/mayapuri/media/media_files/fjClLUNZag3m7QVSHwsW.png)
ताजा खबर:भारत का ऑलसो ग्रुप 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बीएमआईसीएच इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में यूनिवर्सल मेरिट अवार्ड्स 2024 का आयोजन करने जा रहा है, कार्यक्रम के निर्देशक प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह हैं, यूनिवर्सल मेरिट अवार्ड्स के मुख्य प्रवर्तक प्रोफेसर कार्तिक रावल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री श्री महिंदा राजपक्षे मुख्य अतिथि एवं श्रीलंका संसद के उपाध्यक्ष अजित राजपक्षे विशिष्ट अतिथि होंगे
12 देशों की प्रतिभा है शामिल
फ्रेंचाइजी बताओ के संस्थापक और निदेशक आशीष कुमार अग्रवाल इस कार्यक्रम में कार्यकारी निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि ज्योतिषी प्रवीण कुमार जोशी सह-आयोजक के रूप में इस कार्यक्रम से जुड़े हैं, निदेशक दुष्यन्त प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में 12 देशों की प्रतिभाओं को शामिल किया जा रहा है, जिनमें से चुने हुए हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा, उन्होंने बताया कि श्रीलंका के मशहूर संगीतकार और गायक प्रियनाथ रथनायक और स्टार क्वेस्ट कंपनी के चेयरमैन डॉ. इसुरु बंडारा श्रीलंका में कार्यक्रम की स्थानीय कमान संभाल रहे हैं.
जिम्मेदारी मिली मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यन्त प्रताप सिंह को
चीफ प्रमोटर प्रोफेसर कार्तिक रावल ने बताया कि उनकी कंपनी ऑलसो ग्रुप श्रीलंका के कोलंबो में यूनिवर्सल मेरिट अवार्ड्स 2024 का आयोजन कर रही है, अवॉर्ड के लिए उन्होंने डायरेक्शन की जिम्मेदारी मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यन्त प्रताप सिंह को दी है, इसलिए वह निश्चिंत हैं, क्योंकि इससे पहले भी दुष्यंत ऐसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं, निर्देशक दुष्यन्त प्रताप सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कई देशों की फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों के अलावा श्रीलंका और भारत के कई सामाजिक, सांस्कृतिक, शिक्षक और अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग भाग लेंगे और यह कार्यक्रम नई उपलब्धि हासिल करेगा.
ReadMore
किस तरह फ्लॉप फिल्म से निपटते हैं अर्जुन कपूर, एक्टर ने किया खुलासा
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते शिवानी कुमारी या नीरज गोयत,कौन होगा बेघर?
परिवार के नाम रामायण बेस्ड बताते हुए सोनाक्षी ने खुद को कहा शूर्पणखा