/mayapuri/media/media_files/2025/06/20/yash-raj-films-heroines-2025-06-20-11-05-14.jpg)
ताजा खबर: यशराज फिल्म्स बॉलीवुड का वो नाम है, जिसने न सिर्फ बेहतरीन फिल्में दी हैं बल्कि कई नए चेहरों को भी इंडस्ट्री में चमकने का मौका दिया है. इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में लॉन्च हुईं कई अभिनेत्रियां आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. अब यशराज फिल्म्स अपनी नई फिल्म 'सैयारा' से एक और नई अदाकारा, अनीत पड्डा को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहा है. अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं और उनके अपोजिट अहान पांडे नजर आएंगे. अनीत पड्डा से पहले यशराज फिल्म्स किन-किन अभिनेत्रियों को लॉन्च कर चुका है, आइए जानते हैं.
Anushka Sharma
/mayapuri/media/post_attachments/photos/60bdf469784980818000e734/4:3/w_1080,h_810,c_limit/5%20makeup%20tips%20you%20can%20learn%20from%20Anushka%20Sharma's%20Instagram%20feed%20-308080.jpg)
साल 2008 में आई फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में वे शाहरुख खान के अपोजिट नजर आईं और अपनी सादगी और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. अनुष्का ने अपनी पहली ही फिल्म से साबित कर दिया कि वे लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिकने वाली हैं. इसके बाद अनुष्का ने 'बैंड बाजा बारात', 'एनएच 10', 'सुल्तान' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.
bhumi pednekar
/mayapuri/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/064e6dc496805ed5ceb7902f876b1cf66b8d10d443c53b72fef74ce25299a0e5-858763.jpg)
2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दम लगा के हइशा' से भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में भूमि ने एक ओवरवेट लड़की का किरदार निभाया था, जिसे उनके अभिनय के लिए खूब सराहा गया. भूमि ने अपनी पहली ही फिल्म से साबित कर दिया कि वह ग्लैमर से ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस में विश्वास रखती हैं. आज भूमि इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकाराओं में गिनी जाती हैं.
parineeti chopra
/mayapuri/media/post_attachments/webstories/105490/parineeti-chopra-age-1724863853-535630.jpeg)
प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा ने 2011 में फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. परिणीति ने अपनी एनर्जी और एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया. इसके बाद परिणीति ने 'इश्कजादे', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'हसी तो फसी' जैसी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई.
vaani kapoor
/mayapuri/media/post_attachments/media/content/2022/Aug/vaani-kapoor-educational-qualification_4_630499116e9ad-449358.jpeg?w=720&h=1280&cc=1)
2013 में आई फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से वाणी कपूर ने यशराज फिल्म्स के साथ बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में वाणी ने अपनी मासूमियत और सादगी से दर्शकों का दिल जीता. इसके बाद उन्होंने 'बेफिक्रे', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्मों में काम किया और यशराज के स्पाई यूनिवर्स का भी हिस्सा बनीं.
shamita shetty
/mayapuri/media/post_attachments/cdn/shop/products/shamita-400009.png?v=1597909305)
साल 2000 में यशराज फिल्म्स की 'मोहब्बतें' से शमिता शेट्टी ने अपना डेब्यू किया. हालांकि फिल्म मल्टीस्टारर थी और हिट भी रही, लेकिन शमिता का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. फिर भी, यशराज फिल्म्स ने उन्हें बड़े मंच पर पेश किया.
Sharvari Wagh
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2020/09/22/sharvari_1600775244-967946.jpg)
हाल ही में 'मुंज्या' से चर्चा में आई शरवरी वाघ ने यशराज फिल्म्स की 'बंटी और बबली 2' से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में वे नई बबली बनी थीं और दर्शकों को उनकी फ्रेशनेस और एनर्जी काफी पसंद आई थी.
Yash Raj Films Talent
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)