/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/onscreen-rani-lakshmibai-actresses-1f9acf2d.jpg)
"मैं अपनी झाँसी नहीं दूँगी!" - यह केवल एक वाक्य नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वह चिंगारी थी, जिसे भड़काया था उस महान वीरांगना ने, जिनका नाम है रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmi Bai).
19 नवंबर 1828 को काशी (वाराणसी) में जन्मी मणिकर्णिका ने झाँसी की रानी बनकर इतिहास रचा. जब अंग्रेजों ने ‘डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स’ के तहत झाँसी को हड़पने की कोशिश की, तब उन्होंने न सिर्फ इसका डटकर विरोध किया बल्कि 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ नेतृत्व भी किया.
आज, 18 जून को उनके बलिदान दिवस (1858) पर पूरा भारत उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है. इस खास मौके पर हम आपको बता रहे हैं रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित कुछ प्रमुख फिल्मों और टीवी सीरीज़ के बारे में, जिन्होंने उनके अद्वितीय साहस और बलिदान को परदे पर जीवंत किया है.
झाँसी की रानी (1953) – सोहराब मोदी द्वारा निर्देशित
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Jhansi ki rani-71b12f23.jpg)
इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन अभिनेता-निर्माता सोहराब मोदी ने किया था. फिल्म भारत की पहली टेक्नीकलर मूवी मानी जाती है. इसमें रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका उनकी पत्नी महताब (Mehtab) ने निभाई थी जबकि खुद मोदी ने राजगुरु (रानी के राजकीय सलाहकार) का किरदार निभाया. बाद में इस फिल्म को अंग्रेज़ी में The Tiger and the Flame (1956) के रूप में रिलीज़ किया गया.
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Manikarnika The Queen of Jhansi-b106faff.jpg)
कंगना रनौत अभिनीत और निर्देशित इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन को बड़े पैमाने पर परदे पर दिखाया गया. इस फिल्म की कहानी ‘बाहुबली’ फेम लेखक के. वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई यह फिल्म दुनिया के 50 से अधिक देशों में प्रदर्शित हुई और अंतरराष्ट्रीय मंच पर खूब सराही गई.
सई रा नरसिम्हा रेड्डी (2019)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Sye Raa Narasimha Reddy-11576f3f.jpg)
तेलुगु फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित थी. इसमें अनुष्का शेट्टी (Sweety Shetty) ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई थी. फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम में भी डब किया गया था. यह फिल्म भारतीय इतिहास के अनकहे योद्धाओं को श्रद्धांजलि थी.
द वॉरियर क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/The Warrior Queen of Jhansi-5ecc8ab2.jpg)
यह ब्रिटिश-भारतीय फिल्म 1857 के विद्रोह को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से दिखाती है. इसे देविका भिसे (Devika Bhise) ने लिखा और उन्हीं ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका भी निभाई. फिल्म को हॉलीवुड शैली में प्रस्तुत किया गया, ताकि दुनिया भारत की इस वीरांगना के साहस को जान सके.
एक वीर स्त्री की कहानी- झांसी की रानी – Zee TV (2009–2011)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Ek Veer Stree Ki Kahaani Jhansi Ki Rani Zee TV-bf5914f1.webp)
इस ऐतिहासिक टीवी धारावाहिक ने रानी लक्ष्मीबाई की जीवनगाथा को भारतीय घर-घर तक पहुँचाया. बाल रानी का किरदार उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) ने निभाया, जबकि युवावस्था की भूमिका में कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) नजर आईं. यह शो बच्चों और युवाओं को झांसी की रानी से जोड़ने वाला मील का पत्थर साबित हुआ.
खूब लड़ी मर्दानी -झांसी की रानी – Colors TV (2019)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Khoob Ladi Mardani Jhansi Ki Rani Colors TV-24f5bddf.jpg)
‘खूब लड़ी मर्दानी -झांसी की रानी’ में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका अनुष्का सेन (Anushka Sen) ने निभाई. यह शो नई पीढ़ी को लक्ष्मीबाई के साहस, रणनीति और बलिदान की कहानी से रूबरू कराने का एक प्रयास था.
इन सभी फिल्मों और टीवी शो के माध्यम से हम महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की वीरता को जान सकते हैं. उनकी वीरता और साहस को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रानी लक्ष्मीबाई सिर्फ झाँसी की रानी नहीं थीं. वे उस आज़ादी की मशाल थीं, जिसकी लौ आज भी हर भारतवासी के दिल में जलती है.
मायापुरी ग्रुप की ओर से राष्ट्र की इस महान वीरांगना को कोटि- कोटि नमन!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)