Advertisment

Ghibli Style Image: Vishal Dadlani ने की एआई-जनरेटेड Ghibli ट्रेंड की निंदा, बोले- 'साहित्यिक चोरी का समर्थन नहीं किया जा सकता'

ताजा खबर: Ghibli Style Image: मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने AI द्वारा घिबली (Ghibli) की सिग्नेचर आर्ट स्टाइल के इस्तेमाल की आलोचना की.

New Update
Vishal Dadlani
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ghibli Style Image: आजकल सोशल मीडिया पर  AI-जनरेटेड घिबली-स्टाइल ( Ghibli-Style Image Generation) आर्ट काफई धूम मचा रहा हैं. हर कोई शख्स अपने फोटो, मीम्स और पॉपुलर कैरेक्टर्स को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस बीच अब विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने AI द्वारा घिबली (Ghibli) की सिग्नेचर आर्ट स्टाइल के इस्तेमाल की आलोचना की. इसके साथ- साथ सिंगर ने फैंस से अनुरोध किया कि वे उनके घिबली-स्टाइल अवतार वाले पोस्ट में उन्हें टैग न करें.

AI-जनरेटेड घिबली ट्रेंड को लेकर बोले विशाल ददलानी (Vishal Dadlani shares sadness on the Studio Ghibli trend)

Vishal Dadlani

दरअसल, विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "माफ करें, मैं स्टूडियो घिबली स्टाइल की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं कर रहा हूं जो आप लोगों ने मेरे लिए बनाई है. मैं किसी कलाकार के जीवन के काम की एआई द्वारा नकल करने का समर्थन नहीं कर सकता".

सिंगर ने अपने पर्यावरणीय नुकसान के बारे में की बात 

Vishal Dadlani

इसके साथ- साथ विशाल ददलानी ने आगे लिखा कि, "यह उल्लेख करने की ज़रूरत नहीं है कि वे तस्वीरें पर्यावरण के लिए कितनी भयावह हैं. कृपया और तस्वीरें न बनाएं. धन्यवाद".

कई स्टार्स भी कर रही हैं AI-जनरेटेड वर्जन का इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई मशहूर हस्तियां भी इस AI-जनरेटेड वर्जन का इस्तेमाल कर रही हैं. कियारा आडवाणी और परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने घिबली-प्रेरित अवतार पोस्ट किए, जबकि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर हाल ही में हुए एक फैन मीट से अपने खुद के घिबली-स्टाइल एडिट शेयर करते हुए लिखा, "और घिबली. दुनिया पर आक्रमण करती है. संचार के क्षेत्र की वास्तविकता में और 'रील' का निर्माण. एक और अब लोकप्रिय अवधारणा जो ध्यान आकर्षित करती है".

विशाल ददलानी का करियर (Vishal Dadlani Career)

सिंगर विशाल ददलानी की बात करें सिंगर ने ओम शांति ओम, अंजाना अंजानी, दोस्ताना, आई हेट लव स्टोरीज, बैंग बैंग, सुल्तान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बेफिक्रे और वॉर जैसी कई फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं. उन्होंने धूम अगेन, कुर्बान हुआ, जी ले ज़रा, मरजाइयां, आई फील गुड, जब मिला तू, तू मेरी, स्वैग से स्वागत, बाला, हरफन मौला और खुदा हाफिज जैसे कई ट्रैक भी गाए हैं.
 Read More

Kartik Aaryan और Sreeleela ने की सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग से की मुलाकात, एक्टर संग दिखे Anurag Basu

Gauri Khan Sell Flat: मन्नत के रेनोवेशन के लिए Shah Rukh Khan को बेचना पड़ा करोड़ों का घर, Gauri Khan की बिगड़ी आर्थिक स्थिति

Shalini Pandey News: 'मैं वैन में कपड़े बदल रही थी और वो....', एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने साउथ डायरेक्टर को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन

 

Advertisment
Latest Stories