/mayapuri/media/media_files/2025/10/07/abhishek-bajaj-and-ashnoor-kaur-2025-10-07-11-34-43.jpg)
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के घर में जहां आमतौर पर ड्रामा, बहस और झगड़ों का माहौल बना रहता है, वहीं इस बार एक शांत और भावुक पल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि अभिषेक ने अशनूर को प्रपोज किया है. इस रोमांटिक मोमेंट ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है और फैंस अब दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे हैं.
अंधेरे में आपस में बात करते दिखे अभिषेक और अशनूर (Abhishek Bajaj opens up to Ashnoor Kaur in a late-night conversation)
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें अभिषेक बजाज और अशनूर आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें दोनों रात के समय एकांत में बातचीत करने के लिए बाहर आए. अशनूर ने उससे कई बार धीरे से पूछा कि उसे क्या परेशान कर रहा है, और कहा, "अभिषेक, तुम परेशान लग रहे हो, क्या हुआ?"
अभिषेक ने अशनूर कौर से कही अपने दिल की बात
इसके बाद अभिषेक ने अशनूर को कहा, "कुछ नहीं, ये तुम्हारे बारे में नहीं है." लेकिन उन्होंने धीरे से कहा, "कहीं न कहीं, ये तुम्हारे बारे में है... लेकिन मैं झूठ नहीं बोलना चाहता और मैं सच नहीं बता सकता". थोड़ी देर रुकने के बाद अभिषेक अशनूर के कान में फुसफुसाए, "मुझे अकेलापन महसूस हो रहा था". इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी.फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे "घर का सबसे सच्चा बंधन" और "किसी सच्ची चीज की शुरुआत" कहा.
अशनूर कौर के माता-पिता ने दी प्रतिक्रिया (Ashnoor Kaur's parents talk about her dating buzz with Abhishek Bajaj)
वहीं अशनूर के माता-पिता (Ashnoor Kaur parents) ने अभिषेक बजाज के पूर्व रिश्ते और अपनी बेटी के साथ उनके रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. अशनूर के माता-पिता ने कहा, "अभिषेक और उनकी पूर्व पत्नी के जीवन में क्या हुआ वो हमें नहीं पता है. अशनूर का जन्म दिल्ली में हुआ था, और अभिषेक दिल्ली से हैं. जो अतीत है उनका अतीत है उन्हें हमारी कोई लेना देना नई है. नहीं ऐसा नहीं दिख रहा. हमें माता-पिता के रूप में दिख रहा है वे बहुत अच्छे दोस्त हैं. असली दोस्त हैं और वास्तव में वो डोनो ने ही पूरा किया सच्चे दोस्त हैं”.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर कौन हैं? (Who are Abhishek Bajaj and Ashnoor Kaur?)
उत्तर: अभिषेक बजाज एक प्रसिद्ध टीवी और फिल्म अभिनेता हैं, जिन्होंने Student of the Year 2 और Your Honor जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है. अशनूर कौर एक जानी-मानी टीवी अभिनेत्री हैं, जो Patiala Babes और Yeh Rishta Kya Kehlata Hai जैसी लोकप्रिय सीरीज में नजर आ चुकी हैं.
प्रश्न 2: दोनों की मुलाकात कहाँ हुई? (Where did they meet?)
उत्तर: अभिषेक और अशनूर की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस 19 के सेट पर हुई, जहाँ दोनों बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं.
प्रश्न 3: हाल ही में क्या हुआ जिसकी चर्चा हो रही है? (What happened between them recently?)
उत्तर: बिग बॉस 19 में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अभिषेक बजाज ने अशनूर कौर के सामने अपने दिल की बात रखी. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उन्होंने अशनूर को प्रपोज किया है.
प्रश्न 4: क्या अशनूर कौर ने प्रपोजल स्वीकार किया? (Did Ashnoor accept the proposal?)
उत्तर: अभी तक अशनूर की ओर से किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया की पुष्टि नहीं हुई है. शो में वह मुस्कुराती नजर आईं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
प्रश्न 5: फैंस का रिएक्शन कैसा है? (How are fans reacting?)
उत्तर: फैंस ने इस पल को बहुत पसंद किया है. सोशल मीडिया पर #AbhishekAshnoor ट्रेंड कर रहा है और कई यूजर्स ने दोनों की जोड़ी को “क्यूटेस्ट कपल” बताया.
Tags : Ashnoor Kaur | Ashnoor Kaur in bigg boss | Abhishek Bajaj | abhishek bajaj ex wife | Abhishek Bajaj interview | 'Bigg Boss 19
Read More
Vijay Devarakonda Accident: विजय देवरकोंडा की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्टर के बताया हाल
Nafisa Ali: स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही नफीसा अली, कीमो से झड़ने लगे बाल
Tanmay Bhat: 665 करोड़ नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बने तन्मय भट्ट
Elvish Yadav: Salman Khan ने सांप जहर केस पर एल्विश यादव को किया ट्रोल