Advertisment

Kalki 2 में दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी लेंगी एंट्री? प्रभास की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट

ताजा खबर: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. अगले दो सालों में प्रभास की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में ...

New Update
Kalki 2 में दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी लेंगी एंट्री.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (prabhas upcoming film) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. अगले दो सालों में प्रभास की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में है उनकी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल यानी ‘कल्कि 2’ (Kalki 2). पहले पार्ट की जबरदस्त सफलता के बाद अब फैंस बेसब्री से इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं.हालांकि, ‘कल्कि 2’ को लेकर सबसे बड़ा सवाल फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर है. पहले पार्ट में दीपिका पादुकोण ने सुमति का अहम किरदार निभाया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं.

Advertisment

Read More: क्या सच में शादी कर रहे हैं करण वाही और Jennifer Winget? एक्टर ने दिया साफ जवाब

क्यों बाहर हुईं दीपिका पादुकोण? (Kalki 2 cast update)

Deepika Padukone believes numbers don't define her success in life

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने कुछ क्रिएटिव और प्रोफेशनल कारणों की वजह से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Kalki 2)को फिल्म से अलग करने का फैसला लिया है. हालांकि, इस पर अभी तक न तो दीपिका और न ही मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है. लेकिन इतना तय है कि अब ‘कल्कि 2’ में सुमति के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश जोरों पर है.

इन एक्ट्रेसेस के नाम आए सामने (Prabhas Kalki 2)

दीपिका के बाहर होने के बाद से कई साउथ एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं. सबसे पहले कीर्ति सुरेश और श्रीलीला का नाम चर्चा में आया, लेकिन अब एक नया और मजबूत नाम उभरकर सामने आ रहा है — साई पल्लवी.

Read More: बिग बॉस के बाद भी ऑडियंस को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, फैंस के लिए 50 लाख जीतने का मौका

क्या साई पल्लवी होंगी नई सुमति? (Kalki 2898 AD sequel)

 Sai Pallavi

साई पल्लवी (Sai Pallavi Kalki 2) इस समय साउथ की सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे जल्द ही भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही ‘रामायण’ में मां सीता के रोल में नजर आने वाली हैं, जिसका कुल बजट करीब 4000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं.अब खबरें आ रही हैं कि ‘कल्कि 2’ (Kalki 2 movie) में दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी को कास्ट किया जा सकता है. मेकर्स उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है. अगर ऐसा होता है तो यह साई पल्लवी के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी.

‘कल्कि 2898 एडी’ की सफलता

साल 2024 में रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपए था और इसने दुनियाभर में लगभग 1042 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यह उस समय भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी और 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने में कामयाब रही थी.फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया था. 83 साल की उम्र में भी उनका एक्शन अवतार सभी पर भारी पड़ा. वहीं कमल हासन ने सुप्रीम यास्किन का रोल निभाया था, जिसका किरदार दूसरे पार्ट में और ज्यादा मजबूत होने वाला है.

Read More: तिरुपति में Dhanush संग ढाल बने बेटे, वीडियो वायरल

कब शुरू होगी ‘कल्कि 2’ की शूटिंग?

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कल्कि 2’ की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू हो सकती है. वहीं फिल्म की रिलीज को लेकर अनुमान है कि यह 2028 तक सिनेमाघरों में आ सकती है. एक बार फिर इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ही करेंगे.

फैंस क्यों हैं इतने एक्साइटेड?

‘कल्कि’ फ्रेंचाइजी की कहानी माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन का अनोखा मेल है, जो भारतीय सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलता है. प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी ने इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचा दिया है.

FAQs

1. क्या ‘कल्कि 2’ बन रही है?

हां, ‘कल्कि 2898 एडी’ की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स इसके सीक्वल ‘कल्कि 2’ पर काम कर रहे हैं.

2. क्या दीपिका पादुकोण को ‘कल्कि 2’ से बाहर कर दिया गया है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2’ का हिस्सा नहीं होंगी. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

3. दीपिका पादुकोण को क्यों हटाया गया?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ क्रिएटिव और प्रोफेशनल कारणों की वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया है, लेकिन असली वजह सार्वजनिक नहीं की गई है.

4. दीपिका की जगह कौन सी एक्ट्रेस ले सकती हैं?

दीपिका की जगह कीर्ति सुरेश, श्रीलीला और अब साई पल्लवी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है.

5. क्या साई पल्लवी का नाम कन्फर्म हो गया है?

नहीं, अभी तक साई पल्लवी की एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन मेकर्स उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

Read More: Atlee ने Deepika Padukone संग री-यूनियन पर तोड़ी चुप्पी, शाहरुख खान और ‘जवान 2’ पर दिया बड़ा बयान

kalki 2 | Deepika Padukone Exits Kalki 2 | kalki 2898 | Kalki 2898 AD 2 update | kalki 2898 ad cast 

Advertisment
Latest Stories