Advertisment

जब Kiran Rao ने बताया, 14 की उम्र में Aamir Khan की फैन बनने की वजह बनी ये क्लासिक फिल्म

ताजा खबर: आमिर खान की लव लाइफ किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह ही है. अपनी पहली पत्नी के साथ 16 साल की शादी खत्म करने के बाद, उन्होंने बाद में किरण राव से भी नाता तोड़ लिया

New Update
किरण राव आमिर खान
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: आमिर खान की लव लाइफ किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह ही है. अपनी पहली पत्नी के साथ 16 साल की शादी खत्म (Aamir Khan Divorce ) करने के बाद, उन्होंने बाद में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी नाता तोड़ लिया. एक पुराने इंटरव्यू में किरण ने बताया कि उनके लिए आमिर हमेशा से ही उनके सपनों के राजकुमार रहे हैं. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक देखी और तुरंत ही उनकी फैन हो गईं. उन्हें नहीं पता था कि एक दिन वही स्टार उनके पति बन जाएंगे.

आमिर खान के करीब आईं

 Kiran Rao Aamir Khan

किरण राव फिल्म लगान में आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट के तौर पर काम करते हुए आमिर खान के करीब आईं. उनका एक काम आमिर को सेट पर ले जाना था और इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होती थी जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदल गई,किरण के हंसमुख लेकिन गंभीर स्वभाव ने आमिर को आकर्षित किया, जबकि किरण के मन में पहले से ही उनके लिए भावनाएं विकसित हो चुकी थीं. एक इंटरव्यू में किरण ने एक बार बताया था कि उन्हें आमिर में एक विनम्र व्यक्ति दिखाई देता है, वह इस बात की सराहना करती हैं कि वह सहायक निर्देशकों और तकनीशियनों के साथ कैसे बातचीत करते हैं, अक्सर एक आम आदमी की तरह उनसे मजाक करते और घुलते-मिलते हैं.

लगान फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आये

Aamir Khan

आमिर खान ने लगान फिल्म (Aamir khan Film Lagaan) की शूटिंग के दो साल बाद ही अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता (Aamir Khan First Wife) से अलग होने का फैसला किया. उनके अलग होने के बाद का समय उनके लिए बेहद मुश्किल था. इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, किरण (Aamir Khan Second Wife) ने उनसे संपर्क किया और वे लगभग आधे घंटे तक बात करते रहे.कॉल के बाद, किरण को एहसास हुआ कि आमिर उनसे बात करके कितना खुश महसूस कर रहे थे. उनका रिश्ता मजबूत होता गया और जल्द ही वे डेटिंग करने लगे. डेढ़ साल तक साथ रहने के बाद, उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और 2005 में उन्होंने शादी कर ली.

आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ (Aamir khan love life) को लेकर चर्चा में हैं. 13 मार्च को अपने प्री-बर्थडे पर उन्होंने मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड (Aamir Khan Girlfriend) गौरी स्प्रैट से मुलाकात की

Read More

जब Mannat के गार्ड ने रोका था Shahrukh Khan को, सालों बाद उसी जगह बने king khan, जाने पूरी कहानी

Chhava Controversy पर Vivek Agnihotri का बयान ‘हमारी फिल्मों के खिलाफ...'

Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, फैंस बोले ‘अब मान लो, ये ...'

जापानी इन्फ्लुएंसर ने समझा Shraddha Kapoor को 22 साल की, Alia and Katrina की उम्र जानकर हुआ हैरान

Advertisment
Latest Stories