Advertisment

अबराम ने क्यों लगाई पापा शाहरुख खान की डांट?

ताजा खबर:इन दिनों आईपीएल का मैच ज़ोरों षोरों से चल रहा है बता दें हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच हुआ था लेकिन मैच  के दौरान ऑडियंस की निगाहें दो तरफ थी जिसमे से पहली थी

author-image
By Preeti Shukla
New Update
shahrukh (2).png
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:इन दिनों आईपीएल का मैच ज़ोरों षोरों से चल रहा है बता दें हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच हुआ था लेकिन मैच  के दौरान ऑडियंस की निगाहें दो तरफ थी जिसमे से पहली थी ग्राउंड की ओर और दूसरी सुपरस्टार शाहरुख खान पर, शाहरुख़ अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैच में होते हैं वहीँ इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया हाल ही के मैच में शाहरुख़ खान अपनी टीम को चीयर करने के लिए मौजूद थे वहीँ स्टेडियम में उनका बेटा भी मौजूद था.

अबराम ने लगाई डांट 


बाप-बेटे ने मैच को एक साथ खूब एन्जॉय किया वहीँ मैच से दोनों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिस पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं  बता दें वीडियो में किंग खान और अबरार मस्ती करते हुए दिख रहे हैं वहीँ दोनों के बीच हंसी मजाक चल रहा है जहाँ खेल में शाहरुख़ खान अबरार का गला पकडे दिखाई देते हैं जिसके बाद उनके ऊपर चिल्लाने लगते हैं वहीँ वीडियो में देखा जा सकता है कि अबराम शाहरुख़ का हाथ पीछे कर देते हैं वहीँ एक्टर बेटे के ऊपर हस्ते हुए भी दिखाई देते हैं जिसके बाद दोनों एक बार फिर मैच एन्जॉय करने लगते हैं 

फैंस का आया रिएक्शन 

अबराम ने लगा दी पापा शाहरुख खान की डांट? वीडियो पर आने लगे फैंस के कमेंट कि क्या बोला होगा

बाप बेटे के इस वीडियो पर लोग खुलकर अपना ओपिनियन दे रहे हैं किंग खान के फैन ने वीडियो पर लिखा, "अबराम शाहरुख सर से कह रहा है- आउट हो जाएगा, आउट हो जाएगा," दूसरे ने लिखा- ऊपर वाला दोनों को बुरी नजर से बचाए रखे" एक और फैन ने लिखा- "दोनों को साथ में मस्ती करते देखना वाकई बहुत खूबसूरत है" इस वीडियो पर तमाम रिएक्शन बाप बेटे पर आये हैं शाहरुख खान के साथ बेटे अबराम की फैन फॉलोइंग कम नहीं है सोशल मीडिया पर उनके नाम के कई पेज हैं जहँ उनसे जुडी तसवीरें फैंस पोस्ट करते रहते हैं 

shahrukh khan 

ReadMore:

मिस इंडिया 1994 के दौरान ऐश्वर्या और सुष्मिता सेन के बीच थी दुश्मनी?

दीपिका पादुकोण को इरफ़ान खान से इस बात का रहता था डर

ऐश्वर्या राय ने आराध्या के साथ आगे बढ़ती नव्या नंदा को किया नजरअंदाज?

आमिर खान की कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगे इमरान खान?

Advertisment
Latest Stories