/mayapuri/media/media_files/2025/01/23/cZJcU3x8k4GXimlapH9t.jpg)
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई का किरदार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना निभा रही हैं .वहीं बुधवार को फिल्म छावा के ट्रेलर लॉन्च पर विक्की कौशल ने खुलासा किया कि वह उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक और एक्शन से भरपूर भूमिका निभाने के लिए उत्सुक थे.
विक्की कौशल ने फिल्म को लेकर शेयर किए विचार
दरअसल, विक्की कौशल ने छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान शेयर किया, “मैंने जो आखिरी एक्शन फिल्म की थी, वह उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक थी. उसके बाद, मैं एक और एक्शन फिल्म करने का इंतजार कर रहा था. इस बारे में सब कुछ नया था. मुझे घुड़सवारी नहीं आती थी, इसलिए मैंने इसके लिए प्रशिक्षण लिया. मैंने 6-7 महीनों तक तलवार, लाठी और भाला चलाने का भी प्रशिक्षण लिया. मैंने भूमिका के लिए अपना वजन बढ़ाया - मैं 80 किलो से लगभग 105 किलो हो गया, फिल्म के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया”.
महान मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने पर बोले एक्टर
वहीं महान मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के ऐतिहासिक किरदार के साथ अपने सफर पर चर्चा करते हुए विक्की कौशल ने कहा, "तैयारी के दौरान, बहुत सी चीज़ें हुईं और मैंने लक्ष्मण सर से कहा कि कहीं न कहीं कुछ सही हो रहा है. अब जब काम पूरा हो चुका है तो मुझे तैयारी के बारे में बात करने में शर्म आती है, लेकिन मेरे अंदर जो कुछ भी था, मैंने उसे इस फ़िल्म को दे दिया. मुझे यह जानकर संतुष्टि होती है कि मैंने इस फ़िल्म को जितना दिया है, उससे ज़्यादा किसी और फिल्म को देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं था."
येसुबाई की भूमिका निभाने पर बोली रश्मिका
वहीं इवेंट के दौरान रश्मिका मंदाना ने येसुबाई की भूमिका निभाने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "साउथ की एक लड़की के रूप में महारानी की भूमिका निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है. येसुबाई मेरे जीवन में सबसे खास और खास भूमिका है. मैं अभी लक्ष्मण सर से कह रही थी कि इसके बाद, मैं रिटायर होने के लिए पर्याप्त संतुष्ट महसूस कर रही हूं".
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म छावा
छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह
'डंकी' एक्टर Varun Kulkarni की हालत गंभीर, दोस्त रोशन शेट्टी ने की आर्थिक मदद की अपील
हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची Priyanka Chopra
Akshay Kumar ने कॉमेडी फिल्म Hera Pheri 3 पर दिया बड़ा अपडेट