/mayapuri/media/media_files/2025/09/26/varun-dhawan-on-box-office-clash-sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari-and-kantara-2025-09-26-11-43-41.jpg)
Varun Dhawan: वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) के साथ 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर उतरने वाले हैं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म उसी दिन रिलीज हो रही है, जिस दिन ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ ब्लॉकबस्टर 'कंतारा: चैप्टर 1' (Kantara: Chapter 1) सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. इस मुकाबले को लेकर वरुण धवन ने अब अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर की है.
वरुण धवन ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर कही ये बात
दरअसल, वरुण धवन ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के बारे में बात करते हुए कहा, "सच कहूं तो, रिलीज की तारीख तय करते समय, धर्मा प्रोडक्शंस, जो इतने सालों से फिल्में बना रहा है, ने 2 अक्टूबर को चुना. यह एक बड़ी तारीख है क्योंकि इस दिन दशहरा और गांधी जयंती दोनों हैं. इसलिए, कुल मिलाकर, इस दिन होने वाला कारोबार सामान्य शुक्रवार से कहीं ज़्यादा होने की उम्मीद है. सिर्फ हिंदी में ही लगभग 70 करोड़ रुपये का बिजनेस हो सकता है".
'कंतारा' के क्लैश पर बोले वरुण धवन
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की 'कंतारा: चैप्टर 1' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर के बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने स्वीकार किया कि ऋषभ शेट्टी अभिनीत यह फिल्म एक बड़ी फिल्म है. उन्होंने कहा, "जाहिर है, 'कंतारा' एक बहुत बड़ी फिल्म है. पहली फिल्म कमाल की थी. मुझे खुद भी बहुत पसंद आई थी. लेकिन हमारी फिल्म बहुत अलग है. मुझे लगता है कि हर तरह की फिल्मों के लिए पर्याप्त जगह है".
2 अक्टूबर को रिलीज होगी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release Date)
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती और दशहरा) के मौके पर रिलीज़ होगी. यह दिन मेकर्स के लिए खास है क्योंकि छुट्टियों के सीज़न में फिल्म को लंबा रन (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release) मिल सकता है. फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है. इसे बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: अ लीजेंड –चैप्टर 1’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से टक्कर मिलेगी.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टारकास्ट (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari cast)
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari क्या है? (What is Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari?)
उत्तर: यह वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.
प्रश्न 2: Kantara: Chapter 1 क्या है? (What is Kantara: Chapter 1?)
उत्तर: यह ऋषभ शेट्टी अभिनीत कन्नड़ फिल्म कंतारा का प्रीक्वल है, जो लोककथाओं और रहस्य से भरपूर एक एक्शन-ड्रामा है.
प्रश्न 3: दोनों फिल्में कब रिलीज होंगी? (When will both movies release?)
उत्तर: दोनों फिल्में 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.
प्रश्न 4: बॉक्स ऑफिस पर टक्कर क्यों मानी जा रही है? (Why is there talk of a box office clash?)
उत्तर: क्योंकि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं और दोनों का अलग-अलग दर्शक वर्ग है – एक रोमांटिक कॉमेडी है और दूसरी लोककथाओं पर आधारित ड्रामा.
प्रश्न 5: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the lead actors in Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari?)
उत्तर: वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Tags : varun dhawan | atlee varun dhawan film | Varun Dhawan Film | varun dhawan news in hindi | Varun Dhawan News | varun dhawan new movie | Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari cast | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer | Film Kantara Chapter 1 | Kantara Chapter 1 Movie Updates | Kantara Chapter 1 Trailer
Read More
OG Movie Box Office Collection: पवन कल्याण की They Call Him OG ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल
Diljit Dosanjh ने 'Sardaar Ji 3' विवाद पर तोड़ी चुप्पी
Alice In Borderland Season 3: भारत में इस समय रिलीज होगा ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड’ सीजन 3