Advertisment

बिग बॉस 18 में गधे की एंट्री पर PETA ने भेजा कानूनी नोटिस

टेलीविज़न:छोटे पर्दे का रियलिटी शो बिग बॉस 18 6 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस बार सलमान खान के रियलिटी शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है

New Update
PETA sent legal notice over entry of donkey in Bigg Boss 18
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टेलीविज़न:छोटे पर्दे का रियलिटी शो बिग बॉस 18 6 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस बार सलमान खान के रियलिटी शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है।दिलचस्प बात ये है कि इस बार बिग बॉस के घर का हिस्सा एक गधा भी बना है लेकिन अब खबर आ रही है कि इस गधे की वजह से बिग बॉस के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

PETA ने भेजा नोटिस 

Hero Image

बिग बॉस 18 में हाल ही में एक विवाद सामने आया, जब शो में गधे को "गधराज" के रूप में पेश किया गया, इसके चलते PETA (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) ने शो के निर्माताओं और सलमान खान को कानूनी नोटिस भेजा है PETA ने गधे का शो में उपयोग किए जाने पर आपत्ति जताई और उसे अभयारण्य में भेजने की मांग की है संगठन का कहना है कि जानवरों का मनोरंजन के लिए इस तरह इस्तेमाल करना अनुचित है, और इससे उनके अधिकारों का हनन होता है

जाता है गलत सन्देश 

PETA ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए शो के निर्माताओं से गधे को रिहा करने की अपील की है उन्होंने कहा कि पशुओं के प्रति दया और सम्मान दिखाना जरूरी है, और इस प्रकार के शो में उनके उपयोग से गलत संदेश जाता है इसके साथ ही PETA ने दावा किया कि इससे दर्शकों के बीच जानवरों के प्रति संवेदनहीनता बढ़ती है शो के दर्शकों और प्रशंसकों के बीच इस विवाद ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है कुछ लोगों का मानना है कि जानवरों का उपयोग शो के मनोरंजन के लिए करना सही नहीं है, जबकि अन्य लोग इसे शो का एक सामान्य हिस्सा मान रहे हैं सलमान खान और शो के निर्माताओं की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस मामले ने अब एक संवेदनशील मुद्दा बना दिया है, जिसमें मनोरंजन और पशु अधिकारों के बीच संतुलन की चर्चा हो रही है PETA के इस कदम से यह साफ है कि जानवरों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्व्यवहार या अनुचित बर्ताव को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शो के निर्माता और सलमान खान इस कानूनी नोटिस का क्या जवाब देंगे, यह देखना बाकी है

शो के बारे में 

Bigg Boss 18: Salman Khan set to earn Rs 250 crore for reality show,  solidifying his spot as one of India's highest-paid TV hosts -  Entertainment News | The Financial Express

बिग बॉस 18 भारतीय टेलीविजन का एक रियलिटी शो है, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है इस शो की मेजबानी अभिनेता सलमान खान करते हैं शो के फॉर्मेट में कई कंटेस्टेंट्स एक घर में बंद रहते हैं, जहाँ उन्हें बिना बाहरी दुनिया से संपर्क के रहना होता है हर हफ्ते टास्क और चुनौतियों के आधार पर एक प्रतियोगी को बाहर निकाला जाता है इस सीजन में नए टास्क, ड्रामा और विवादों ने शो को और दिलचस्प बना दिया है, जिससे यह दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है

Read More

क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस

रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन

अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म

Advertisment
Latest Stories