/mayapuri/media/post_banners/91007a822ba861a63caa7598fc849dfe149fafaf513107d7e37e3fa633eeeecf.jpg)
लॉकडाउन में लोगों को समझाने के लिए पुलिस कर रही है फिल्मों और सीरियल्स पर बनाए गए मीम्स का इस्तेमाल , तस्वीरें आप भी देखें यहाँ...
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन पार्ट-टू का ऐलान किया था। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। ऐसी संकट की घड़ी में देश की पुलिस भी आम लोगों को घर पर ही सुरक्षित रहने के निर्देश दे रही है। घर पर रहने के संदेश के लिए पुलिस भी सोशल मीडिया पर अलग अलग फिल्मों और शोज के सीन्स का इस्तेमाल कर रही है। कुछ दिनों पहले गुजरात पुलिस का मसकली गाने को लेकर मीम्स भी काफी वायरल हुआ था। वहीं नेटफ्लिक्स का मनी हाइस्ट तो इन मीम्स में भी काफी चर्चा बटोर रहा है। ऐसे में एक नजर पुलिस के कुछ क्रिएटिव पोस्ट्स पर...
मुंबई पुलिस
/mayapuri/media/post_attachments/6635fb9c7d4874b6ff475830e286a6666972c612f249ff5d94cb3501ad051a73.png)
/mayapuri/media/post_attachments/e4f3b569ed6d05f2dafc2a26aed73450a8184dbe4e5e0e1a97340b9022c5eb3e.png)
पुणे पुलिस
/mayapuri/media/post_attachments/7c66f5dc6fc6a9f65babcf29e3283cd1238a6b44f8009f5fc9b06cc16cb7ca11.png)
/mayapuri/media/post_attachments/91e13daa621e6ea640fd70fb8b54deb6db2ddb85db19d9d77ae0fea0de1e2e22.png)
सोशल मीडिया पर इन पोस्ट्स को देखकर लोग पुलिस की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं।
नागपुर पुलिस
/mayapuri/media/post_attachments/9dea68054cd497f773c873fdca7a91e12c8101173b1a4ff113ee1389366aef0e.png)
उत्तराखंड पुलिस
/mayapuri/media/post_attachments/034187228c4bbfd00ff20ad461e8af44677d58e3534f45fe5f3bf6ed6bf46813.png)
Source - Twitter
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में हर दिन हजारों लोगों की सांसें छीन रहा है। चीन से निकलकर करीब 200 देशों में फैल चुके इस वायरस ने अब तक 22 लाख लोगों के शरीर में प्रवेश किया है तो 1.50 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है। दवा और वैक्सीन की खोज होने तक यह वायरस और कितने लोगों की जान ले लेगा, यह कल्पना बहुत भयानक है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के अधिकतर देशों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है और लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन कर रहे हैं।
भारत में 480 लोगों की मौत
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 14378 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 480 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 1992 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
और पढ़ेंः सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सभी 25000 मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरूरतों का उठाएंगे खर्च
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/41f342bdcd5dc343ee63a900416204d5afcf852d5959aeb9c51bb2e0ac91947d.png)
/mayapuri/media/post_attachments/88c64749f299f4c7a0d05556ae3e839211cfc878ea37a22b20fb885398379db9.png)
/mayapuri/media/post_attachments/b20a153c7173fcadb922f218cd367c7a1197d050a4b86ce59c20d12bd30e09b2.png)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)