Advertisment

Zarine Katrak: सुज़ैन खान की मां जरीन कत्रक का हुआ निधन

ताजा खबर: Zarine Katrak: सुज़ैन खान की मां जरीन कत्रक का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली.

New Update
Zarine Katrak
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Zarine Katrak: बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी और सुज़ैन खान (Sussanne Khan) की मां जरीन कत्रक (Zarine Katrak) का 81 वर्ष की उम्र में निधन (Zarine Katrak Death) हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. ज़रीन खान पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं (Zarine Katrak Death Reason) से जूझ रही थीं. उनके निधन से खान परिवार और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisment

इस वजह से हुआ ज़रीन खान का निधन

Sussanne Khanआपको बता दे ज़रीन खान कुछ समय से उम्र से जुड़ी हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही थीं. ज़रीन खान के परिवार में उनके पति संजय खान और बच्चे सुज़ैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और ज़ायेद खान हैं

Sussanne Khan

Mouni Roy: 21 साल की उम्र में मौनी रॉय के साथ हुई थी बदतमीजी

सुज़ैन खान ने जुलाई में मनाया था अपनी मां का जन्मदिन (Sussanne Khan celebrated her mother's birthday in July)


आपको बता दे इस साल जुलाई में, सुज़ैन खान ने अपनी मां का 81वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी मां, ज़रीन और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ कुछ खास पल बिताती नज़र आ रही थीं. वीडियो के साथ सुज़ैन ने लिखा, "मामा मिया. मेरी मां.. आप कितनी अद्भुत मां हैं. मेरी प्यारी, खूबसूरत मम्मी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.. मैं अपनी ज़िंदगी में जो कुछ भी करती हूं और जो कुछ भी बनाती हूं, वह सब इस बात से जुड़ा है कि आपने मेरे दिल, मेरे दिमाग और मेरे हौसले को कैसे बनाया है... मैं आपकी छोटी बेटी होने पर बहुत सम्मानित और आभारी महसूस करती हूं... भगवान हमेशा आपकी रक्षा करें और आप इसी तरह प्यार और मुस्कान फैलाती रहें... आपका यह साल बहुत शानदार हो!!!"

Sulakshana Pandit: कैसे हुआ एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन, भाई ललित ने बताई वजह

14 साल बाद उनका तलाक ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान का हुआ था तलाक

Sussanne Khanआपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुज़ैन खान की शादी एक्टर ऋतिक रोशन से हुई थी, लेकिन 14 साल बाद उनका तलाक हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों में से एक था, जिसमें ऋतिक रोशन ने कथित तौर पर सुज़ैन खान को एलिमनी के तौर पर 380 करोड़ रुपये दिए थे.हालांकि यह कपल अब अलग हो चुका है, लेकिन वे अपने बच्चों की मिलकर परवरिश करते हैं. सुज़ैन को अब अर्स्लान गोनी के रूप में एक नया पार्टनर मिल गया है, और ऋतिक भी सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: जरीन कत्रक कौन थीं? (Who was Zarine Katrak?)

ज़रीन खान बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी थीं. वह सुज़ैन खान की मां और ऋतिक रोशन की सास भी थीं.


प्रश्न 2: जरीन कत्रक का निधन कब और कहां हुआ? (When and where did Zarine Katrak pass away?)


जरीन कत्रक का निधन 6 नवंबर 2025 की सुबह मुंबई में उनके घर पर हुआ.

प्रश्न 3: जरीन कत्रक की उम्र कितनी थी? (How old was she?) 

उनकी उम्र 81 साल थी.

प्रश्न 4: उनकी मृत्यु का कारण क्या था? (What was the cause of her death?)

वह लंबे समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं.

प्रश्न 5: परिवार में कौन-कौन हैं? (Who are her family members?)


उनके परिवार में पति संजय खान, बेटे ज़ायेद खान और बेटियां फराह खान अली, सिमोन अरोड़ा और सुज़ैन खान शामिल हैं.

Tags : Zarine Khan | zareen khan latest news | Sussanne Khan | Hrithik Roshan And Sussanne Khan | Zarine Katrak | Zarine Katrak Death 

Katrina Kaif And Vicky Kaushal: पापा बने विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म

Maharani Season 4: कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी महारानी सीजन 4

Advertisment
Latest Stories