सारेगामापा के स्पेशल एपिसोड में पहुंचे कुमार सानु टेलीविज़न: सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा 2024 के करवाचौथ स्पेशल एपिसोड ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया, यह एपिसोड इसलिए भी खास बन गया क्योंकि इसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध By Preeti Shukla 21 Oct 2024 in टेलीविज़न New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर टेलीविज़न: सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा 2024 के करवाचौथ स्पेशल एपिसोड ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया, यह एपिसोड इसलिए भी खास बन गया क्योंकि इसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कुमार सानु ने शिरकत की, उनकी उपस्थिति ने इस एपिसोड को यादगार बना दिया और 90 के दशक की रोमांटिक धुनों की यादें ताजा कर दीं, कुमार सानु का नाम रोमांटिक गानों का पर्याय बन चुका है, और उनके गानों ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है. 19 अक्टूबर 2024 को प्रसारित हुआ Sa Re Ga Ma Pa 2024 का यह खास एपिसोड कुमार सानु के समर्पित रहा यह एपिसोड करवा चौथ के विशेष अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसने इसे और भी खास बना दिया इस अवसर पर प्रतियोगियों ने अपनी अद्भुत गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया शो की शुरुआत: रोमांटिक माहौल और करवाचौथ की तैयारी करवाचौथ भारतीय समाज में एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है, खासकर विवाहित महिलाओं के लिए इस खास अवसर पर शो की थीम भी प्रेम और समर्पण के इर्द-गिर्द थी शो के सेट को खूबसूरती से सजाया गया था, जिसमें करवाचौथ की पारंपरिक सजावट, जैसे चाँद, छलनी और दीये का सुंदर उपयोग किया गया था शो की शुरुआत में होस्टअबीर चटर्जी जो इस समय शो में एंकर हैं,ने करवाचौथ के महत्व पर बात की और बताया कि कैसे यह त्योहार पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास को और भी गहरा करता है शो की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स ने करवाचौथ से जुड़े कुछ लोकप्रिय गानों पर परफॉर्म किया, जिनमें "चाँद छुपा बादल में" और "बोले चूड़ियां" जैसे गाने शामिल थे। इन परफॉर्मेंसेज़ ने दर्शकों को उत्साहित किया और शो का माहौल प्यार से भर गया कुमार सानु की भव्य एंट्री शो के बीच में जब कुमार सानु की एंट्री हुई, तो दर्शकों का उत्साह चरम पर था उनकी एंट्री पर जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया गया, होस्ट ने कुमार सानु का परिचय देते हुए उनके करियर की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, कुमार सानु ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं, और उनके गानों ने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है,उनकी एंट्री के बाद माहौल और भी खास हो गया, जब उन्होंने अपने सुपरहिट गाने "तुम दिल की धड़कन में" और "तुझे देखा तो ये जाना सनम" गाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया, उनकी आवाज में वही मिठास और वही जादू था, जिसने उन्हें एक बार फिर से फैंस के दिलों में जगह बना दी. बता दे शो मेसभी कंटेस्टेंट ने कुमार सानु को उनके द्वारा गाये हुए गाने गाये और उन्हें डेडीकेट किए. कंटेस्टेंट्स के साथ खास बातचीत कुमार सानु ने न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस दी, बल्कि शो के कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत भी की उन्होंने हर कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को ध्यान से सुना और उनकी तारीफ की साथ ही उन्होंने अपने शुरुआती करियर के संघर्षों के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे उन्होंने लगातार मेहनत करके सफलता हासिल की उन्होंने कहा, "संगीत की