/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/tu-yaa-main-teaser-2026-01-09-16-58-41.jpg)
Tu Yaa Main Teaser: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अब अपनी दूसरी फिल्म ‘तू या मैं’ (Tu Yaa Main) के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं. इस बार उनकी जोड़ी आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) के साथ बनी है. आज, 9 जनवरी 2026 को फिल्म का टीजर (Tu Yaa Main Teaser) रिलीज किया गया है. टीजर की शुरुआत बेहद खूबसूरत और सुकून भरे अंदाज़ में होती है, लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, इसका माहौल डरावना और खौफनाक होता चला जाता है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा देता है.
रहस्य और डर भरपूर हैं फिल्म का टीजर
'तू या मैं' के टीजर की शुरुआत शनाया कपूर के साथ होती है जो स्वीमिंग पूल में चिल करती नजर आई हैं. इसके बाद कहानी कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में ले जाती है. शनाया और आदर्श दोनों कंटेंट बनाने के लिए जंगल जाते हैं. जहां उनकी रोमांटिक ट्रिप मगरमच्छ के आतंक से बचकर भागने में बदल जाती है. रॉ इमोशंस और ज़बरदस्त कहानी का एक खूबसूरत मेल, 'टू या मेन' का टीजर हमें दो कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में ले जाता है, दोनों का बैकग्राउंड बिल्कुल अलग है, लेकिन वे अब साथ काम करना चाहते हैं और रास्ते में कहीं न कहीं उनकी केमिस्ट्री जम जाती है. जो एक मज़ेदार, हाई-एनर्जी एडवेंचर के तौर पर शुरू होता है, वह जल्द ही एक डार्क मोड़ ले लेता है, और ज़िंदा रहने की एक तेज़ लड़ाई में बदल जाता है, जब उनका सामना एक खतरनाक मगरमच्छ से होता है.
Raja Saab Rating: दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी प्रभास की ‘द राजा साब’
कब रिलीज होगी तू या मैं? (When will Tu Yaa Main)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/tu-yaa-main-2026-01-09-17-07-04.jpg)
बिजॉय नांबियार के डायरेक्शन में बनी, तू या मैं को कलर येलो के बैनर तले आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है, साथ ही भानुशाली स्टूडियोज़ लिमिटेड के विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली ने भी इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म आज के युवाओं से सीधे बात करती है, जिसमें रॉ इमोशन को ज़बरदस्त कहानी के साथ मिलाया गया है. और यह 13 फरवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली है.
Avika Gor: अविका गोर ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
आनंद एल राय ने फिल्म ‘तू या मैं’को लेकर कही थी ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/aanand-l-rai-2026-01-09-17-05-43.jpg)
इससे पहले, आनंद एल राय ने इस वेंचर पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा था, “हर फिल्म के साथ, हम कहानियों की सीमाओं को बढ़ाना चाहते हैं. तू या मैं उस दिशा में एक बोल्ड और सरप्राइजिंग नया कदम है. मैं भानुशाली स्टूडियोज़ के साथ यह कोलेबोरेशन शुरू करने के लिए उत्साहित हूं, जो अनएक्सपेक्टेड चीज़ों को खोजने में हमारे विश्वास को शेयर करते हैं.”
King: ‘किंग’ का हिस्सा बनने पर Akshay Oberoi ने जाहिर की खुशी
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ‘तू या मैं’ का टीज़र किस बारे में है? (What is Tu Yaa Main teaser about?)
‘तू या मैं’ का टीज़र एक खूबसूरत और शांत माहौल से शुरू होता है, लेकिन धीरे-धीरे यह रहस्य और डर की ओर बढ़ता है, जो कहानी के थ्रिलर एलिमेंट की झलक देता है.
Q2. ‘तू या मैं’ में लीड एक्टर्स कौन हैं? (Who are the lead actors in Tu Yaa Main?)
फिल्म में शनाया कपूर और आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
Q3. क्या यह शनाया कपूर की दूसरी फिल्म है? (Is this Shanaya Kapoor’s second film?)
हां, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के बाद यह शनाया कपूर की दूसरी फिल्म है.
Q4. ‘तू या मैं’ किस जॉनर की फिल्म है? (What genre does Tu Yaa Main belong to?)
फिल्म रोमांस, थ्रिलर और हॉरर एलिमेंट्स का मिश्रण नजर आती है.
Q5. टीज़र को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी है? (How has the teaser been received by audiences?)
टीज़र को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर इसके सरप्राइजिंग और डरावने एंड को लेकर.
Tags : Adarsh Gourav news | Film Tu Yaa Main | Tu Yaa Main Announcement
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)