/mayapuri/media/media_files/2025/05/19/fvY7bBEXRX6XtnsGaFPW.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की दुनिया में कई कहानियाँ ऐसी हैं जो वर्षों बाद भी लोगों के दिलों में बसी रहती हैं. इन्हीं में से एक है सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा की प्रेम कहानी. ऑन-स्क्रीन इन दोनों की केमिस्ट्री जितनी शानदार थी, ऑफ-स्क्रीन इनके रिश्ते उतने ही चर्चित और रहस्यमयी रहे. हालांकि अमिताभ ने कभी भी रेखा के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन रेखा ने कई बार अपने जज़्बातों को खुलकर सामने रखा.
मुकद्दर का सिकंदर: रिश्तों की कसौटी
यह किस्सा 1978 के दौर का है जब अमिताभ बच्चन और रेखा ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म में साथ काम कर रहे थे. फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक ट्रायल शो रखा गया, जिसमें जया बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थीं. रेखा ने एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने प्रोजेक्शन रूम से जया बच्चन को देखा, जो स्क्रीन पर अमिताभ और रेखा के रोमांटिक सीन के दौरान रो रही थीं.रेखा ने बताया, "मैं ऊपर से पूरे बच्चन परिवार को देख रही थी. जया ठीक सामने बैठी थीं. जब हमारा लव सीन आया, तब मैंने उनकी आंखों में आंसू देखे। वो पल मेरे लिए बहुत भावुक था."
अमिताभ ने ले ली थी एक चुप्पी की कसम
इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ काम ना करने का फैसला कर लिया. रेखा के अनुसार, ठीक एक हफ्ते बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बताया कि अमिताभ ने प्रोड्यूसर्स से कह दिया है कि वह अब रेखा के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे. यह एक ऐसा निर्णय था जिसने इस प्रेम कहानी को अधूरा ही छोड़ दिया.कहा जाता है कि अमिताभ ने यह फैसला अपनी पत्नी जया बच्चन की भावनाओं को देखते हुए लिया था. एक पति के तौर पर उन्होंने उस रिश्ते से पीछे हटना ज़रूरी समझा, जिससे उनकी गृहस्थी पर असर पड़ सकता था.
जब तीनों आए एक साथ
हालांकि, तीन साल बाद 1981 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ, रेखा और जया ने एक साथ काम किया. यह फिल्म भी एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी और कई लोगों का मानना है कि यह कहानी इन तीनों कलाकारों की असल जिंदगी से प्रेरित थी.‘सिलसिला’ के बाद अमिताभ और रेखा ने कभी एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया. लेकिन यह अधूरी मोहब्बत, यह खामोशी और जज़्बातों की उथल-पुथल आज भी लोगों के ज़हन में एक जिंदा किस्से की तरह कायम है.
Muqaddar Ka Sikandar | rekha news | amitabh bachchan news | Amitabh Bachchan Jaya Bachchan | Amitabh Bachchan
Read More
Mrunal Thakur Photo:खिलते फूलों के बीच मुस्कुराती मृणाल ठाकुर: एक तस्वीर, हजार जज़्बात