/mayapuri/media/media_files/2025/04/03/GhJEf8whW4HV40RS3She.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक, विक्रांत मैसी, आज इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. उनकी अभिनय क्षमता और बेहतरीन परफॉर्मेंस ने उन्हें एक खास मुकाम दिलाया है. 3 अप्रैल 1987 को जन्मे विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की और धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई. उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन, करियर और संघर्ष से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
विक्रांत चार धर्मों वाले परिवार से ताल्लुक रखते हैं (Vikrant Massey family)
विक्रांत मैसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था. उनका परिवार क्रिश्चियन पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखता है.विक्रांत मैसी चार धर्मों वाले परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता जॉली ईसाई हैं और मां मीना सिख परिवार से हैं. उनके बड़े भाई मोहसिन ने बहुत कम उम्र में ही इस्लाम धर्म अपना लिया था. कहा जाता है कि विक्रांत के माता-पिता की प्रेम कहानी भी काफी फिल्मी है. वे दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को पसंद करते थे.जब अलग-अलग धर्मों के होने के कारण परिवार ने विरोध किया तो उन्होंने भागकर शादी कर ली. जबकि उनकी पत्नी हिंदू धर्म से आती हैं. एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया था कि मेरे घर में एक मंदिर है. ईसाई होने के बावजूद मेरे पिता छह बार वैष्णो माता मंदिर जा चुके हैं.
विक्रांत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेंट एंथोनी हाई स्कूल से की और फिर मुंबई के आर. डी. नेशनल कॉलेज से आगे की शिक्षा प्राप्त की.बचपन से ही विक्रांत को डांस और एक्टिंग का शौक था. उन्होंने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई थिएटर और डांस परफॉर्मेंस में हिस्सा लिया. उनके इसी जुनून ने उन्हें मनोरंजन की दुनिया में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया.
जब परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हुई तो उन्होंने एक कॉफी शॉप में काम किया
विक्रांत मैसी के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उनका बचपन गरीबी में बीता. जब उनके पिता की सैलरी आती थी तो महीने के पहले 15 दिन तो सब ठीक रहता था, लेकिन 16वें दिन के बाद समझ में नहीं आता था कि घर कैसे चलेगा. परिवार की मुश्किलों को देखते हुए विक्रांत ने ग्रेजुएशन के दौरान ही डांस सीखना और सिखाना शुरू कर दिया था. सुबह उठने के बाद वह श्यामक डावर की डांस क्लास में बच्चों को डांस सिखाने जाते थे. इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई के वर्सोवा में एक कॉफी शॉप में भी काम किया.
वॉशरूम के बाहर एक्टिंग में मिला पहला ब्रेक, कमाए 24 हजार
विक्रांत मैसी को 16 साल की उम्र में एक सीरियल का ऑफर मिला था. इसके लिए उन्होंने श्यामक डावर की नौकरी छोड़ दी, जहां उन्होंने 2 साल तक काम किया, लेकिन वह टीवी शो कभी टेलीकास्ट नहीं हुआ. हालांकि, किस्मत ने उनके लिए दूसरे दरवाजे खोल दिए. एक बार वह बाथरूम की लाइन में खड़े थे, तभी वहां एक महिला आई और उनसे एक्टिंग के बारे में पूछा और उन्हें अपने ऑफिस बुलाया.
विक्रांत ने ऑफर स्वीकार कर लिया. इस तरह उन्हें टीवी शो 'धूम मचाओ धूम' मिला. उन्हें हर एपिसोड के लिए 6 हजार रुपए मिलते थे. एक्टर ने 4 एपिसोड करके 24 हजार कमाए. इसके बाद विक्रांत धरम वीर, कुबूल है, बाबा ऐसो वर ढूंढो और बालिका वधू जैसे शो में नजर आए.
जब उनकी बचत खत्म हो जाती थी तो वह ऑडिशन के लिए अपनी पत्नी से पैसे लेते थे
विक्रांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब फिल्मों के ऑडिशन देने में उनकी सारी बचत खत्म हो गई थी. उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड शीतल (जो अब उनकी पत्नी हैं) उन्हें पॉकेट मनी देती थीं.वहीं अगर विक्रांत और शीतल की लव स्टोरी की बात करें तो एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया था कि शीतल से उनकी मुलाकात मुंबई में उनके दोस्त की वजह से हुई थी.बड़ी बात यह है कि विक्रांत का एक दोस्त भी शीतल से दिल ही दिल में प्यार करता था और वह चाहता था कि विक्रांत उन दोनों को मिलवाने में मदद करें, लेकिन फिर एक-दो मुलाकातों के बाद विक्रांत शीतल को पसंद करने लगे. उन्होंने तीसरी मुलाकात में शीतल को प्रपोज कर दिया. इसके बाद साल 2022 में उनकी शादी हो गई. 2024 में उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम वरदान है.
बॉलीवुड में एंट्री
टीवी पर सफलता हासिल करने के बाद विक्रांत ने बॉलीवुड की ओर रुख किया. 2013 में, उन्होंने फिल्म "लूटेरा" से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में विक्रांत ने रणवीर सिंह के दोस्त का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से सराहना मिली.इसके बाद उन्होंने "दिल धड़कने दो" (2015), "हाफ गर्लफ्रेंड" (2017), और "लिपस्टिक अंडर माय बुर्का" (2017) जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं. हालांकि, उन्हें असली पहचान मिली 2017 की फिल्म "अ डेथ इन द गंज" से, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया और वे इंडस्ट्री में एक गंभीर अभिनेता के रूप में पहचाने जाने लगे.
वेब सीरीज में धमाकेदार एंट्री
बॉलीवुड के अलावा विक्रांत ने वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रखा और यहाँ भी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. "मिर्जापुर" वेब सीरीज में उनका किरदार बबलू पंडित (vikrant massey mirzapur actor ) काफी लोकप्रिय हुआ. इसके बाद उन्होंने "क्रिमिनल जस्टिस" और "ब्रोकन बट ब्यूटीफुल" जैसी वेब सीरीज में भी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी.
बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक
2020 में विक्रांत को फिल्म "छपाक" में दीपिका पादुकोण के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्होंने लक्ष्मी अग्रवाल के पार्टनर का किरदार निभाया. इसके बाद 2021 में रिलीज हुई फिल्म "हसीन दिलरूबा" में विक्रांत की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा.2023 में उनकी फिल्म "12th फेल" (vikrant massey movies) सुपरहिट साबित हुई और उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. इस फिल्म में उन्होंने एक साधारण लेकिन महत्वाकांक्षी लड़के की भूमिका निभाई थी, जो अपने संघर्षों से जूझते हुए सफलता हासिल करता है.
फिल्म 12वीं फेल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी ( 12th fail vikrant massey)
विक्रांत ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी किस्मत 2023 में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल से बदल गई. यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, जिसमें उन्होंने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया. फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई, और उन्हें कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.हाल ही में उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई है, जिसे काफी सराहा गया. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. हालांकि, इस फिल्म को करने के बाद उन्हें धमकियां भी मिलीं.
ब्रेक की घोषणा करते ही फैंस चौंक गए थे
विक्रांत मैसी ने 2 दिसंबर 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने अचानक फिल्मों से अनिश्चितकालीन ब्रेक की घोषणा कर दी थी. उनकी इस पोस्ट से ऐसा लग रहा था कि अब वह फिल्मों में नजर नहीं आएंगे.हालांकि, उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही इस पर सफाई दे दी थी. विक्रांत ने कहा था कि लोग मेरी बात को ठीक से समझ नहीं पाए. मैं थोड़ा थक गया हूं और परिवार के साथ कुछ दिन बिताना चाहता हूं.
आने वाली फिल्मे
विक्रांत ( vikrant massey latest news) मानसी और वरुण बागला की मिनी फिल्म्स द्वारा समर्थित, 'आंखों की गुस्ताखियां' फोरेंसिक रीमेक के बाद विक्रांत के साथ उनका दूसरा सहयोग है फिल्म को 2025 के मध्य में रिलीज़ करने का लक्ष्य रखा गया है. हालाँकि, फिल्म की आधिकारिक पुष्टि अभी भी गुप्त है, इसके अलावा एक्टर अर्जुन उस्तरा,यार जिगरी और डॉन 3में नज़र आ सकते हैं.
Read More
ब्रेकअप के बाद Malaika Arora का नया अंदाज, बांह पर बनवाया खास टैटू
Ronit Roy ने एक्टिंग छोड़ क्यों शुरू की सिक्योरिटी एजेंसी? बड़े सितारों की हिफाजत का बना बड़ा नाम
Fawad Khan के बाद अब 'Sanam Teri Kasam' फेम Mawra Hocane की बॉलीवुड में वापसी, जानें डिटेल्स!
Disha Patani ने लेटेस्ट तस्वीरों में दिखाया अपना टोंड फिगर, फैंस हुए दीवाने!