Advertisment

Sri Sri Ravi Shankar के आश्रम में पहुंचे Vikrant Massey और Hina Khan, Priyanka Chopra की मां भी रहीं मौजूद

ताजा खबर: Hina Khan ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे विक्रांत मैसी और प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा सहित उपस्थित लोगों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

New Update
Vikrant Massey and Hina Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vikrant Massey Meets Sri Sri Ravi Shankar: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने हाल ही में बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) के आश्रम (Bengaluru Ashram) आर्ट ऑफ लिविंग ( Art of Living session) में एक आध्यात्मिक मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ उनका बेटा वरदान भी था. दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल भी वहां मौजूद थे. दोनों जोड़ियों ने साथ में कुछ खास पल बिताए और आध्यात्मिक शांति की तलाश में श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की. इसके साथ अब हिना खान (Hina Khan) ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं.

हिना खान ने बेंगलुरु में एक आध्यात्मिक सत्र में लिया भाग

आपको बता दें कि हिना खान ने इंस्टाग्राम (Hina Khan Instagram) पर कई तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में हिना खान विक्रांत, शीतल, मधु और अन्य लोगों सहित अन्य उपस्थित लोगों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. एक तस्वीर में वह और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ दिखाई दे रहे हैं.

हिना खान ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात (Hina Khan Share Post)

Hina Khan Share Post

वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा कि, "हम सभी के वहां होने के अलग-अलग कारण थे, हम सभी के अलग-अलग उद्देश्य थे. लेकिन एक बार जब हम साथ आए, तो यह एक बड़े परिवार की तरह था. हमने ध्यान करना सीखा, हमने अपनी आंतरिक शांति और शक्ति को सक्रिय करना सीखा, हमने पुराने तरीकों को भी भुलाया और पुरानी बेड़ियों को तोड़ा. हमने एक-दूसरे के साथ आनंद लिया, एक-दूसरे के साथ बढ़े और एक-दूसरे के दोस्त बन गए".

हिना खान ने लिखी ये बात

Hina Khan

अपनी बात को जारी रखते हुए हिना खान ने आगे लिखा कि "मेरी प्यारी नीतू @neetumahaveerjain और भैया, हमारे बारे में सोचने और हमें वहां बुलाने और हमारी देखभाल करने के लिए आपका धन्यवाद. इस यात्रा को हमेशा के लिए खुशियों से भरा बनाने में योगदान देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. आप सभी ने इसे अविस्मरणीय बना दिया. @artofliving ने हम सभी को आंतरिक शांति, आत्म खोज, वर्तमान में जीना और बहुत कुछ सिखाया है".

श्री श्री रविशंकर बनेंगे विक्रांत मैसी (Vikrant Massey to play Sri Sri Ravi Shanka) 

Vikrant Massey

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) की भूमिका में नजर आएंगे.  निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और निर्माता महावीर जैन ने व्हाइट प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, "विक्रांत मैसी इस वैश्विक थ्रिलर में श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे, जिसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है. इसकी तैयारी का काम अभी कोलंबिया में जोर-शोर से चल रहा है और निर्माता श्री श्री रविशंकर के जीवन की सच्ची कहानी को दिखाने के लिए एलए से अंतरराष्ट्रीय कलाकारों और क्रू को लाने का इरादा रखते हैं". 

Tags : vikrant massey new movie | vikrant massey new movie trailer | Vikrant Massey news | hina khan news | hina khan news in hindi | Gurudev Sri Sri Ravi Shankar | guru Sri Sri Ravi Shankar | Sri Sri Ravi Shankar video

Read More

Hera Pheri 3 Controversy: Paresh Rawal के Hera Pheri 3 से बाहर होने की असली वजह आई सामने , लीगल टीम ने पेश की सफाई

Nadiadwala Grandson Entertainment ने मनाया 75 साल का जश्न, नए logo का किया अनावरण

Meena Kumari Land Dispute: मीना कुमारी और कमाल अमरोही को अदालत से राहत, कोर्ट ने दिया जमीन खाली करने का आदेश

Raghav Juyal Joins Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग में नजर आएंगे Raghav Juyal, एक्टर निभाएंगे ये जबरदस्त किरदार

Advertisment
Latest Stories