/mayapuri/media/media_files/2025/04/02/LjTQQHdzswMgN2cSqCVJ.jpg)
Jaat Song Touch Kiya Out: सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म 'जाट' (Jaat) से बवाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म में दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जोकि एक्शन से भरपूर था. इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म जाट का पहला सॉन्ग 'टच किया' (Touch Kiya) रिलीज किया हैं जिसमें उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी.
सॉन्ग में उर्वशी रौतेला ने किया जबरदस्त डांस
आपको बता दें कि फिल्म 'जाट' का पहला सॉन्ग 'टच किया' (Jaat Song Touch Kiya Out) मेकर्स ने आज 2 अप्रैल 2025 तो रिलीज कर दिया हैं. इस सॉन्ग को मधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने अपनी आवाज दी है, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं और म्यूजिक थमन एस. ने दिया है. वहीं टच किया सॉन्ग में उर्वशी रौतेला के जबरदस्त डांस और एक्सप्रेशन्स देखने को मिल रहे हैं. लेकिन सरप्राइज फैक्टर हैं विनीत कुमार सिंह, जो फिल्म में गैंगस्टर सोमुलु का किरदार निभा रहे हैं. गाने में वह उर्वशी के साथ धमाकेदार डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं.
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'जाट (Jaat Release)
बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इसमें विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज (Jaat Release) होगी.
सनी देओल ने कही ये बात
हाल ही में फिल्म 'जाट' का ट्रेलर रिलीज किया गया था जोकि धमाकेदार सीन, सीटी बजाने लायक डायलॉग और शानदार एक्शन से भरपूर हैं. वहीं हाल ही में सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जोश की कमी है और साउथ भारतीय सिनेमा ने बॉलीवुड से सीख लेकर तरक्की की है. एक्टर ने कहा, "जिस तरह से हम पहले सिनेमा बनाते थे, जिस जुनून से हम सिनेमा बनाते थे, उन चीज़ों की कमी शुरू हुई है. साउथ के लोग हमसे सीखकर आगे बढ़ते गए हैं, और उन्होंने तकनीकी रूप से और हर पहलू में इतनी प्रगति की है. वे दर्शकों के लिए फ़िल्म बना रहे हैं, किसी खास दर्शक वर्ग के लिए नहीं. उनका सिनेमा हमेशा चार तरफ चलता है. हम लोगों ने बीच में क्यों बंद कर दिया, मुझे नहीं मालूम, काफ़ी कारण होंगे, मुझे यकीन है”.
Tags : suuny deol film jaat | Sunny Deol film | Sunny Deol film box office | Sunny Deol film SGDM | bollywood actress urvashi rautela | actor randeep hooda news
Read More
Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन