/mayapuri/media/media_files/2025/04/02/R6LjTRomoBLN7lysMpVr.jpg)
Ghibli Style Image: आजकल सोशल मीडिया पर AI-जनरेटेड घिबली-स्टाइल ( Ghibli-Style Image Generation) आर्ट काफई धूम मचा रहा हैं. हर कोई शख्स अपने फोटो, मीम्स और पॉपुलर कैरेक्टर्स को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस बीच अब विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने AI द्वारा घिबली (Ghibli) की सिग्नेचर आर्ट स्टाइल के इस्तेमाल की आलोचना की. इसके साथ- साथ सिंगर ने फैंस से अनुरोध किया कि वे उनके घिबली-स्टाइल अवतार वाले पोस्ट में उन्हें टैग न करें.
AI-जनरेटेड घिबली ट्रेंड को लेकर बोले विशाल ददलानी (Vishal Dadlani shares sadness on the Studio Ghibli trend)
दरअसल, विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "माफ करें, मैं स्टूडियो घिबली स्टाइल की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं कर रहा हूं जो आप लोगों ने मेरे लिए बनाई है. मैं किसी कलाकार के जीवन के काम की एआई द्वारा नकल करने का समर्थन नहीं कर सकता".
सिंगर ने अपने पर्यावरणीय नुकसान के बारे में की बात
इसके साथ- साथ विशाल ददलानी ने आगे लिखा कि, "यह उल्लेख करने की ज़रूरत नहीं है कि वे तस्वीरें पर्यावरण के लिए कितनी भयावह हैं. कृपया और तस्वीरें न बनाएं. धन्यवाद".
कई स्टार्स भी कर रही हैं AI-जनरेटेड वर्जन का इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई मशहूर हस्तियां भी इस AI-जनरेटेड वर्जन का इस्तेमाल कर रही हैं. कियारा आडवाणी और परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने घिबली-प्रेरित अवतार पोस्ट किए, जबकि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर हाल ही में हुए एक फैन मीट से अपने खुद के घिबली-स्टाइल एडिट शेयर करते हुए लिखा, "और घिबली. दुनिया पर आक्रमण करती है. संचार के क्षेत्र की वास्तविकता में और 'रील' का निर्माण. एक और अब लोकप्रिय अवधारणा जो ध्यान आकर्षित करती है".
विशाल ददलानी का करियर (Vishal Dadlani Career)
सिंगर विशाल ददलानी की बात करें सिंगर ने ओम शांति ओम, अंजाना अंजानी, दोस्ताना, आई हेट लव स्टोरीज, बैंग बैंग, सुल्तान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बेफिक्रे और वॉर जैसी कई फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं. उन्होंने धूम अगेन, कुर्बान हुआ, जी ले ज़रा, मरजाइयां, आई फील गुड, जब मिला तू, तू मेरी, स्वैग से स्वागत, बाला, हरफन मौला और खुदा हाफिज जैसे कई ट्रैक भी गाए हैं.
Read More
Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन