/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/yami-gautam-2025-11-28-11-18-56.jpg)
ताजा खबर: भारतीय सिनेमा में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जिनमें एक अजीब-सी खामोश चमक होती है—जो शोर नहीं मचाते, लेकिन अपनी मौजूदगी से पर्दे पर जादू बिखेर देते हैं.यामी गौतम उन्हीं चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनकी मुस्कान में मासूमियत है, अदाओं में नैचुरल ग्रेस है और एक्टिंग में वह गहराई, जो दर्शकों को अपनी ओर खींच लेती है.आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं—यामी गौतम की जिंदगी, करियर, संघर्ष, सुपरहिट फिल्मों और उनसे जुड़े अनसुने किस्सों के बारे में.
Read More: Bigg Boss 19: टिकेट टू फिनाले टास्क में बढ़ा घमासान,इन कंटेस्टेंट ने मारी बाज़ी
शुरूआती जीवन: एक सपने से जन्मी लड़की (yami gautam family)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/yami-gautam-birthday-2025-11-28-11-03-58.png)
28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मी यामी की परवरिश चंडीगढ़ में हुई.एक साधारण, सुसंस्कृत पंजाबी परिवार में जन्मीं यामी के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं.यामी कहती हैं—“मैं हीरोइन बनना नहीं चाहती थी, मैं IAS बनना चाहती थी.”लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था.जब वह पढ़ाई कर रही थीं, तभी टीवी के विज्ञापनों ने उन्हें आकर्षित किया, और उनके कज़िन ने उन्हें फोटोशूट कराने की सलाह दी.यहीं से उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया.
पहला ब्रेक—टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की यात्रा
यामी ने अपना करियर टीवी से शुरू किया—
चांद के पार चलो (2008)
ये प्यार ना होगा कम (2010)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYzM5Y2Q3NTMtMjkzNy00NTQ5LWExZGMtYTRlMTI4YjVlOTgzXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-911257.jpg)
इन दोनों शो में उनकी सादगी और मासूमियत ने दर्शकों को तुरंत अपना दीवाना बना दिया.लेकिन असली पहचान मिली—
Read More: रकुल प्रीत सिंह भी बनीं ऑनलाइन ठगी का शिकार, नकली अकाउंट बनाकर लोग कर रहे थे बातचीत
फ़ेयर एंड लवली का विज्ञापन
इस विज्ञापन में उनकी मुस्कान और नैचुरल परफॉर्मेंस ने पूरे देश को उनका फैन बना दिया.यहीं से डायरेक्टर्स की नजर उन पर पड़ी, और उन्हें मिला बॉलीवुड का टिकट.
बॉलीवुड में एंट्री: ‘विकी डोनर’ ने बदल दी किस्मत
साल 2012 में यामी ने आयुष्मान खुराना के साथ “विकी डोनर” से बॉलीवुड में कदम रखा.यह फिल्म सुपरहिट रही और यामी देशभर में पॉपुलर हो गईं.उनके किरदार में बनी सादगी, भावनाओं की गहराई और सहजता ने सभी का दिल जीत लिया.यामी ने साबित कर दिया कि किसी भी स्टार को सिर्फ ग्लैमर से नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस से जगह मिलती है.
संघर्ष—‘स्ट्रगल नहीं, सफर था’
/mayapuri/media/post_attachments/4874/32636392658_b158d0f473_z-830945.jpg)
विकी डोनर की सफलता के बाद हर कोई उन्हें ग्लैमरस रोल ऑफर कर रहा था.लेकिन यामी ने भीड़ में शामिल होने की बजाय अपनी अलग राह चुनी.उन्होंने कहा—“मैं वही करूंगी जो मुझे खुशी देगा. सुर्खियों से ज़्यादा मेरे लिए मेरा काम मायने रखता है.”लेकिन इस फैसले के कारण उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा.कई बार उन्हें साइड रोल्स ऑफर हुए, कई बार उन्हें ये सुनना पड़ा—“तुम लीड हीरोइन का मसाला नहीं हो.”लेकिन यामी डटी रहीं.
Read More: काजोल–ट्विंकल खन्ना के शो पर मचा बवाल: क्या कहा दोनों ने?
