/mayapuri/media/media_files/2025/03/11/1rzltxeJvmIt47rzGr9t.jpg)
Udit Narayan Mock his Viral Kissing Video: मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें सिंगर लाइव परफॉरमेंस के दौरान महिला प्रशंसकों को होठों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया मीडिया इस वीडियो को देखने के बाद सिंगर की काफी आलोचना भी की गई. इसी बीच अब उदित नारायण का एक नया वीडियो (Udit Narayan Video) काफी वायल हो रहा हैं जिसमें वह अपनी किस कंट्रोवर्सी ( Kiss Controversy) का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
उदित नारायण ने बनाया मजाक
दरअसल, उदित नारायण फिल्म 'पिंटू की पप्पी' (Pintu Ki Pappi) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सिंगर ने अपनी किस कंट्रोवर्सी पर बात की. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.फिल्म के टाइटल पर मज़ाक करते हुए उदित ने कहा, "आपका टाइटल बहुत अच्छा है, पिंटू की पप्पी और क्या यह उदित की पप्पी नहीं है?" वहीं अपने किस वीडियो पर सफाई पेश करते हुए उदित नारायण ने कहा कि यह वीडियो दो साल पुराना है जोकि अब वायरल हो रहा है. इसके साथ- साथ उदित ने कहा, "यह भी एक संयोग है कि इसका म्यूजिक अभी रिलीज हो रहा है.वैसे यह वीडियो दो साल पुराना है, ऑस्ट्रेलिया का, जिसे आप अभी देख रहे हैं".
महिला फैन के होठों को किस करते दिखें उदित नारायण
Lol😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 31, 2025
pic.twitter.com/bIVc4VJr2d
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी 2025 में उदित नारायण का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक महिला फैन सेल्फी के बाद उनके गाल पर किस करने की कोशिश करती है. हालांकि सिंगर ने अपना सिर झुकाया और उसके होठों पर किस कर लिया. वीडियो में एक महिला फैन उदित नारायण को गले लगाने की कोशिश करती है, लेकिन सिंगर महिला फैन के होठों पर किस कर लेते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सिंगर को काफी ट्रोल भी किया गया.
महिला फैन को किस करने पर बोले उदित नारायण
आपको बता दें उदित नारायण ने महिला फैन को किस करने पर उठे विवाद पर बात की. उन्होंने कहा, "फैंस इतने दीवाने होते हैं न. हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं. कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं. अब इस चीज को उड़ाके क्या करना है? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं. लेकिन फैन्स को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ता है, कोई हाथ पर किस करता है... ये सब दीवानगी होती है. उसको इतना ध्यान नहीं देना चाहिए”.
Read More