/mayapuri/media/media_files/2025/05/14/seQgF9sYGfkg88Zze8T9.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जितने बड़े एक्टर हैं, उतने ही मशहूर हैं उनकी पार्टियां और उनका अनोखा अंदाज़. 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ को आज भी दर्शक याद करते हैं, खासकर सलमान और स्नेहा उल्लाल की जोड़ी को. लेकिन इस फिल्म के मेकर्स ने अब 20 साल बाद एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है, जिसने सलमान खान की ‘शराबी पार्टियों’ की एक झलक सबके सामने ला दी है.
रूसी क्रू को दी थी चेतावनी, लेकिन...
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/SALMAN-KHAN-2-2-308300.jpg)
इस फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने हाल ही में हिंदी रश यूट्यूब चैनल से बातचीत में बताया कि फिल्म की शूटिंग रूस में हो रही थी, और वहां सलमान खान की एक पार्टी ने सभी को चौंका दिया था. राधिका ने कहा,“हमने रूसी क्रू को कहा कि वो सलमान की पार्टी में न जाएं, क्योंकि अगले दिन शूटिंग थी. लेकिन उनका जवाब था- ‘हम रूसी हैं, कोई हमसे ज़्यादा नहीं पी सकता.’”इस जवाब के बाद दोनों डायरेक्टरों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आगाह किया,“ये सलमान खान की पार्टी है, डोंट अंडरएस्टिमेट.”
वोडका की बारिश और सलमान का स्टैमिना
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/Salman-Khan-1-221058.jpg)
पार्टी में वोडका का बहाव ऐसा था कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. सभी रूसी क्रू मेंबर्स यह साबित करने में लगे थे कि वे शराब के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं. लेकिन सलमान खान के सामने उनका आत्मविश्वास चूर-चूर हो गया.राधिका राव बताती हैं,“पार्टी में वोडका चल रही थी, रूसी क्रू लगातार पी रहे थे, लेकिन सलमान टस से मस नहीं हुए."
सीढ़ियों से लुढ़के, सेट पर चक्कर खा बैठे
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/26122022/26_12_2022-salman_khan_1_23272641-442734.webp)
राधिका ने आगे बताया कि पार्टी के अगले दिन शूटिंग के दौरान कई रूसी टीम मेंबर देर से पहुंचे और आधे सिर पकड़कर बैठे थे. कुछ तो पार्टी के बाद सीढ़ियों से लुढ़कते हुए नीचे आए थे. राधिका कहती हैं,“रशियन बहुत अनुशासित होते हैं, लेकिन उन्होंने माना कि ये उनके लिए सबसे शर्मनाक बात थी कि सलमान पर शराब का कोई असर नहीं हुआ. वे चट्टान की तरह खड़े रहे.”
सलमान की स्ट्रॉन्ग इमेज
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/salman-khan-3-151512.jpg)
सलमान खान की यह किस्सा एक बार फिर यह साबित करता है कि वे केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि निजी जिंदगी में भी कितने दमदार हैं. रूसी लोगों की शराब पीने की क्षमता पूरी दुनिया जानती है, लेकिन सलमान ने उन्हें भी मात दे दी.‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने ‘आदित्य’ नाम का किरदार निभाया था. वहीं, स्नेहा उल्लाल को ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के तौर पर खूब पहचान मिली थी. यह फिल्म रूस में शूट की गई थी और इसमें युद्ध, रोमांस और इमोशन का मेल था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है किस्सा
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/34-Years-of-Salman-Khan-34-Records-set-by-Bhaijaan-that-makes-him-the-biggest-Sultan-at-the-India-box-office-6-224935.jpg)
अब जब राधिका राव और विनय सप्रू का यह किस्सा सामने आया है, तो सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है. फैंस सलमान की फिजिकल स्ट्रेंथ और स्टेमिना की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग मजाक में लिख रहे हैं कि “भाई सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, पीने में भी नंबर वन हैं.”
Salman Khan News | Salman Khan Movie
Read More
Urfi Javed की टूटी उम्मीदें, Cannes में नहीं मिल पाया मौका, पोस्ट में छलका दर्द
Deepika Padukone का बड़ा बयान: "अब एक्ट्रेसेज सिर्फ सजावट का सामान नहीं रहीं"
Irrfan khan:‘पाकिस्तान आना चाहेंगे?’ इरफान खान ने रिपोर्टर को यूं दिया था जवाब कि तालियां बजने लगीं
Dhamaal 4:धमाल 4 में अजय देवगन की वापसी, रवि किशन बनेंगे विलेन – फिर शुरू होगी करोड़ों की भागदौड़!
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)