/mayapuri/media/media_files/2025/04/24/d6kHQE6vo0iynNi7SgQ7.jpg)
ताजा खबर:Varun Dhawan birthday: बॉलीवुड के यंग और एनर्जेटिक सितारे वरुण धवन आज अपना जन्मदिन ( Varun Dhawan birthday ) मना रहे हैं. अपनी दमदार परफॉर्मेंस, जबरदस्त डांस मूव्स और दिलकश व्यक्तित्व से वरुण ने बहुत कम वक्त में वह मुकाम हासिल किया है, जिसे पाने में कई कलाकारों को दशक लग जाते हैं. आइए, इस ख़ास मौके पर वरुण धवन के करियर, निजी जीवन, फिटनेस मंत्र और फ़ैन्स से उनके अनूठे जुड़ाव पर एक नज़र डालते हैं.
फैमिली (about Varun Dhawan)
वरुण धवन (Varun Dhawan News) का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ. पिता (Varun Dhawan Father) डेविड धवन हिट कॉमेडी फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं, जबकि माँ (Varun Dhawan Mother) लाली धवन एक होममेकर हैं. बड़े भाई रोहित धवन भी सफल निर्देशक‐लेखक हैं. बचपन से ही वरुण का झुकाव अभिनय और खेल दोनों की ओर रहा. उन्होंने मुंबई (Varun Dhawan Qualification) के एच. आर. कॉलेज से बिज़नेस मैनेजमेंट में डिग्री ली, मगर एक्टिंग का जुनून इतना प्रबल था कि पढ़ाई पूरी होते‑होते उन्होंने फ़िल्म लाइन में कदम रखने का ठान लिया.
अभिनय में पहला कदम
फ़िल्मों में प्रवेश से पहले वरुण ने करण जौहर की फ़िल्म ‘माई नेम इज़ ख़ान’ (2010) में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया. सेट का कामकाज नज़दीक से सीखने के बाद उन्हें करण ने ही (Varun Dhawan Debut Film)‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ (2012) से लॉन्च किया. वरुण भट्ट ने आलिया भट्ट और सिद्धार्थ के साथ की थी करियर की शुरुआत की. वरुण ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस की डिग्री हासिल करने के बाद सिनेमा की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2010 में उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी. हालांकि, उनकी जिंदगी में जादू साल 2012 में हुआ, जब करण जौहर ने उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में बतौर लीड एक्टर नियुक्त किया. आलिया भट्ट और सिद्धार्थ सिद्धार्थ स्टारर इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि वरुण को युवा कहानियों से भी रूबरू कराया.
बॉक्स ऑफिस और विविध किरदार
‘मैं तेरा हीरो’ (2014) – पिता डेविड धवन के निर्देशन में वरुण ने टिपिकल गोविंदा‑स्टाइल कॉमिक टाइमिंग दिखाकर दर्शकों का दिल जीता.
‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ (2014) – एक साधारण लेकिन भावुक लड़के का रोल निभाकर उन्होंने यंग ऑडियंस से खास कनेक्शन बनाया.
‘एबीसीडी 2’ (2015) – डांस आधारित इस फ़िल्म ने वरुण के डांसर अवतार को सामने रखा। फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई.
‘बदलापुर’ (2015) – इस थ्रिलर में ग्रे शेड किरदार कर वरुण ने आलोचकों को चौंका दिया. यह साबित किया कि वे सिर्फ रोमांटिक‑कॉमेडी ही नहीं, इंटेंस रोल भी कर सकते हैं.
‘दिलवाले’ (2015) – शाहरुख और काजोल संग स्क्रीन शेयर कर ग्लोबल फैनबेस में पहचान बनाई.
‘जुड़वा 2’ (2017) – सलमान की ‘जुड़वा’ का रीमेक कर कमाल का मास एंटरटेनर दिया.
