Advertisment

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: Kartik Aaryan की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' इस दिन होगी रिलीज

ताजा खबर: Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kartik Aaryan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर बिजी चल रहे हैं. फिल्म का फैंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date) भी सामने आ चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी. 

इस दिन रिलीज होगी 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'  

आपको बता दें कि शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को, ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के नाम से मशहूर एक्स पर फिल्म के बारे में ताजा अपडेट शेयर करते हुए बताया कि यह 13 फरवरी को रिलीज होगी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कार्तिक आर्यन 2026 के वैलेंटाइन पर आएंगे - 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' रिलीज डेट तय. कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म एक प्रेम कहानी जिसका टाइटल #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri है - 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी".

फिल्म में कार्तिक के साथ नजर आएंगी अनन्या पांडे

kartik aaryan and ananya panday

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'  को एक रोमांटिक कॉमेडी बताया जा रहा है. निर्माताओं ने अभी तक फिल्म से पहला लुक और आधिकारिक पोस्टर जारी नहीं किया है. फिलहाल कथानक को भी गुप्त रखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday)  को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी टाइटल वाली इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान करेंगे, जिनके साथ कार्तिक ने पहले सत्यप्रेम की कथा में काम किया था. यह पहली बार है जब कार्तिक और करण जौहर किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन ने करण जौहर को लेकर कही ये बात

kartik aaryan and karan johar

कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी, जब उन्हें मुंबई में हाल ही में स्क्रीन लाइव इवेंट में दोनों की एक साथ तस्वीर दिखाई गई थी. तस्वीर में करण कार्तिक का कान पकड़कर खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को देखते हुए, कार्तिक ने लिखा, "इसपे क्या बोलू? मुझे लगता है कि ये प्यार और नफरत का रिश्ता है. बहुत अच्छे से ये फोटो रिप्रेजेंट करती है." उन्होंने खुलासा किया कि यह तस्वीर दोस्ताना 2 पर काम शुरू करने से ठीक पहले ली गई थी. कार्तिक ने साझा किया, "ये मोमेंट तब का है जब हम लोगों ने पहली फिल्म, जो हमारी होनी थी कभी, वो साइन की थी. तो तब का मोमेंट है. मुझे लगता है कि वह जानता था कि मैं. फोटो पहले से ले ली थी".

Tags : Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri film | Actress Ananya Panday 

Read More

Ground Zero Teaser: कश्मीर में शांति लाने के मिशन को पूरा कर पाएंगे Emraan Hashmi, एक्टर ने पूछा- 'सिर्फ जमीन हमारी है या लोग भी'

Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh

Kesari Chapter 2: Akshay Kumarकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 से Ananya Panday का फर्स्ट लुक आउट, वकील की भूमिका में नजर आएंगी एक्ट्रेस

'Pati Patni Aur Woh 2' में साथ में नजर आएंगे Kartik Aaryan और Rasha Thadani, इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

Advertisment
Latest Stories