Advertisment

मनोज जोशी की फिल्म 'द यूपी फाइल्स' का ट्रेलर हुआ आउट,इस दिन होगी रिलीज़

ताजा खबर:मनोज जोशी और मंजरी फडनीस अभिनीत बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म 'द यूपी फाइल्स' 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है श्री ओस्तवाल फिल्म्स

New Update
UP-FILES
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:मनोज जोशी और मंजरी फडनीस अभिनीत बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म 'द यूपी फाइल्स' 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है श्री ओस्तवाल फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'द यूपी फाइल्स' ने अपने ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा पैदा कर दी है सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक इंट्रस्टिंग स्टोरी का वादा करती है नीरज सहाय द्वारा निर्देशित और कुलदीप उमरावसिंह ओस्तवाल द्वारा निर्मित, 'द यूपी फाइल्स' एक ऐसी फिल्म है जो वास्तविक जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डालती है, जिसकी कहानी और डायलॉग्स दर्शकों को गहराई से पसंद जरूर आएंगे 

रिलीज़ हुआ ट्रेलर 

Advertisment

बता दे हाल ही में फिल्म से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसमे अपने लंबे करियर में पहली बार मनोज जोशी को मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला है जिसे वह बेहद ही इम्प्रेसिव तरीके से निभाते हुए दिखे ट्रेलर में उत्तर प्रदेश में गुंडाराज से लेकर रेप केस को किस तरह इन पर रोक लगाई है उस पर प्रकाश डाला गया ट्रेलर में दिखाया गया है किस तरह अपनी पोज़िशन को अभय प्रताप ने पूरी निष्ठां के साथ यूज़ करने की कोशिश की है साथ ही अपनी कुर्सी का फायदा न उठाते हुए उन्होंने राज्य में बड़े बदलाव के साथ बदलाव लाने की कोशिश की है बता दे ट्रेलर में मंजरी फणडवीस का भी स्क्रीन टाइम काफी रहा साथ ही वह स्ट्रांग पुलिस लेडी का किरदार निभाती हुई नज़र आयी है अपनी स्ट्रांग एक्टिंग से वह आपको जरूर इम्प्रेस करेंगी 

फिल्म के बारे में 


फिल्म में मनोज जोशी, मंजरी फडनीस, अवतार गिल, अली असगर, शाहबाज खान, मिलिंद गुणाजी, अमन वर्मा, अशोक समर्थ, अनिल जॉर्ज और अन्य जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं फिल्म का संगीत दिलीप सेन ने तैयार किया है और कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है यूपी, जम्मू, मुंबई और राजस्थान में फिल्माई गई इस फिल्म में गौतम राय प्रोडक्शन हेड और भावेश जैन प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं विष्णु निषाद कला निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया हैं यूएफओ मूवीज इस फिल्म को पूरे भारत में रिलीज करेगी

ReadMore

श्रद्धा कपूर ने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी

गुरुचरण सिंह सोढ़ी की TMKOC में फिर होगी वापसी?असित मोदी से की मुलाकात

एनटीआर और राम चरण के बाद जान्हवी तीसरा तेलुगु प्रोजेक्ट साइन करेंगी?

मुंबई शादी के बाद अनंत -राधिका पहुंचे जामनगर, हुआ भव्य स्वागत

Advertisment
Latest Stories