‘अक्टूबर’ (2018) – शूजित सरकार की इस संवेदनशील फ़िल्म में वरुण ने सधी हुई ऐक्टिंग दिखाकर सराहना पाई.
‘सुई धागा’ (2018) – छोटे कस्बे के दर्ज़ी ‘मौजी’ की कहानी ने ‘मेड इन इंडिया’ भावना को बुलंद किया.
इन फ़िल्मों के ज़रिए वरुण ने रोमांस, एक्शन, कॉमेडी से लेकर गंभीर ड्रामा तक हर शैली में हाथ आज़माया और सफल रहे.
फिटनेस मंत्र
वरुण धवन की फ़िज़ीक यंग जनरेशन के लिए फिटनेस गोल है. वह वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल वर्कआउट, स्विमिंग और मार्शल आर्ट सबको रोटेशन में रखते हैं. डाइट में प्रोटीन‑रिच फूड, कम कार्ब और चीट डेज़ का बैलेंस बनाना उनकी आदत है. शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वह सुबह जल्दी उठकर वर्कआउट करना नहीं भूलते.
वरुण धवन–नताशा दलाल की लव स्टोरी: बचपन की दोस्ती, गुपचुप डेटिंग और सितारों‑सा वेडिंग फेयरीटेल
बॉलीवुड में जहां अक्सर इश्क़ के किस्से फिल्म सेट पर शुरू होते हैं, वहीं वरुण धवन और नताशा दलाल (Varun Dhawan & Natasha Dalal) की कहानी बिलकुल अलग है. दोनों ने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखने से बहुत पहले, स्कूल के दिनों में एक‑दूसरे को जाना और आख़िरकार यह बचपन की दोस्ती एक खूबसूरत शादी में बदल गई. आइए वरुण‑नताशा की लव स्टोरी के अहम पड़ावों पर नज़र डालें.
दोनों मुंबई के एक ही स्कूल (एचआर कॉलेज के पूर्व छात्र) में पढ़ते थे. वरुण ने एक चैट शो में बताया कि आठवीं कक्षा तक वे बस जान‑पहचान वाले थे. किसी समारोह में जब वरुण ने नताशा को पहली बार पारंपरिक ड्रेस में देखा, तभी से उनका ‘क्रश’ शुरू हो गया.
कॉलेज में साथ प्रोजेक्ट और ग्रुप एक्टिविटी करते‑करते दोनों की बॉन्डिंग गहरी हो गई. वरुण ने कई बार मीडिया में माना कि वह शुरू में अपने दिल की बात कहने से हिचकिचाते रहे. नताशा को भी वरुण का चुलबुला स्वभाव और खेल में रुचि आकर्षित करती थी
एक इंटरव्यू में वरुण ने खुलासा किया कि उन्होंने नताशा (Varun Dhawan & Natasha Dalal) को कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट में प्रपोज़ किया था. नताशा ने तुरंत ‘हाँ’ नहीं कहा—दोस्ताना रिश्ता तोड़ने का डर था. थोड़े समय बाद जब दोनों समझ गए कि वे एक‑दूसरे के बिना नहीं रह सकते, तब रिलेशनशिप पक्की हो गई. जिसके बाद 24 जनवरी 2021 (varun dhawan wedding date) को शादी की. उनका समारोह अलीबाग के सी साइड रिज़ॉर्ट में परिवार और चुनिंदा दोस्तों की मौजूदगी में हुआ
आने वाले प्रोजेक्ट्स ( varun dhawan upcoming movies)
वरुण धवन की आने वाली फिल्म (वरुण धवन आने वाली फिल्म) वरुण की आर्काइव फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही सनी भगवान के साथ 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें भी उन्होंने पोस्ट की हैं. यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म में वरुण के अलावा दिलजीत दोसांझ और अहान अमल भी अहम भूमिका में होंगे. यह फिल्म 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है.
फेमस गाना
Sun Saathiya
First Class
RANGISARI