Advertisment

मौनी रॉय ने किए महाकाल दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल

टेलीविज़न:टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री मौनी रॉय हाल ही में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं. मौनी ने यहां बाबा महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया

New Update
Mouni Roy visited Mahakal and participated in Bhasma Aarti
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टेलीविज़न:टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री मौनी रॉय हाल ही में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं. मौनी ने यहां बाबा महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया और नंदी हॉल में लगभग दो घंटे बैठकर ध्यान और प्रार्थना की. उनकी यह भक्ति और श्रद्धा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

महाकाल मंदिर में मौनी रॉय और पति के साथ की उपस्थिति

TV Acress Mouni Roy Visited Ujjain Mahakal Participated in Bhasma Aarti Photos News in Hindi

मौनी रॉय ने उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में सुबह की भस्म आरती में हिस्सा लिया. लाल साड़ी में मौनी का सादगी भरा अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आया.इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. यह पूजा महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने कराई. पूजा के बाद मौनी रॉय और उनके परिवार को बाबा महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भी भेंट किया गया मंदिर परिसर में मौनी ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और बाबा महाकाल से आशीर्वाद मांगा.मौनी ने भस्म आरती के दौरान अपनी भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन किया. भस्म आरती, जो कि महाकालेश्वर मंदिर की सबसे खास पूजा है, का अनुभव करना हर भक्त के लिए एक अद्भुत और आध्यात्मिक अनुभव होता है. मौनी ने भी इस अद्वितीय पूजा का हिस्सा बनकर अपनी खुशी जाहिर की.

फैंस के साथ साझा की भावनाएं

Tv Acress Mouni Roy Visited Ujjain Mahakal Participated In Bhasma Aarti  Photos News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Mouni Roy:'नागिन' ने  किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती

मौनी रॉय ने अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं. उन्होंने महाकाल मंदिर की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "बाबा महाकाल के दर्शन का अनुभव अविस्मरणीय है. यहां की भस्म आरती और माहौल ने मुझे गहराई तक छू लिया. यह मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक है."

फैंस का रिएक्शन

Tv Acress Mouni Roy Visited Ujjain Mahakal Participated In Bhasma Aarti  Photos News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Mouni Roy:'नागिन' ने  किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती

मौनी रॉय की इन तस्वीरों और वीडियो पर उनके फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया. कई लोगों ने उनकी भक्ति की तारीफ की और उनकी सादगी को सराहा. एक फैन ने लिखा, "आपकी श्रद्धा और भक्ति देखकर दिल खुश हो गया.बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे."

मौनी रॉय का करियर

11 साल पहले अपने पहले शो में कुछ ऐसी दिखती थीं मौनी रॉय, देखिए पुरानी  तस्वीरें | Jansatta

मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान शो 'नागिन' से मिली, जहां उनके किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. इसके बाद मौनी ने फिल्मों में भी कदम रखा और 'गोल्ड,' 'ब्रह्मास्त्र' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

आध्यात्मिकता और सेलिब्रिटी जीवन

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं 'नागिन', ऐसा क्या भाया कि बोली-जीवन धन्य  हो गया, बार-बार आऊंगी - दैनिक जागरण

मौनी रॉय का महाकाल मंदिर में जाना इस बात को दर्शाता है कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद सेलिब्रिटीज भी आध्यात्मिकता और भक्ति में विश्वास करते हैं. उनकी यह यात्रा उनके फैंस के लिए प्रेरणा बन गई है

Read More

'शिव शक्ति' फेम Yogesh Mahajan की मौत, फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो बेसुध मिले एक्‍टर, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

सलमान ने आमिर से उनकी नई गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा तो जुनैद खान ने कहा, 'दो एक्स पत्नियों की..'

बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा ने जीत के बाद दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को किया याद 'कल मेरे बहुत...'

शूट किए बिना क्यों बिग बॉस 18 के फिनाले से चले गए अक्षय कुमार, सलमान खान ने किया खुलासा

Advertisment
Latest Stories