माधुरी दीक्षित ने फिल्म को लेकर शेयर किए अपने विचार

दरअसल, अपने हालिया इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित को 1997 की हिट कोयला की एक तस्वीर दिखाई गई, जिसने उन्हें फिल्म में उनके और किंग खान के साथ एक पीछा करने वाले सीन्स की याद दिला दी. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि इस दृश्य को फिल्माने से पहले हमने अंजाम खत्म किया था और फिर अगली फिल्म शाहरुख के साथ कोयला थी."

शाहरुख को लेकर बोली माधुरी

वहीं माधुरी दीक्षित  ने कहा कि दोनों फिल्मों में उनके और शाहरुख़ ने गंभीर भूमिकाएं निभाई हैं, इसलिए उन्होंने सुपरस्टार को सुझाव दिया कि उन्हें एक रोमांटिक फिल्म के लिए भी साथ आना चाहिए. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, "तो मैं शाहरुख से कह रही थी कि हमें एक ऐसी फिल्म करनी चाहिए जिसमें हम साफ सुथरे हों, सुंदर कपड़े पहने हो, सुंदर दिखें और साथ में रोमांटिक सीन हों. यह क्या है? हम हमेशा भागते रहते हैं और फिर उसके बाद दिल तो पागल है हुआ."

साल 1997 में रिलीज हुई थी दिल तो पागल है 

दिल तो पागल है 1997 में बनी भारतीय संगीतमय रूमानी हिन्दी फिल्म है. इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है. इसमें मुख्य किरदार में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, तथा करिश्मा कपूर हैं. शाहरुख खान और यश चोपड़ा की यह एक साथ तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह डर (1993) और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) में एक साथ काम कर चुके थे.

माधुरी दीक्षित का वर्कफ्रंट

इस बीच, माधुरी दीक्षित की हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया है. उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर, शाहरुख खान निर्देशक सुजॉय घोष की अगली एक्शन-थ्रिलर किंग में अपनी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगे.

ReadMore

Aditya Roy Kapur ने इन फिल्मों में किया बेहतरीन अभिनय

मालदीव में इब्राहिम अली खान संग क्वालिटी टाइम बिताती दिखी Palak Tiwari

कॉन्सर्ट में रोती हुई फैंन को ट्रोल होते देख दिलजीत ने लिया स्टैंड

नवजात बेटे की मौत पर बात करते समय इमोशनल हुए B Praak

Advertisment
Latest Stories