/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/tripti-dimri-photos-2025-07-12-21-49-12.png)
फोटोज़: बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा तृप्ति डिमरी इन दिनों न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह एकदम क्लासी और रॉयल लुक में नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की हैं, जिनमें उन्होंने ऑल व्हाइट आउटफिट कैरी किया है.
लॉन्ग व्हाइट जैकेट और मैचिंग पलाज़ो स्टाइल फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी है
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/tripti-dimri-photo-1111-2025-07-12-21-41-22.jpg)
तृप्ति ने इस लुक में एक लॉन्ग व्हाइट जैकेट और मैचिंग पलाज़ो स्टाइल फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी है. उनका ये आउटफिट ना सिर्फ मिनिमलिस्टिक है, बल्कि बहुत ही एलिगेंट भी लग रहा है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/tripti-dimri-photo-11116-2025-07-12-21-41-22.jpg)
व्हाइट कलर की सादगी और उनका आत्मविश्वास भरा पोज़ दोनों मिलकर इस लुक को एक रॉयल टच दे रहे हैं. उनका हेयरस्टाइल भी इस लुक के साथ परफेक्ट जा रहा है—हल्के वेवी बाल, खुले और नेचुरल टोन में स्टाइल किए गए हैं, जो चेहरे को फ्रेशनेस दे रहे हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/tripti-dimri-photo-11113-2025-07-12-21-41-22.jpg)
इन तस्वीरों में तृप्ति कभी दीवार के सहारे खड़ी नजर आ रही हैं तो कभी कैमरे को सीधे देखकर ग्रेसफुल एक्सप्रेशन दे रही हैं. कैमरा के सामने उनका आत्मविश्वास और सहजता दोनों ही लाजवाब हैं. यह लुक एक तरह से यह भी दर्शाता है कि तृप्ति अब फैशन की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बना रही हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/tripti-dimri-photo-11115-2025-07-12-21-41-22.jpg)
बता दें कि तृप्ति डिमरी को हाल ही में करण जौहर की फिल्म "धड़क 2" में देखा गया, जिसका ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है. इस फिल्म में उनका किरदार इमोशन, गहराई और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेजेंस से भरा हुआ है. उनके फैन्स पहले से ही उनकी एक्टिंग की तारीफ करते रहे हैं, लेकिन अब उनका स्टाइल और फैशन सेंस भी उन्हें फैशनिस्टा की कैटेगरी में शामिल कर रहा है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/tripti-dimri-photo-11112-2025-07-12-21-41-22.jpg)
सोशल मीडिया पर तृप्ति की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. लोग उन्हें "क्लासी क्वीन", "एलीगेंस की मूरत", और "बॉलीवुड की अगली फैशन आइकन" तक कह रहे हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/tripti-dimri-photo-11117-2025-07-12-21-41-22.jpg)
इस नए लुक से यह साफ हो गया है कि तृप्ति डिमरी सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी हैं. चाहे वह सिल्वर स्क्रीन पर हो या रेड कार्पेट पर, तृप्ति हर जगह अपनी मौजूदगी का जादू बिखेरना बखूबी जानती हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/tripti-dimri-photo-11114-2025-07-12-21-41-22.jpg)
tripti dimri | tripti dimri photos | Tripti Dimri news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)