/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/ananya-panday2-2026-01-23-10-45-23.jpeg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की यंग और पॉपुलर एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday)इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चांद मेरा दिल’को लेकर काफी चर्चा में हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अनन्या की पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रहती है. खासकर उनकी शादी को लेकर फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं कि आखिर अनन्या कब और किससे शादी करेंगी.
Read More: स्टार किड होने के बावजूद कम उम्र में शादी चाहती थी फैमिली, Rani Mukerji का चौंकाने वाला खुलासा
मास्टरशेफ इंडिया में पहुंचे चंकी-भावना पांडे
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/Ananya-Panday-celebrates-birthday-with-parents-Chunky-and-Bhavana-620-540827.jpg)
हाल ही में चंकी पांडे और भावना पांडे कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार, बेटियों और शादी से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए.
Read More: Shahid Kapoor की धमाकेदार फिल्म – क्या Kabir Singh जैसी इंटेंसिटी फिर देखने मिलेगी?
भावना पांडे ने बताया शादी का मेनू (Ananya Panday wedding)
शो में जब उनसे पूछा गया कि अनन्या की शादी में वे किस तरह का खाना पसंद करेंगी, तो भावना पांडे (Ananya Panday mother Bhavana Panday) ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपनी पसंद बता दी. उन्होंने कहा कि अनन्या की शादी का मेनू बहुत भव्य होगा, जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के ढेर सारे व्यंजन शामिल होंगे.
मटन करी और बैंगनी पराठे होंगी खास डिश
भावना ने बताया कि उन्हें शादी के खाने में खास तौर पर मटन करी, इंडियन स्टाइल तिरामिसू, लहसुन का अचार और बैंगनी पराठे बेहद पसंद हैं. उनका यह जवाब सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंस पड़े और यह क्लिप सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गई.
अनन्या करना चाहती हैं दो शादियां
इसी बीच अनन्या पांडे को लेकर एक और दिलचस्प बात सामने आई है. कथित तौर पर अनन्या ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह एक नहीं बल्कि दो शादियां करना चाहती हैं.
उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग
अनन्या चाहती हैं कि उनकी पहली शादी उदयपुर में बहुत ही ग्रैंड तरीके से हो, बिल्कुल फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की तरह, जिसमें दोस्त, परिवार और पूरी फिल्म इंडस्ट्री शामिल होगी.
मालदीव में होगी प्राइवेट शादी
वहीं दूसरी शादी अनन्या बहुत प्राइवेट रखना चाहती हैं. यह शादी पहली शादी के लगभग एक हफ्ते बाद होगी, जो बहामास या मालदीव के किसी खूबसूरत बीच पर होगी, जिसमें सिर्फ बेहद करीबी लोग शामिल होंगे.
Read More: क्या Zakir Khan कॉमेडी करियर से ब्रेक ले रहे हैं? सोशल मीडिया पर क्यों उठ रहे हैं सवाल
वर्क फ्रंट पर भी व्यस्त हैं अनन्या (Ananya Panday upcoming movie)
अगर अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में काम किया है.इसके अलावा उनकी अगली फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ (Ananya Panday Chand Mera Dil)है, जिसमें वह एक्टर लक्ष्य के साथ नजर आएंगी. यह एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी, जो साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
FAQ
Q1. अनन्या पांडे इन दिनों किस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं?
अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ को लेकर चर्चा में हैं, जो साल 2026 में रिलीज होगी.
Q2. अनन्या पांडे की शादी को लेकर क्या खबर है?
हाल ही में अनन्या की मां भावना पांडे ने बताया कि अनन्या की शादी का प्लान बहुत ग्रैंड होगा और इसमें शानदार मेनू रखा जाएगा.
Q3. अनन्या पांडे की शादी का मेनू क्या होगा?
भावना पांडे के मुताबिक, शादी के मेनू में मटन करी, इंडियन स्टाइल तिरामिसू, लहसुन का अचार और बैंगनी पराठे जैसी खास डिश शामिल होंगी.
Q4. क्या अनन्या पांडे दो शादियां करना चाहती हैं?
जी हां, कथित तौर पर अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक नहीं बल्कि दो शादियां करना चाहती हैं.
Q5. अनन्या पांडे की पहली शादी कहां होगी?
अनन्या अपनी पहली शादी उदयपुर में बहुत धूमधाम से करना चाहती हैं, बिल्कुल फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की तरह.
Read More: AI कंपनी की याचिका पर Salman Khan को कोर्ट का नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला
Ananya Panday news | Ananya Panday movie | Chand Mera Dil Release Date
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)