Bhuvan Bam ने हासिल की बड़ी जीत: टीटू मामा बने ट्रेडमार्क चरित्र
ताजा खबर: 'बीबी की वाइंस' टाइटल के तहत अपने स्केच वीडियो में कई किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले भुवन बम ने अब अपने सबसे लोकप्रिय पात्रों में से एक टीटू मामा को आधिकारिक तौर पर ट्रेडमार्क कर दिया है.