/mayapuri/media/media_files/2025/03/17/dTpLvpg0vmqxAIzXPjZx.jpg)
Tv Actress Molested in Holi Party: होली के दिन टीवी एक्ट्रेस (Tv Actress) पर जबरदस्ती रंग लगाने का मामला सामने आया हैं. दरअसल, 29 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने सह-कलाकार पर होली पार्टी में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ अधिकार क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें अपने को- एक्टर पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया हैं.
नशे की हालत में को- एक्टर ने एक्ट्रेस पर लगाया रंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई टीवी शो और मिनी-सीरीज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि सेलिब्रेशन पार्टी के दौरान उनके सह- कलाकार ने शराब पीकर उन पर जबरन रंग डाला. बता दें होली सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन जिस कंपनी में वह काम करती है, उसने अपनी बिल्डिंग की छत पर किया था, जिसमें 30 साल के मेल को- एक्टर भी शामिल हुआ था.
एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराया अपना बयान
वहीं अपनी एफआईआर में एक्ट्रेस ने कहा, "वह मुझ पर और पार्टी में मौजूद दूसरी महिलाओं पर रंग डालने की कोशिश कर रहा था. मैं उसके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी इसलिए मैंने विरोध किया और उससे दूर चली गई. मैं छत पर पानीपुरी की दुकान के पीछे जाकर छिप गई लेकिन वह मेरे पीछे आया और मुझ पर रंग डालने की कोशिश की. मैंने अपना चेहरा ढक लिया लेकिन उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और मेरे गालों पर रंग लगा दिया और फिर मुझसे कहा, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं और देखता हूं कि कौन तुम्हें मुझसे बचाता है.' इसके बाद उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और मुझ पर रंग डाल दिया. मैंने उसे धक्का देकर दूर कर दिया. मैं मानसिक रूप से सदमे में थी और सीधे वॉशरूम चली गई".
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अपनी आपबीती सुनाने के बाद, उसने अपने दोस्तों को बताया, जिन्होंने उस पुरुष एक्टर से इस बारे में बात की, लेकिन उसने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और इस वजह से मारपीट हुई. इसके बाद, अभिनेत्री ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1)(i) के तहत मामला दर्ज किया है.
ReadMore
War 2 Release Date: Hrithik Roshan और Jr NTR की वॉर 2 इस दिन होगी रिलीज, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
Mammootty Cancer False Claim: मलयालम सुपरस्टार Mammootty को हैं कैंसर, टीम का बयान आया सामने