दुनिया में मेहनत और अनुशासन बहुत जरूरी है अगर आप पूरी लगन और सच्चाई से मेहनत करेंगे, तो सफलता जरूर मिलेगी" कंटेस्टेंट्स ने भी कुमार सानु से सवाल किए और उनसे उनके संगीत के सफर के बारे में जानने का मौका मिला,कुमार सानु ने कंटेस्टेंट्स को यह भी सलाह दी कि वे अपने गायन में भावनाओं का समावेश करें उन्होंने कहा, "गाना सिर्फ सुर और ताल का खेल नहीं है, यह एक भावना है जिसे आपको दिल से गाना होता है" शो में जज़ सा रे गा मा पा के 2024 सीजन के जज हैं: सचिन-जिगर: बॉलीवुड संगीतकार सचिन सांघवी और जिगर सरैया सा रे गा मा पा 2024 में जज के तौर पर टेलीविजन पर अपनी शुरुआत कर रहे हैं, वे "तारस", "तेरे वास्ते" और "तुम बिन" जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं सचेत-परंपरा: सचेत और परंपरा टंडन भी शो में जज हैं गुरु रंधावा: गुरु रंधावा शो में एक और जज हैं बता दे सभी जज़ ने अपने अपने ग्रुप से कंटेस्टेंट सिलेक्ट किये हुए थे जिन्होंने कुमार सानु द्वारा गाये हुए गाने गाये सेट पर मनाया गया करवाचौथ बता दे जिस जिन शो का एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था उस दिन करवाचौथ जैसा पावन अवसर था , जहाँ सचेत परंपरा जो की पति पत्नी भी हैं दोनों ने एक दूसरे के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए ऑडियंस को बताया कि परंपरा ने सचेत के लिए करवाचौथ का व्रत रख है वहीँ अपने प्रेम के प्रतिक के तौर पर उनके पति सचेत ने भी उनके लिए करवाचौथ का व्रत रखा है. सचेत ने कहा, ‘‘मैंने परंपरा के लिए करवा चौथ का उपवास रखा और मुझे लगता है कि यह उसके लिए अपना प्यार ज़ाहिर करने का एक और ज़रिया है वो एक बेस्ट पत्नी है और मैं उसके लिए उपवास रखकर उसके प्रति अपना सपोर्ट दिखाना चाहता था मैंने उसके लिए एक स्पेशल गिफ्ट भी खरीदा है जो कि एक मांग टीका है, उसने आज पूरे 15 श्रृंगार किए हैं और मैं उसे यह 16वां श्रृंगार गिफ्ट करना चाहता हूं मैं जानता हूं इससे उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी‘‘जिसके बाद शो में जज़ से लेकर शो में मौजूद सभी औरतों ने करवाचौथ का अवसर सेलिब्रेट किये कुमार सानु ने कंटेस्टेंट के लिए गाया गाना इस माहौल के बीच शुभंश्री जो कि शो की कंटेस्टेंट हैं उनसे उनके प्यार ने शो में ही प्यार का इज़हार किया जिसके बाद कुमार सानु ने एक गाना गाते हुए इस मोमेंट को और भी खुशनुमा बना दिया, कुमार सानु ने इस मोमेंट के लिए धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में गाना गाया, इस गाने को सुनते ही कंटेस्टेंट ने कुमार सानु का शुक्रिया अदा किया और कहा कियह मोमेंट उन्हें हमेशा याद रहेगा. इसके अलावा कंटेस्टेंट रिया ने जैसे ही गाना धक् धक् करने लगा गाना गाया उसके बाद सिंगर कुमार सानु खुद पर काबू नहीं रख पाए और रोमांटिक गाना गाने के लिए सीधा स्टेज पर आ गए और रोमांटिक गान धक् धक् करने लगा अपने बेहतरीन अंदाज़ में गाकर परफोर्मेंस दिया इसके बाद शो में उन्होंने एक और गाना गाया जिसके बाद उन्हें मशहूर सिंगर पंचम दा का फेमस गाना कुछ न कहो याद आया और कुछ मीठे बोल गाने के के गाये, जहाँ उन्होंने याद करते हुए बताया कि उन्होंने कुमार सानु को अपने मर्ज़ी से यह इस गाने की धुन बनाते हुए गाना गाने को कहा जैसे ही कुमार सानु ने गाना उन्हें उनका अंदाज़ बेहद पसंद आया और यह गाना बनकर तैयार हो गया, जिसे बेहद पसंद किया गया Read More अपने पति को करवा चौथ पर डेडीकेट करें ये 5 रोमांटिक बॉलीवुड गाने लगातार फ्लॉप हो रही अपनी फिल्मों पर आदित्य रॉय कपूर ने दिया रिएक्शन Sunny Deol का सफर: धर्मेंद्र के बेटे से बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन तक श्रद्धा ने सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्टर बनने पर दिया रिएक्शन हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article