करियर का टर्निंग पॉइंट—सिलेक्टेड रोल्स और दमदार एक्टिंग
धीरे-धीरे यामी ऐसे किरदार चुनने लगीं जिन्हें लोग लंबे समय तक याद रखें—
काबिल (2017)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Yami-Gautam-1-717526.jpeg)
हृतिक रोशन के साथ उनकी परफॉर्मेंस बेहद भावुक और असरदार थी.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Yami-main-485321.jpg)
फिल्म ने इतिहास रचा और यामी की इंटेंस एक्टिंग ने साबित किया
कि वह सिर्फ रोमांटिक हीरोइन नहीं, बल्कि हर तरह की भूमिका में फिट बैठती हैं.
बाला (2019)
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2023/nov/yama-bala_d-327219.jpg)
इस फिल्म ने उन्हें एक बार फिर कमर्शियल सक्सेस दिलाई.
अ थर्सडे (2022)
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/e79fffeec85300803b8a43765c8a30cb_original-661840.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक मदर और अपहरणकर्ता के जटिल किरदार में यामी ने शानदार अभिनय किया.
इस फिल्म ने उन्हें ‘सोलो लीड’ एक्ट्रेस का दर्जा दिलाया.
दसवीं (2022)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2022/03/yami-dasvi-653811.jpg)
यामी ने यहीं दिखाया कि वह भीड़ में नहीं, अपने दम पर खड़ी होती हैं.यामी ने लगातार आलोचनाओं को जवाब दिया—अपने काम से, चुपचाप.
पर्सनल लाइफ: प्यार, सादगी और एक खूबसूरत रिश्ता
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2021/06/1623038971_yami-gautam-2-465070.jpg)
साल 2021 यामी की जिंदगी का सबसे सुंदर साल बन गया.उन्होंने फ़िल्म निर्देशक आदित्य धर से शादी की, जो उनके हिट फिल्म "उरी" के निर्देशक हैं.दोनों की शादी बेहद शांत, पारंपरिक और परिवार की मौजूदगी में हिमाचल में हुई.यह शादी यामी की सादगी को पूरी तरह दर्शाती है—न कोई भव्यता, न शोर… बस प्यार की मिठास.यामी और आदित्य की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे संतुलित और शांत जोड़ियों में गिनी जाती है. उनका एक बेटा भी है
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/02/FotoJet-2025-02-06T212215.071-2025-02-fa1bf28f60b562570c39e072a4b18d2f-763616.jpg)
यामी गौतम की आने वाली फिल्में
हक़ (Haq)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/11/haqfilmcastfeesf1-1762318519-833318.jpg)
7 नवंबर 2025 को रिलीज़ हुई यह फिल्म एक लीगल ड्रामा है, जिसकी कहानी 1980 के मशहूर शाह बानो केस से प्रेरित है. इस फिल्म में यामी गौतम शाज़िया बानो की मुख्य भूमिका निभा रही हैं—एक ऐसी महिला जो अदालत में अपने अधिकारों के लिए लड़ती है. फिल्म में इमरान हाशमी और शीबा चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
दिलजीत दोसांझ के साथ अनटाइटल्ड फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/05/daljit-722601.jpg)
यामी गौतम की एक और आने वाली फिल्म दिलजीत दोसांझ के साथ है, जिसे रमेश तौरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 2026 में रिलीज़ होने की तैयारी में है.
गाने
FAQ
1. यामी गौतम का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1988 को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ और उनकी परवरिश चंडीगढ़ में हुई.
2. यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?
उन्होंने शुरुआत टीवी शो और मॉडलिंग से की. बाद में फेयर एंड लवली के विज्ञापन ने उन्हें नेशनल पहचान दिलाई.
3. यामी गौतम की पहली बॉलीवुड फिल्म कौन सी थी?
उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी विकी डोनर (2012), जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य भूमिका निभाई.
4. यामी गौतम की सबसे सफल फिल्मों में कौन-कौन सी शामिल हैं?
उरी, काबिल, बाला, अ थर्सडे, दसवीं, और बटालियन 609 उनकी प्रमुख सफल फिल्मों में शामिल हैं.
5. यामी गौतम की शादी किससे हुई है?
यामी ने 2021 में निर्देशक आदित्य धर से शादी की, जो “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” के निर्देशक हैं.
Read More: 252 करोड़ ड्रग्स केस में पूछताछ के बाद ओरी का बिंदास वीडियो वायरल
bollywood actress Yami Gautam | Yami Gautam News | yami gautam movie | yami gautam instagram | yami gautam facts
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)