/mayapuri/media/media_files/UL0wpCXFKAMECFRw0pnl.jpg)
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी पहली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था और इसने अपने अनोखे अंदाज के लिए कई लोगों का ध्यान खींचा, जहां एक नवविवाहित कपल का प्राइवेट वीडियो चोरी हो जाता है. इस बीच निर्देशक राज शांडिल्य ने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
फिल्म को लेकर बोले निर्देशक राज शांडिल्य
/mayapuri/media/post_attachments/f522f80a469c42981f1372d2e4b5de70b51f5969380b298f7778c78c1481a90d.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
दरअसल, निर्देशक राज शांडिल्य ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि यह फिल्म ‘मिडिल क्लास के लिए’ बनाई गई है. उन्होंने कहा,"हमारा विचार यह था कि हमारे देश की एक बड़ी आबादी शर्मीली है, फिर भी हर सेकंड बच्चे पैदा होते हैं. हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां कोई भी वीडियो सेकंडों में वायरल हो सकता है. इसलिए, हमने मध्यम वर्ग के लिए एक ऐसी फिल्म बनाने का फैसला किया, जिसमें बहुत सारे हास्य और रोमांस के साथ एक संदेश हो. मैं उन लोगों की दुर्दशा का भी पता लगाना चाहता था, जिनके खर्च पर हम हंसते हैं. हम यह भी पता लगाना चाहते थे कि इस दुविधा का सामना करने वाले छोटे शहरों के लोग कैसा महसूस करते होंगे”.
राज शांडिल्य ने फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/7bb4a61c530dafd95628e714e5056d145bf9df51ee674e8800bb536004ef7a68.jpg)
वहीं निर्देशक राज शांडिल्य ने कॉमेडी लिखने और यह सुनिश्चित करने के बारे में भी बताया कि इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिले. उन्होंने कहा, "जब मैं लिख रहा होता हूं, तो मैं इस बात के प्रति सचेत रहता हूं कि यह कुछ ऐसा होना चाहिए जिसका अधिकांश लोग आनंद लें और किसी को ठेस न पहुंचे".
मेकर्स पर लगा फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप
/mayapuri/media/post_attachments/d9a5753ad97fd63f8f58f406bb59c122d1bbbef118455de3b1807762df2928e4.jpg)
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. इतना ही नहीं, मेकर्स को फिल्म को लेकर कानूनी नोटिस भी मिला है. आरोप कहानी चुराने का है. जाने-माने प्रोड्यूसर संजय तिवारी और लेखिका गुल बानो खान ने इस फिल्म के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है. गुल बानो खान ने कहा, "'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का सेंट्रल आइडिया मैंने बतौर राइटर 2015 में SWA में रजिस्टर कराया था. इस पर एक फिल्म बननी थी, जिसे संजय तिवारी प्रोड्यूस करने वाले थे. लेकिन, कुछ वजहों से इसमें देरी हो गई. इसलिए, हमने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के सभी मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है".
11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/e980297a593bfbb014f7864c29d832eab1622483e7a2cd95858f2ff56e633846.jpg?size=1200:675)
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है. इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी नवविवाहित जोड़े विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी हनीमून की रात का वीडियो बनाते हैं और सीडी चोरी हो जाती है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में मल्लिका शेरावत, विजय राज, राकेश बेदी, अर्चना पूरन सिंह, टिकू तलसानिया और मुकेश तिवारी जैसे कलाकार भी हैं. विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जहां इसकी टक्कर आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा से होगी.
Read More:
करण वीर मेहरा ने जीता खतरों के खिलाड़ी 14, बिग बॉस 18 में आएंगे नजर?
Alia Bhatt और Neetu Kapoor ने रणबीर कपूर को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई
अपनी साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL पर Ananya Panday ने शेयर की राय
IIFA Utsavam Winners List: ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)