Urmila Kothare Car Accident: मराठी सिनेमा एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें उर्मिला अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं और उनकी कार उनका ड्राइवर चला रहा था, जिसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.
हादसे में हुई मजदूर की मौत
#WATCH | Maharashtra | Visuals of the car in which Marathi actress Urmilla Kanetkar was travelling which hit two employees working under the Poisar metro station in Mumbai leaving one dead and the other one injured.
— ANI (@ANI) December 28, 2024
The driver of the car and the actress were also injured. A… pic.twitter.com/sCtTvVblMF
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब उर्मिला शूटिंग खत्म कर घर लौट रही थीं. कार की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख सका और इसकी वजह से एक शख्स की जान चली गई. एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया है. बताया जा रहा हैं कि यह घटना मुंबई के कांदिवली में पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. मेट्रो के दो कर्मचारी सड़क किनारे काम कर रहे थे तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
उर्मीला कोठारे का करियर
उर्मिला कोठारे मराठी फिल्म इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. वह छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं. उर्मिला के साथ-साथ उनके पति आदिनाथ कोठारे भी फिल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने मराठी के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. उर्मिला ने हिंदी सिनेमा के लिए भी काम किया है. 2022 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन अभिनीत थैंक गॉड नामक फिल्म रिलीज़ हुई, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ की बहन की भूमिका निभाई. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही भी थीं. उर्मिला ने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 2013 में फिल्म 'वेलकम ओबामा' से तेलुगु फिल्म उद्योग में अपनी यात्रा शुरू की. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी, जिसमें उर्मिला ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
Read More
Vedang Raina ने जिगरा को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया पर की बात
Diljit Dosanjh ने अपना गुवाहाटी कॉन्सर्ट मनमोहन सिंह को किया समर्पित
रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज