Advertisment

Amaal Mallik: फैमिली वीक में अमाल मलिक–अरमान मलिक का इमोशनल रीयूनियन

रियलिटी शोज़: ‘बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है, और हर गुजरते एपिसोड के साथ घर का माहौल और भी भावुक होता जा रहा है. इस हफ्ते शुरू हुए..

New Update
Amaal Mallik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 रियलिटी शोज़: ‘बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है, और हर गुजरते एपिसोड के साथ घर का माहौल और भी भावुक होता जा रहा है. इस हफ्ते शुरू हुए फैमिली वीक ने दर्शकों को ढेर सारी भावनाएं, प्यार और रिश्तों का जुड़ाव दिखाया है. इसी बीच शो के सबसे दिल छू लेने वाले पलों में से एक सामने आया — जब सिंगर अरमान मलिक अपने भाई अमाल मलिक से मिलने बिग बॉस हाउस में पहुँचे.

Advertisment

Read More: कास्टिंग काउच पर खुलकर बोलीं मान्या आनंद—धनुष के मैनेजर पर लगाए चौंकाने वाले आरोप

प्रोमो में दिखा बॉलीवुड-स्टाइल इमोशनल सीक्वेंस

 मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो में अरमान मलिक की एंट्री को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है.जैसे ही अरमान बिग बॉस हाउस में कदम रखते हैं, वे अपना मशहूर गाना ‘कौन तुझे यूँ प्यार करेगा’ गुनगुनाते हैं. गाना सुनते ही अमाल की आँखों में आंसू भर आते हैं.अगले ही पल, अरमान अपने बड़े भाई को कसकर गले लगा लेते हैं.अमाल फ्रीज मोड में खड़े रोते रह जाते हैं…और जैसे ही बिग बॉस कहते हैं —“अमाल, आप रिलीज़ हैं,”अमाल टूट जाते हैं और दोनों भाई एक-दूसरे से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगते हैं.फैंस इस मोमेंट को "BB19 का सबसे ह्यूमन और प्यारा पल" बता रहे हैं.

Read More:  घर से निकलते ही Abhishek Bajaj ने अशनूर के पिता को किया था कॉल?

सोशल मीडिया पर भाईचारे की सराहना

bigg boss 19 armaan malik amaal mallik

इस इमोशनल रीयूनियन ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है.ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोग इसे “मोस्ट प्योर मोमेंट”, “ब्रदर गोल्स”, और “रियल इमोशन्स ऑफ BB19” कहकर शेयर कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा—“ऐसे पलों की वजह से ही फैमिली वीक इतना खास होता है.”दूसरे ने कमेंट किया—“BB टीम से रिक्वेस्ट है—इस सीन का एक सेकंड भी एडिट मत करना.”

बाहर से लगातार सपोर्ट कर रहे थे अरमान

 Amaal and Armaan Mallik

अमाल की बिग बॉस जर्नी भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव से भरी रही है.अरमान मलिक शो के बाहर से लगातार उनका मनोबल बढ़ाते रहे.कई मौकों पर अरमान ने अमाल के खिलाफ हो रही अनचाही आलोचनाओं पर दुख जताया था.उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट में लिखा था—“लोग अमाल को गलत समझते हैं. वो दिल से बहुत सच्चा और इमोशनल इंसान है. उसके लिए हर वोट मायने रखता है.”फिनाले करीब आते ही अरमान ने पब्लिक से अमाल को वोट करने की अपील भी की थी.

Read More: श्री सत्य साईं बाबा जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुईं ऐश्वर्या राय?

FAQ

1. बिग बॉस 19 में अमाल मलिक से मिलने कौन आया?

उनसे मिलने उनके छोटे भाई और सिंगर अरमान मलिक घर में आए.

2. अमाल मलिक भाई को देखकर भावुक क्यों हो गए?

फैमिली वीक में अचानक अरमान को देखकर अमाल अपने इमोशन्स कंट्रोल नहीं कर पाए और रो पड़े.

3. अरमान मलिक कैसे एंट्री करते हैं?

अरमान घर में आते ही अपना मशहूर गाना ‘कौन तुझे यूँ प्यार करेगा’ गुनगुनाते हुए अंदर प्रवेश करते हैं.

4. क्या दोनों भाई ऑन-स्क्रीन रोए?

हाँ, जैसे ही बिग बॉस ने “अमाल रिलीज़” कहा, दोनों भाई एक-दूसरे से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़े.

5. फैन्स ने इस मोमेंट पर कैसी प्रतिक्रिया दी?

फैंस ने इसे “सबसे प्यारा ब्रदर मोमेंट”, “दिल छू लेने वाला सीन” और “फैमिली वीक का हाइलाइट” बताया.

Read More:  तारा सुतारिया—ओपेरा सिंगर से बॉलीवुड की ग्लैम डीवा तक का सफर

Amaal Mallik | Amaal Mallik brother | armaan mallik | Bigg Boss19 | Salman Khan

Advertisment
Latest Stories