Advertisment

Uttam Mohanty death: उड़िया एक्टर उत्तम मोहंती का हुआ निधन, सीएम माझी ने जताया शोक

ताजा खबर: Uttam Mohanty death: ओडिया एक्टर उत्तम मोहंती का दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वहीं ओडिशा सीएम ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी हैं.

New Update
Uttam Mohanty
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Uttam Mohanty death: उड़िया फिल्म इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. वरिष्ठ ओडिया एक्टर उत्तम मोहंती (Uttam Mohanty) का गुरुवार रात, 27 फरवरी 2025 को दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन (Uttam Mohanty Passed away) हो गया. वह 66 साल के थे. वहीं एक्टर के परिवार ने यह जानकारी दी.

काफी समय से बिमार थे उत्तम मोहंती

Uttam Mohanty

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तम मोहंती  (Veteran Odia actor Uttam Mohanty)लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें 8 फरवरी को भुवनेश्वर से दिल्ली लाया गया था. उनके परिवार में उनकी प्रसिद्ध अभिनेत्री पत्नी अपराजिता मोहंती और बेटा ओडिया सिने स्टार बाबूशन हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने उत्तम मोहंती को दी श्रद्धांजलि 

वहीं उत्तम मोहंती के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दीं. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, "ओडिशा के पॉपुलर एक्ट्रेस उत्तम मोहंती के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उनके जाने से ओडिया कला क्षेत्र में एक बहुत बड़ा शून्य पैदा हो गया है. उन्होंने ओडिया सिनेमा में जो छाप छोड़ी है, वह उन्हें हमेशा दर्शकों के दिलों में बनाए रखेगी. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं". सीएम ने यह भी आदेश दिया कि मोहंती का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाए.

उत्तम मोहंती का करियर (Uttam Mohanty Career)

Uttam Mohanty

उत्तम मोहंती ने 1977 में उड़िया फिल्म अभिमान से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 130 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी सबसे बेहतरीन अदाकारी निझुम रतिरा साथी (1979), फूला चंदना (1982), झियाती सीता परी (1983) और डंडा बालुंगा (1984) फिल्मों में रही. उन्होंने करीब 30 बंगाली फिल्मों और एक हिंदी फिल्म नया जहर में भी काम किया था. मोहंती ने सारा आकाश सहित कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया. मोहंती ने 1999 में प्रतिष्ठित जयदेव पुरस्कार जीता, इसके अलावा 2012 में ओडिशा लिविंग लीजेंड पुरस्कार भी जीता. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बार ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता.

Read More

'54 का सिंगल आदमी, महिला के चक्कर में…', SS Rajamouli के 'टॉर्चर' से परेशान होकर निर्माता के दोस्त ने किया सुसाइड

Anil Kapoor और Anupam Kher ने Gene Hackman को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा…'

Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी Preity Zinta, एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया

नेटिजेंस ने Ranbir Kapoor को दिया 'रेड फ्लैग वूमनाइजर का टैग, पत्नी Alia Bhatt ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisment
Latest Stories